Responsive Scrollable Menu

दिल्ली-NCR में बदला मौसम! बेवक्त बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अचानक हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

ठंड की लहर के बीच शुक्रवार सुबह दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) के आस-पास के शहरों में अचानक बारिश हुई। यह अप्रत्याशित बारिश ऐसे समय हुई है जब मौसम विभाग ने पहले राजधानी और NCR शहरों में बारिश का अनुमान नहीं लगाया था, जो घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। दिल्ली-NCR में बारिश के बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज अगले दो घंटों में राजधानी और हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: Indus Water Treaty Dispute | सिंधु जल संधि पर फिर तकरार! पाकिस्तान बोला- भारत की विकास गतिविधियों को वैश्विक स्तर पर उठाएंगे

 

दिल्ली के मुख्य इलाकों में बारिश की उम्मीद

दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अपनी सुबह की अपडेट में कहा कि प्रीत विहार, ITO, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोधी रोड, RK पुरम और डिफेंस कॉलोनी सहित कई इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है। विभाग ने कहा कि मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, राजीव चौक, द्वारका, दिल्ली कैंट और IGI एयरपोर्ट जोन जैसे इलाकों में हल्की रुक-रुक कर बूंदाबांदी जारी रह सकती है।

NCR शहरों में भी बारिश

राजधानी के अलावा, IMD को नोएडा, इंदिरापुरम, छपरौला, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोहना, पलवल और तिजारा में भी बारिश की उम्मीद है। बहादुरगढ़, करनाल, पानीपत, गोहाना, रोहतक, रेवाड़ी, नंदगांव, खैरथल और कोटपुतली सहित अन्य NCR स्थानों पर भी अगले दो घंटों में बारिश हो सकती है क्योंकि मौसम प्रणाली इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
 

इसे भी पढ़ें: Iran Protests | शहजादे रजा पहलवी की अपील पर दहला ईरान! सड़कों पर उतरे हजारों लोग, प्रदर्शनों के बीच इंटरनेट और फोन सेवाएं ठप

 

आज का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शहर में न्यूनतम तापमान लगभग 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार - गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया। दिल्ली का AQI 276 मापा गया, जो खराब श्रेणी में आता है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है।

Continue reading on the app

बसों में आग की घटनाओं पर लगाम! अब केवल मान्यता प्राप्त कंपनियां ही बना सकेंगी स्लीपर बसें, केंद्र ने नियम सख्त किए

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को घोषणा की कि अब से स्लीपर कोच बसें सिर्फ़ ऑटोमोबाइल कंपनियाँ या केंद्र सरकार द्वारा खास तौर पर मान्यता प्राप्त सुविधाएँ ही बनाएंगी। इस फैसले का मकसद इन गाड़ियों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को रोकना है। सरकार ने यह भी घोषणा की है कि अभी चल रही स्लीपर कोच बसों में ज़रूरी सुरक्षा फीचर्स लगाए जाने चाहिए, जिनमें आग का पता लगाने वाले सिस्टम, इमरजेंसी लाइटिंग और ड्राइवर की नींद आने के इंडिकेटर शामिल हैं। इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मौजूदा यूनिट्स में इमरजेंसी एग्जिट और हथौड़े होने चाहिए।

केंद्र ने स्लीपर बस के नियम सख्त किए

केंद्र सरकार ने स्लीपर कोच बसों के लिए सुरक्षा नियमों को सख्त कर दिया है। पिछले छह महीनों में आग लगने की कई जानलेवा घटनाओं में 145 लोगों की जान चली गई थी। नए फ्रेमवर्क के तहत, लोकल और मैनुअल बॉडी बनाने वालों को अब स्लीपर बसें बनाने की इजाज़त नहीं होगी। सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी मौजूदा स्लीपर बसों में ज़रूरी सुरक्षा फीचर्स लगाए जाएं। इनमें फायर डिटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी लाइटिंग, ड्राइवर नींद अलर्ट सिस्टम (ADAS), इमरजेंसी एग्जिट और सेफ्टी हैमर शामिल हैं। गडकरी ने कहा कि हाल की आग लगने की घटनाओं की जांच में कई स्लीपर कोच में सुरक्षा में गंभीर कमियां पाई गईं। इनमें आग पकड़ने वाला इंटीरियर मटीरियल, बंद एग्जिट, इमरजेंसी खिड़कियों का न होना और बेसिक आग बुझाने के उपकरणों की कमी शामिल थी।
 

इसे भी पढ़ें: Indus Water Treaty Dispute | सिंधु जल संधि पर फिर तकरार! पाकिस्तान बोला- भारत की विकास गतिविधियों को वैश्विक स्तर पर उठाएंगे


स्लीपर बसों के लिए नए नियम

नए नियमों के अनुसार, सभी स्लीपर बसों को AIS-052 बस बॉडी कोड के साथ-साथ संशोधित बस बॉडी कोड का भी पालन करना होगा, जो 1 सितंबर, 2025 से लागू होगा। AIS-052 (ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड-052) बस बॉडी के लिए भारत का आधिकारिक सुरक्षा और डिज़ाइन कोड है। यह अनिवार्य निर्माण, सुरक्षा और संरचनात्मक मानकों को तय करता है जिनका हर बस बॉडी - चाहे वह फैक्ट्री में बनी हो या कोच में - को पालन करना होगा, इससे पहले कि बस को सड़कों पर रजिस्टर और चलाया जा सके। यह स्टैंडर्ड सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा केंद्रीय मोटर वाहन नियम (CMVR) के तहत जारी किया जाता है। सरकार ने कहा कि इन उपायों का मकसद भविष्य में होने वाली त्रासदियों को रोकना और लंबी दूरी की स्लीपर कोच सेवाओं में यात्रियों की सुरक्षा में काफी सुधार करना है।
 

इसे भी पढ़ें: Iran Protests | शहजादे रजा पहलवी की अपील पर दहला ईरान! सड़कों पर उतरे हजारों लोग, प्रदर्शनों के बीच इंटरनेट और फोन सेवाएं ठप


स्लीपर कोच बसों में आग लगने की दुर्घटनाएँ

पिछले छह महीनों में ही स्लीपर कोच बसें छह बड़ी आग दुर्घटनाओं में शामिल रही हैं। इन दुखद घटनाओं में 145 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद सरकार ने तुरंत रेगुलेटरी कार्रवाई की है। ये बसें हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय थीं, जहाँ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने बताया कि उन्होंने राजस्थान सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने उनसे उन राज्य अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है जिन्होंने मैनुअल बस बॉडी बनाने वालों को सेल्फ-सर्टिफिकेशन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी। 

हाल ही में लगी आग में शामिल बसों ने कई लगातार खतरों को उजागर किया है, जैसे कि ज्वलनशील अंदरूनी सामग्री और बंद या संकरे निकलने के रास्ते। जाँच में अक्सर इमरजेंसी खिड़कियाँ गायब या खराब पाई जाती हैं, आग से सुरक्षा के उपकरणों की पूरी कमी होती है, और स्टाफ आपात स्थितियों से निपटने के लिए ठीक से प्रशिक्षित नहीं होता है।

स्लीपर कोच बसों का स्टैंडर्ड

स्लीपर कोच बसों को AIS-052 बस बॉडी कोड का पालन करना होगा, जो एक अनिवार्य राष्ट्रीय मानक है जो संरचनात्मक, डिज़ाइन और सुरक्षा आवश्यकताओं को निर्दिष्ट करता है। यह कोड यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि भारत में बनी सभी बस बॉडी यात्रियों की उच्च स्तर की सुरक्षा को पूरा करें।

स्लीपर कोच बसों को इस मानक के तहत लाया गया ताकि पहले के एक असंगठित विनिर्माण क्षेत्र को विनियमित किया जा सके। निर्माण में एकरूपता लागू करके, सरकार का लक्ष्य ड्राइवरों और यात्रियों दोनों के लिए सुरक्षा में काफी सुधार करना है।

ये बसें अब संशोधित बस बॉडी कोड द्वारा शासित हैं, जिसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 सितंबर, 2025 को लागू किया था। यह अपडेटेड रेगुलेशन बेड़े के आधुनिकीकरण और सड़क पर भविष्य में होने वाली मौतों को रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Continue reading on the app

  Sports

नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर! 19 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

क्या आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और नौसेना में सेवा देना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर आया है। भारतीय नौसेना ने 12वीं पास छात्रों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती 10+2 बीटेक कैंडिडेट एंट्री स्कीम के तहत एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में स्थायी कमीशन के लिए की जा … Sun, 11 Jan 2026 12:18:00 GMT

  Videos
See all

KGMU Conversion News: KGMU धर्मांतरण मामले में सूत्रों से बड़ा खुलासा | Rameez Naik | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T08:07:11+00:00

Amit Shah LIVE: अमित शाह की Kerala में स्थानीय निकायों के BJP के नए चुने गए प्रतिनिधियों के साथ बैठक #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T08:06:40+00:00

America Venezuela War LIVE: US-वेनेजुएला में जंग! दो हिस्सों में बंटी दुनिया! | Breaking | Explained #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T08:13:30+00:00

हाथ में त्रिशूल, माथे पर त्रिपुंड..आसमान में दिखा सोमनाथ का गौरव | PM Modi #gujrat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T08:15:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers