रूस से तेल खरीद को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच पोलैंड ने खुलकर नई दिल्ली का समर्थन किया है। बता दें कि पोलैंड ने कहा है कि वह भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल के आयात में की गई कटौती से संतुष्ट है। यह बयान ऐसे समय आया है, जब यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में अमेरिका भारत पर लगातार दबाव बना रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में भारत को लेकर सख्त रुख अपनाया है और रूस से तेल खरीद जारी रखने की स्थिति में भारी दंडात्मक शुल्क लगाने की चेतावनी दी है। मौजूद जानकारी के अनुसार, इन शुल्कों की दर 500 प्रतिशत तक जा सकती है, जिसे लेकर भारत-अमेरिका संबंधों में खटास बढ़ती दिख रही है।
पेरिस में बुधवार को वीमर ट्रायंगल समूह की बैठक के बाद पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की ने कहा कि भारत द्वारा रूसी तेल आयात घटाने का कदम स्वागतयोग्य है, क्योंकि इससे रूस की युद्ध क्षमता को मिलने वाली आर्थिक मदद सीमित होती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर भारत के साथ आगे चर्चा की जा सकती है और वह अगले सप्ताह भारत दौरे के दौरान इस पर विस्तार से बात करेंगे हैं।
इस बैठक में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए, जबकि फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरो और जर्मनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। गौरतलब है कि यह भारत की वीमर ट्रायंगल प्रारूप में पहली औपचारिक भागीदारी रही है, जिसे यूरोप के प्रमुख देशों के साथ भारत के बढ़ते संवाद के रूप में देखा जा रहा है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, वीमर ट्रायंगल की स्थापना 1991 में फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड ने यूरोपीय एकीकरण, राजनीतिक संवाद, सुरक्षा सहयोग और विशेष रूप से रूस-यूक्रेन जैसे मुद्दों पर समन्वय के लिए की थी। भारत की इस मंच पर मौजूदगी को यूरोपीय देशों के साथ रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
दूसरी ओर, भारत और अमेरिका के रिश्तों में हाल के महीनों में तनाव बढ़ा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पहले भी भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक शुल्क लगा चुके हैं और अब एक द्विदलीय विधेयक को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत रूस से तेल या यूरेनियम खरीदने वाले देशों पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम के अनुसार, इस विधेयक पर जल्द ही मतदान संभव है।
गौरतलब है कि ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर उनकी नाराजगी की जानकारी है और जरूरत पड़ी तो शुल्क बहुत तेजी से बढ़ाए जा सकते हैं। इससे पहले भारत पर 25 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क और रूसी तेल खरीद से जुड़ा अतिरिक्त 25 प्रतिशत दंडात्मक शुल्क लगाया गया था, जिससे कुछ उत्पादों पर कुल टैक्स 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
कुल मिलाकर, रूस से तेल आयात को लेकर भारत की संतुलित नीति एक ओर जहां घरेलू ऊर्जा सुरक्षा से जुड़ी है, वहीं दूसरी ओर वैश्विक कूटनीति और पश्चिमी देशों के साथ संबंधों की परीक्षा भी बन गई है, जिसमें पोलैंड का समर्थन भारत के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत के रूप में देखा जा रहा हैं।
Continue reading on the app
घरेलू क्रिकेट में लगातार सुर्खियों में रहने वाले सरफराज़ ख़ान ने एक बार फिर अपने आक्रामक अंदाज़ से सबका ध्यान खींचा है। बता दें कि 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें राउंड में पंजाब के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारतीय लिस्ट-ए क्रिकेट का नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ लिस्ट-ए अर्धशतक माना जा रहा है, जिसने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र के अभिजीत काले और बड़ौदा के ऑलराउंडर अतित शेठ के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था, जिन्होंने 16-16 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरे किए थे। मौजूद जानकारी के अनुसार, सरफराज़ की यह पारी लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे तेज़ अर्धशतक भी है।
जयपुर के जयपुरिया विद्यालय मैदान पर खेले गए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 216 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर मुशीर ख़ान व अंगकृष रघुवंशी ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद मुशीर के आउट होने पर सरफराज़ क्रीज़ पर आए और आते ही पंजाब के गेंदबाज़ों पर हावी हो गए।
सरफराज़ ने सबसे पहले पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा को एक ओवर में तीन छक्के और तीन चौके लगाकर मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ को भी नहीं बख्शा और सिर्फ पांच गेंदों में 19 रन बटोर लिए। हालांकि, 20 गेंदों पर 62 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बाद वह मयंक मार्कंडे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं। उनकी पारी में सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे।
बता दें कि सरफराज़ की इस ऐतिहासिक पारी के बावजूद मुंबई यह मैच जीत नहीं सकी। एक समय 18वें ओवर में टीम का स्कोर 169 रन पर तीन विकेट था, लेकिन सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद अचानक विकेटों का पतन शुरू हो गया। शिवम दुबे और कप्तान श्रेयस अय्यर भी जल्दी पवेलियन लौटे और आख़िरी ओवरों में टीम दबाव में आ गई। मुंबई को जीत के लिए अंतिम ओवरों में 16 रन चाहिए थे, लेकिन टीम एक रन से लक्ष्य से चूक गई।
गौरतलब है कि सरफराज़ ख़ान इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने छह पारियों में 303 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 75 से अधिक और स्ट्राइक रेट करीब 190 रहा है। इससे पहले वह गोवा के खिलाफ 157 रन की बड़ी पारी भी खेल चुके हैं और उत्तराखंड के खिलाफ अर्धशतक लगा चुके हैं। मुंबई की टीम पहले ही टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बना चुकी है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, सरफराज़ हाल के समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आख़िरी बार नवंबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी वह मुंबई के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे, जहाँ उन्होंने सात मैचों में 329 रन बनाए। बता दें कि आईपीएल 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है, जिससे उनकी इस फॉर्म का फायदा फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में भी देखने को मिल सकता है।
Continue reading on the app