Responsive Scrollable Menu

IPL Auction के बाद सरफराज़ ख़ान का पहला धमाका, 15 गेंदों में जड़ा सबसे तेज़ 50 का Record

घरेलू क्रिकेट में लगातार सुर्खियों में रहने वाले सरफराज़ ख़ान ने एक बार फिर अपने आक्रामक अंदाज़ से सबका ध्यान खींचा है। बता दें कि 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें राउंड में पंजाब के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारतीय लिस्ट-ए क्रिकेट का नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ लिस्ट-ए अर्धशतक माना जा रहा है, जिसने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र के अभिजीत काले और बड़ौदा के ऑलराउंडर अतित शेठ के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था, जिन्होंने 16-16 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरे किए थे। मौजूद जानकारी के अनुसार, सरफराज़ की यह पारी लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे तेज़ अर्धशतक भी है।

जयपुर के जयपुरिया विद्यालय मैदान पर खेले गए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 216 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर मुशीर ख़ान व अंगकृष रघुवंशी ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद मुशीर के आउट होने पर सरफराज़ क्रीज़ पर आए और आते ही पंजाब के गेंदबाज़ों पर हावी हो गए।

सरफराज़ ने सबसे पहले पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा को एक ओवर में तीन छक्के और तीन चौके लगाकर मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ को भी नहीं बख्शा और सिर्फ पांच गेंदों में 19 रन बटोर लिए। हालांकि, 20 गेंदों पर 62 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बाद वह मयंक मार्कंडे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं। उनकी पारी में सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे।

बता दें कि सरफराज़ की इस ऐतिहासिक पारी के बावजूद मुंबई यह मैच जीत नहीं सकी। एक समय 18वें ओवर में टीम का स्कोर 169 रन पर तीन विकेट था, लेकिन सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद अचानक विकेटों का पतन शुरू हो गया। शिवम दुबे और कप्तान श्रेयस अय्यर भी जल्दी पवेलियन लौटे और आख़िरी ओवरों में टीम दबाव में आ गई। मुंबई को जीत के लिए अंतिम ओवरों में 16 रन चाहिए थे, लेकिन टीम एक रन से लक्ष्य से चूक गई।

गौरतलब है कि सरफराज़ ख़ान इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने छह पारियों में 303 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 75 से अधिक और स्ट्राइक रेट करीब 190 रहा है। इससे पहले वह गोवा के खिलाफ 157 रन की बड़ी पारी भी खेल चुके हैं और उत्तराखंड के खिलाफ अर्धशतक लगा चुके हैं। मुंबई की टीम पहले ही टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बना चुकी है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, सरफराज़ हाल के समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आख़िरी बार नवंबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी वह मुंबई के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे, जहाँ उन्होंने सात मैचों में 329 रन बनाए। बता दें कि आईपीएल 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है, जिससे उनकी इस फॉर्म का फायदा फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में भी देखने को मिल सकता है।

Continue reading on the app

Tilak Varma पूरी तरह फिट, न्यूजीलैंड सीरीज़ और टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार

भारतीय क्रिकेट टीम और हैदराबाद के प्रशंसकों के लिए राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि हैदराबाद क्रिकेट टीम के कोच डीबी रवि तेजा ने साफ किया है कि स्टार टी20 बल्लेबाज़ तिलक वर्मा पूरी तरह ठीक हैं और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार होंगे हैं। उन्होंने यह भी खारिज किया कि तिलक के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का कोई खतरा है।

गौरतलब है कि तिलक वर्मा का अगला अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज़ है, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से नागपुर में होनी है। मौजूद जानकारी के अनुसार, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि हालिया सर्जरी के चलते उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो सकते हैं, लेकिन कोच ने इन आशंकाओं को पूरी तरह निराधार बताया है।

डीबी रवि तेजा ने बताया कि तिलक की सर्जरी बेहद मामूली थी और इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बुधवार को राजकोट में हुई यह सर्जरी टेस्टिकुलर टॉर्शन से जुड़ी थी, जो हैदराबाद और बंगाल के मैच के दौरान लगी चोट के कारण करानी पड़ी। कोच के मुताबिक, तिलक तीन से चार दिनों में पूरी तरह फिट हो जाएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि तिलक फिलहाल टीम के साथ ही हैं और हैदराबाद लौटेंगे। कोच का मानना है कि अगर टीम की स्थिति बेहतर होती तो तिलक जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में भी खेल सकते थे, लेकिन नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने के कारण कोई जोखिम नहीं लिया गया।

बता दें कि गुरुवार शाम को खुद तिलक वर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी सेहत को लेकर सकारात्मक संदेश दिया। उन्होंने लिखा कि वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे, जिससे फैंस का भरोसा और मजबूत हुआ हैं।

गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद का प्रदर्शन औसत रहा और टीम सात में से सिर्फ दो मुकाबले जीत पाई। तिलक ने टूर्नामेंट में केवल दो मैच खेले, लेकिन चंडीगढ़ के खिलाफ 109 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी फॉर्म का संकेत जरूर दिया हैं।

Continue reading on the app

  Sports

हाथ में रजनीकांत का टैटू, तमिलनाडु से न्यूजीलैंड जा बसा परिवार, कौन हैं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल आदित्य अशोक?

Who is Adithya Ashok: आदित्य अशोक की चर्चा इनदिनों भारत में जोरों पर है. 23 साल के इस स्पिन गेंदबाज का जन्म भारत में हुआ था जबकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट न्यूजीलैंड की ओर से खेल रहा है. न्यूजीलैंड की टीम इस समय इंडिया में है जो भारत के खिलाफ सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है. कीवी टीम के साथ आदित्य भी भारत आए हैं जिनका कनेक्श इस देश से बहुत पुराना है. आदित्य भारतीय टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर दुनिया में छा जाने को बेताब हैं. Fri, 9 Jan 2026 17:33:37 +0530

  Videos
See all

CM Yogi Live: लखनऊ की लेलैंड कंपनी में खास कार्यक्रम | UP | Lucknow #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T12:13:12+00:00

Meerut Crime News: दलित मां की हत्या और बेटी के अपहरण से भयंकर गुस्से में जनता, एक्शन में पुलिस |UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T12:01:59+00:00

तुर्कों ने भारत का भला किया या सिर्फ लूटा? इतिहास खुद जवाब माँगता है #Delhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T12:15:08+00:00

कक्षा चौथी की परीक्षा में विवादित प्रश्न.. भगवान श्री राम के नाम पर उठा बवाल l Chhattisgarh l VHP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T12:06:59+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers