Responsive Scrollable Menu

₹78217 करोड़ की मिसाइल डिफेंस डील, Su-30MKI और MiG-29K फाइटर जेट बनेंगे महाबली, इधर बटन दबा, उधर लाहौर साफ

IAF Missile Deal: पश्चिम एशिया से लेकर यूरोप तक में सशस्‍त्र संघर्ष की आग लगी हुई है. रूस-यूक्रेन युद्ध महीनों से बदस्‍तूर जारी है. वहीं, इजरायल गाजा, लेबनान, सीरिया और ईरान जैसे देशों के प्रति अभी भी हमलावर बना हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय उपमाद्वीप में भी सामरिक माहौल बदल गया है, ऐसे में राष्‍ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना जरूरी हो गया है. भारत इस दिशा में लगातार काम कर रहा है. विदेशों से कटिंग एज वेपन सिस्‍टम खरीदने के साथ ही देसी तकनीक से भी हथ‍ियार और मिसाइल डेवलप किए जा रहे हैं.

Continue reading on the app

झुकते पौधों से बचाव का देसी जुगाड़, 45 दिन बाद अपनाएं ये तकनीक, नहीं सड़ेगा टमाटर

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के मिलाराबाद गांव के युवा किसान अश्विनी कुमार साहू ने टमाटर की खेती को आधुनिक तकनीक से मुनाफे का जरिया बना लिया है. करीब 10 साल के अनुभव के साथ वे एक एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं. अश्विनी बताते हैं कि फसल के 45–50 दिन बाद पौधों पर फल का वजन बढ़ने से तना झुकने लगता है, जिससे नुकसान का खतरा रहता है. इससे बचने के लिए उन्होंने धागा तकनीक अपनाई, जिसमें पौधों को ऊपर सहारा दिया जाता है. इससे टमाटर सुरक्षित रहते हैं, गुणवत्ता बढ़ती है और बाजार में 50–70 रुपये प्रति किलो के भाव से अच्छी आमदनी होती है.

Continue reading on the app

  Sports

ISPL खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच: Sachin Tendulkar

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को ‘इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल)’ को खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का “एक शानदार मंच” बताया। उन्होंने कहा कि उनके इस टूर्नामेंट से जुड़ने का कारण यह था कि यह देशभर के युवा क्रिकेटरों को अवसर देने की एक बेहतरीन पहल है।

आईएसपीएल का तीसरा सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। इसमें आठ टीमें 5.92 करोड़ रुपये के पुरस्कार पूल के लिए मुकाबला करेंगी। टेनिस बॉल से टी10 प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में एक महीने में  44 मैच खेले जायेंगे।

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आईएसपीएल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी को दुनिया को यह दिखाने के लिए ऐसे समर्थन और मंच की जरूरत होती है कि वह किस चीज के लिए बना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आईएसपीएल से जुड़ा क्योंकि इसने पूरे देश के कई खिलाड़ियों को अवसर दिए हैं। हमें जीवन में लक्ष्य चाहिए ताकि हम उन्हें हासिल करने के लिए उठें और हर दिन किसी मकसद हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगाये। आईएसपीएल इस खेल के प्रति पूरी लगन और प्यार से जुड़े रहने का कारण भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर यहां की प्रतिभा की बात करें, तो कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले हैं। अभिषेक और इरफान जैसे खिलाड़ियों ने इसे साबित किया है। एक मुंबई की रणजी टीम का हिस्सा है, और दूसरे को कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रायल के लिए बुलाया गया है।’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ यह उनके जीवन में एक बड़ा कदम है। यह ऐसी चीज है जिस पर अन्य खिलाड़ी भी ध्यान दे रहे है।

Sat, 10 Jan 2026 10:06:10 +0530

  Videos
See all

LIVE: Delhi में विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद के उद्घाटन समारोह में NSA Ajit Doval का संबोधन #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T05:16:38+00:00

Breaking News: Maharashtra में BMC Election के लिए आज NCP के दोनों गुट साथ आए | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T05:09:42+00:00

America vs Russia: पुतिन को ट्रंप का चैलेंजट्रंप की दादागीरी! | World War #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T05:15:26+00:00

KGMU धर्मांतरण मामला, 50 हजार का इनामी डॉक्टर रमीज मलिक गिरफ्तार, माता पिता भी हिरासत में #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T05:11:55+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers