ब्रिटेन पर सबसे बड़ा संकट, क्या है पुतिन का प्लान अंडर वॉटर!
यूरोपीय देशों से रूस का टकराव बढ़ रहा है। नए साल में प्लान रूस ने बना लिया है जिससे यूरोपीय देशों में हड़कंप मच गया है। खासतौर से ब्रिटेन की नींद उड़ी हुई है क्योंकि रूस अंडर वाटर अटैक कर सकता है। रूस का पूरा प्लान आपको इस रिपोर्ट से समझाते हैं। यूक्रेन ने रूसी क्रिसमस पर हमले करके अपने विध्वंसकारी इरादे जता दिए हैं। यूक्रेन अब हार नहीं मानेगा ना ही 1 इंच भी जमीन रूस को देगा क्योंकि नेटो देशों ने हथियारों का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है। साथ ही सैनिक यूक्रेन भेजे जा रहे हैं। ब्रिटेन ने युद्ध का ब्लूप्रिंट तैयार किया है जिससे रूस को युद्ध में उलझाया जा सके। यूक्रेन में विदेशी सैनिकों की तैनाती की जा रही है। रूसी बॉर्डर पर भी सैनिक लगाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप कर रहे थे मनमानी, इधर रूस ने यूक्रेन पर दाग दी ओरेशनिक मिसाइल, कीव से लवीव तक मची तबाही
रूस अब हाइब्रिड वॉर की तैयारी में है। इसके लिए दो स्तर पर प्लान बनाया गया है।में ड्रोन वॉल बनाई जा रही है। जिससे रूस की ड्रोन घुसपैठ को रोका जा सके। इसके लिए ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी मिलकर प्लान बना रहे हैं। रूस को अंदाजा हो चुका है कि सिर्फ यूक्रेन ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप से टकराव बढ़ रहा है। एक तरफ समंदर में इंटरनेट केबल काटेगा। इसके अलावा पावर सप्लाई केबल भी काटी जाएगी। साथ ही गैस पाइपलाइन को भी ध्वस्त किया जाएगा जिससे यूरोपीय देशों में अंधकार हो जाए। साथ ही वो इंटरनेट के इस्तेमाल से रूस के हमले को ना रोक पाए। यानी रूस सुरक्षा चक्र खत्म कर देगा।
इसे भी पढ़ें: Russia का यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमला, कीव में तीन लोगों की मौत
नाटो देश देश यूक्रेन से हटकर अपनी सुरक्षा पर फोकस करें। ऐसे वक्त में रूस आखिरी वार करके यूक्रेन को तबाह कर दे। यूक्रेन ने भी इस खतरे को लेकर नेटो देशों से गुहार लगाई है। जेलस्की ने कहा है रूस के हमले बढ़ते जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है हमारे यूरोप के साथी इसके लिए कुछ ठोस कदम उठाएंगे। पूरी ताकत से रूस को रोकना होगा। जेलस्की को अंदाजा हो चुका है अगर यूरोपीय देशों ने अमेरिका की तरह हाथ पीछे खींच लिए तो हफ्ते भर में यूक्रेन घुटनों पर आ जाएगा।
खामनेई-सेना बंधक, इंटरनेट बंद, ईरान में अचानक ये क्या हो गया?
ईरान में आक्रोश की चिंगारी उस मुकाम तक पहुंच गई है जहां से वापसी का रास्ता नजर नहीं आ रहा है। तस्वीरें देखिए। भयावह तस्वीरें ईरान से निकल कर सामने आ रही हैं। मुल्ला देश छोड़ो मुल्ला को यहां से भगाओ। खामने के खिलाफ लगातार नारेबाजी की जा रही है। इसके साथ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक तरफ सेना के मुख्यालयों पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा जमा लिया है तो दूसरी तरफ पूरे ईरान में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है और जो एयरबेस हैं उन्हें बंद इंटरनेट और दूरसंचार ठप कर दिया गया है। यहां तक कि चारों तरफ आगजनी और बवाल की तस्वीरें निकल कर सामने आ रही है और खामनेई बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Iran Protests | शहजादे रजा पहलवी की अपील पर दहला ईरान! सड़कों पर उतरे हजारों लोग, प्रदर्शनों के बीच इंटरनेट और फोन सेवाएं ठप
आपको बता दें, कई जगह से तो ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई हैं, जहां सेना के जवानों ने इन प्रदर्शनकारियों का साथ देना शुरू कर दिया है। यानी कि अब सेना खुद ईरान की सेना खामने को घेरते हुए नजर आ रही है और चारों तरफ से खामने घेर चुके हैं। खबर यह भी है कि खामने किसी भी वक्त देश छोड़कर भाग सकते हैं और उन्हें रूस शरण दे रहा है। इस वक्त जो हालात ईरान के नजर आ रहे हैं। इस्लामिक शासन खत्म होता नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद ट्रंप का ईरान प्लान एक्टिव, 24 घंटे में होने वाली है कार्रवाई? खामनेई तो बुरा फंस गए!
ईरान के निर्वासित युवराज के आह्वान पर तेहरान और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार रात को देश में इंटरनेट और टेलीफोन लाइन काट दी गईं। इंटरनेट कंपनी ‘क्लाउडफ्लेयर’ और एक अन्य कंपनी ‘नेटब्लॉक्स’ ने इंटरनेट संपर्क टूटने की बात कही और दोनों ने इसके लिए ईरान सरकार के हस्तक्षेप का दावा किया। दुबई से ईरान में लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन फोन कॉल नहीं लगी। आर्थिक संकट के कारण ईरान में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल गए हैं।
इसे भी पढ़ें: वैश्विक उथल पुथल के बीच मोदी की कूटनीति मचा रही धमाल, PM ने Netanyahu से की बात, German Chancellor आ रहे भारत, जयशंकर पहुँचे Luxembourg
पूरे देश में फैला प्रदर्शन
देशभर में कम से कम 37 विरोध प्रदर्शन हुए। इनमें शिराज भी शामिल है, जहां के ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में एक दंगा-रोधी ट्रक को प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करते हुए देखा गया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने बोजनौर्द में एक बड़े प्रदर्शन के साथ-साथ करमान और करमानशाह में हुए प्रदर्शनों के बारे में जानकारी दी। समाचार एजेंसी ‘मिज़ान’ ने बताया कि तेहरान के बाहरी इलाके में स्थित एक कस्बे में एक पुलिस कर्नल को चाकू से हमले कर जख्मी कर दिया गया जबकि अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘फ़ार्स’ ने कहा कि चहारमहल और बख्तियारी प्रांत के लोरदेगान शहर में हुई गोलीबारी में बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के दो सदस्यों को मार डाला और 30 अन्य को घायल कर दिया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
















