Responsive Scrollable Menu

Karnataka के कारोबारी को ठाणे के होटलों में बंधक बनाकर रखा, बंदूक दिखाकर दो करोड़ रुपये लूटे

कर्नाटक के एक व्यवसायी की फर्म में निवेश का वादा करके उन्हें महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुलाने और उन्हें कई होटलों में बंधक बनाकर बंदूक दिखाकर दो करोड़ रुपये से अधिक लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 15 से 18 दिसंबर, 2025 के बीच हुई थी और मामले के मुख्य आरोपी, ठाणे के मानपाड़ा निवासी अंकित बापू थोम्ब्रे (40) को छह जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

एसीपी (अपराध) मदन बल्लाल ने कहा कि गिरफ्तारी मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा इकाई- एक द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा, पीड़ित की पहचान शामंतकुमार शादक शारप्पा कार्दर (31) के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के शिमोगा के एक व्यवसायी हैं।

उन्हें 15 दिसंबर, 2025 को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को अंकित बताया। अंकित ने उनकी कंपनी में निवेश करने में रुचि व्यक्त की। एसीपी बल्लाल ने कहा, उसके प्रस्ताव पर भरोसा करते हुए, शिकायतकर्ता ने ठाणे जिले के काशीमीरा की यात्रा की। हालांकि, आरोपी उन्हें 15 से 18 दिसंबर के बीच तीन अलग-अलग होटलों में ले गया और वहां बंधक बनाकर रखा।

शिकायत के आधार पर, काशीमीरा पुलिस ने दो जनवरी को थोम्ब्रे और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें हत्या का प्रयास और गलत तरीके से बंधक बनाने के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम की धाराएं भी शामिल हैं।

Continue reading on the app

Indus Water Treaty Dispute | सिंधु जल संधि पर फिर तकरार! पाकिस्तान बोला- भारत की विकास गतिविधियों को वैश्विक स्तर पर उठाएंगे

पिछले साल पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को रोकने के फैसले के बाद एक रणनीतिक बदलाव करते हुए, सरकार ने जम्मू और कश्मीर में ऊपरी चिनाब बेसिन में बड़े हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स के विकास में तेज़ी लाई है। इस कदम का मकसद भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूत करना, नदी के पानी में अपने सही हिस्से का सही इस्तेमाल करना और उस चीज़ को ठीक करना है जिसे अधिकारी पाकिस्तान द्वारा भारत से निकलने वाले पानी से लंबे समय से मिल रहे असंतुलित फायदे के रूप में बताते हैं।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जम्मू और कश्मीर के दो दिन के दौरे के दौरान इस नई पहल पर ज़ोर दिया गया, जो 5 जनवरी को खत्म हुआ। इस दौरे के दौरान, मंत्री ने चिनाब और उसकी सहायक नदियों पर बने मुख्य हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स, जिनमें सलाल, सवालकोट और रतले शामिल हैं, का विस्तार से रिव्यू किया और चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (CVPP) द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति का जायजा लिया।

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) का कथित उल्लंघन करके पश्चिमी नदियों पर संचालित भारत की किसी भी विकास गतिविधि को उसके साथ राजनीतिक और राजनयिक स्तर पर उठाएगा। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने यहां साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में यह भी कहा कि आईडब्ल्यूटी एक बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय समझौता बना हुआ है और संधि को रोकने का कोई प्रावधान नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका अंतरराष्ट्रीय समुद्री नौवहन कानूनों का अनुपालन करे : Russia

पिछले साल 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के एक दिन बाद, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक कदम उठाए थे, जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को रोकना भी शामिल था। अंद्राबी ने कहा कि चिनाब, झेलम और नीलम नदी पर बनी कोई भी परियोजना आईडब्ल्यूटी के तहत जांच के दायरे में आती है और “हमारे सिंधु जल आयुक्त ने चिनाब नदी पर कुछ परियोजनाओं को लेकर पत्र लिखा है।”

इसे भी पढ़ें: Delhi High Court ने रिजर्व बैंक लोकपाल शिकायतों में मानवीय हस्तक्षेप अनिवार्य करने वाले आदेश पर रोक लगाई

उन्होंने कहा, “अगर झेलम और नीलम में कुछ विकास कार्य होते हैं, तो जाहिर है कि हम इसे भारत के साथ, सिंधु आयुक्त के स्तर पर उठाएंगे। हम इसे भारत के साथ राजनीतिक/राजनयिक स्तर पर और प्रासंगिक अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उठा सकते हैं।” अंद्राबी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस टिप्पणी को‘‘गैर-ज़िम्मेदाराना और गुमराह करने वाला’’ बताया कि पाकिस्तान दशकों से आतंकवाद को समर्थन देने के लिए प्रशिक्षण शिविर चला रहा है।

सिंधु जल संधि रोकी गई: रणनीतिक संदर्भ

भारत के सिंधु जल संधि को रोकने के फैसले से जम्मू और कश्मीर में हाइड्रोपावर डेवलपमेंट को नई गति मिली है। हालांकि भारत हमेशा से कहता रहा है कि उसके प्रोजेक्ट संधि के प्रावधानों का पूरी तरह से पालन करते हैं, लेकिन पॉलिसी बनाने वालों ने बार-बार बताया है कि यह संधि पश्चिमी नदियों - सिंधु, झेलम और चिनाब - के पानी का इस्तेमाल करने की भारत की क्षमता को काफी हद तक सीमित करती है, भले ही वे भारतीय क्षेत्र में ही क्यों न निकलती हों।

अधिकारियों का कहना है कि संधि के प्रभावी रूप से निलंबित होने के बाद, भारत अब रन-ऑफ-द-रिवर हाइड्रोपावर क्षमता को अधिकतम करने, क्षेत्रीय बिजली की उपलब्धता को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है कि जल संसाधनों का उपयोग इस तरह से किया जाए जो अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किए बिना राष्ट्रीय हित में हो।

स्थानीय लोगों से संपर्क और जमीनी मूल्यांकन

प्रोजेक्ट की समीक्षा के अलावा, खट्टर ने विभिन्न प्रोजेक्ट साइटों पर स्थानीय निवासियों, इंजीनियरों और मजदूरों के साथ भी बड़े पैमाने पर बातचीत की। उन्होंने भूमि अधिग्रहण, रोजगार, सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और स्थानीय विकास से संबंधित मुद्दों को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के साथ समन्वय में सामुदायिक चिंताओं को दूर किया जाएगा।

खट्टर ने मुश्किल भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों में, खासकर दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में काम जारी रखने के लिए इंजीनियरों, तकनीशियनों और मजदूरों की तारीफ की। उन्होंने प्रोजेक्ट में उनके योगदान को स्वीकार करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास और देश की लंबी अवधि की ऊर्जा रणनीति के लिए महत्वपूर्ण हैं। 

Continue reading on the app

  Sports

हाई कोर्ट की फटकार से पहले जागा इंदौर नगर निगम, सड़क पर किया गया अतिक्रमण खुद हटाया

इंदौर नगर निगम वर्षों से सड़क और ब्रिज के नीचे अवैध गोदाम बनाकर जब्त सामान रख रहा था। जनहित याचिका दायर होते ही हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया और सुनवाई से पहले ही निगम को अपना अतिक्रमण हटाना पड़ा। शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर रोज़ कार्रवाई करने वाला इंदौर नगर निगम अब … Mon, 12 Jan 2026 09:17:05 GMT

  Videos
See all

शिमला के बागवानों की चिंता बढ़ी | #shimla | #viralnews | #himachalpradesh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T04:12:49+00:00

देश विदेश से आए पतंगबाज कर रहे शानदार प्रदर्शन #ahemdabad | #shorts | #viralnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T04:15:19+00:00

World News Live : ट्रंप ने उड़ाया फ्रांस के राष्ट्रपति का मजाक ! USA | France | Trump | Macron | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T04:12:12+00:00

KGMU Conversion News: KGMU धर्मांतरण मामले में सूत्रों से बड़ा खुलासा | Rameez Naik | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T04:15:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers