बांग्लादेश ने फिर भारत से मैच शिफ्ट करने को कहा:5 दिन में ICC को दूसरी चिट्ठी लिखी; मुस्तफिजुर को IPL से हटाने पर विवाद
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को 5 दिन में दूसरा पत्र भेजकर टी-20 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराने की मांग की है। बोर्ड ने इसके पीछे सुरक्षा संबंधी चिंताओं को कारण बताया है। इससे पहले 4 जनवरी को पहली बार ICC से वर्ल्ड कप मैच के वेन्यू बदलने की अपील की गई थी। टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होना है। बांग्लादेश को ग्रुप लीग में कुल चार मैच खेलने हैं, जिनमें से तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में तय हैं। लेकिन बांग्लादेश टीम ने अब तक भारत जाने से इनकार कर दिया है, जिससे टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही उनकी भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं। बांग्लादेश सरकार की सख्त भूमिका रिपोर्ट्स के मुताबिक,यह ताजा पत्र खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ चर्चा के बाद भेजा गया है। नजरुल इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। एक सूत्र ने समाचार एजेंसी PTI को बताया,'ICC ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का पूरा ब्योरा मांगा था, जिसे BCB ने विस्तार से साझा किया है।' हालांकि, इन चिंताओं का सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है। क्या है पूरा विवाद? 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 6 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर बैन लगाया KKR से मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया। साथ ही भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी इनकार कर दिया और ICC को वेन्यू बदलने के लिए ई-मेल भेजा था। ICC ने मांगी स्पष्ट जानकारी ICC ने अब तक इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उसने BCB से यह स्पष्ट करने को कहा है कि सुरक्षा को लेकर असल चिंता क्या है। वहीं, BCB के अंदर भी मतभेद सामने आ रहे हैं। एक धड़ा आसिफ नजरुल के कठोर रुख का समर्थन कर रहा है। दूसरा धड़ा ICC और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ बातचीत जारी रखने के पक्ष में है। उनका मानना है कि अगर पुख्ता और बेहतर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, तो समस्या का समाधान हो सकता है। ग्रुप-सी में है बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है। आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में जानिए ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विमेंस प्रीमियर लीग आज से, जानिए पूरा शेड्यूल:2 दिन डबल हेडर, 6 मैच पुरुष टीम इंडिया के वनडे से क्लैश होंगे विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन आज से शुरू होगा। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच DY पाटील स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 28 दिन तक 2 वेन्यू पर 22 मैच खेले जाएंगे। इनमें 2 प्लेऑफ, जबकि 20 लीग मैच रहेंगे। पूरी खबर
उदयपुर में कृति सेनन की बहन की शादी,फंक्शन शुरू:रैफल्स होटल में 3 दिन होंगी रस्में; बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई स्टार आएंगे
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर की शादी के फंक्शन आज से उदयपुर में शुरू हो गए है। नूपुर और सिंगर स्टेबिन बेन लेकसिटी के रैफल्स होटल में 11 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। कृति सेनन, नूपुर और स्टेबिन बेन अपने-अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ बुधवार (7 जनवरी) शाम को ही रैफल्स होटल पहुंच गए थे। बता दें कि रैफल्स में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधु, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या समेत कई हाईप्रोफाइल शादियां हो चुकी है। शादी के फंक्शन आज से शुरू नूपुर और स्टेबिन बेन के शादी के फंक्शन रेफल्स होटल में आज से शुरू हो गए है। आज और कल मेहंदी, हल्दी और संगीत का प्रोग्राम है। इसके लिए होटल में अलग-अलग थीम पर सजावट होगी। 11 जनवरी को दोनों 7 फेरे लेंगे। शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार के आने की संभावना है। टीवी एक्टर हुसैन कुवाजेर्वाला भी गुरुवार को उदयपुर पहुंचे थे। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी कई स्टार के आने की संभावना है। होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। होटल स्टाफ को भी शादी के सभी फंक्शन की जानकारी सीक्रेट रखने को कहा है। कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर लाइमलाइट में शादी में शामिल होने कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर भी आए है। उन्हें बुधवार को कृति और उनके परिवार के साथ ही उदयपुर पहुंचे थे। कृति और कबीर को एक साथ उदयपुर एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा गया था। होटल राफेल में हो चुकी हाईप्रोफाइल शादियां होटल रैफल्स में कई हाईप्रोफाइल शादियां हो चुकी है। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधु, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की रहने वाली IAS परी बिश्नोई की शादी भी यहां हो चुकी है। ये खबर भी पढ़िए- बॉयफ्रेंड भी साथ दिखे; 9 जनवरी से शुरू होंगी रस्में, 11 जनवरी को फेरे लेंगी नूपुर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी बहन की शादी के लिए बुधवार को उदयपुर पहुंचीं। उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर भी साथ दिखे। (पढ़िए पूरी खबर)
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 





















