Responsive Scrollable Menu

अपनी जिद्द पर अड़ा बांग्लादेश... आईसीसी को लिखा दूसरा लेटर, टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों के लिए आलापा पुराना राग

Bangladesh send 2nd letter to ICC: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को दूसरा लेटर लिखा है. बीसीबी ने फिर वही पुराना राग आलापा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि भारत में उसे सुरक्षा को लेकर चिंता है इसलिए आईसीसी टी20 विश्व कप के उसके सभी मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं.

Continue reading on the app

Bathua Pakora Recipe: आलू-प्याज से हटकर ट्राई करें गरमा-गरम बथुआ के पकौड़े, मिनटों में तैयार करें रेसिपी

Bathua Pakora Recipe: आलू और प्याज के पकौड़े खा-खाकर अगर आप पक गए हैं, तो आप बथुआ के पकौड़ों को ट्राई कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में...

Continue reading on the app

  Sports

WPL-2026 का पहला डबल हेडर आज:दिन का पहला मैच GG vs UP, दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले जीते

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू हो गया है। आज लीग में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे, यानी एक ही दिन में दो मैच होंगे। दिन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स (GG) और यूपी वॉरियर्ज (UPW) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोपहर 3:00 बजे डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ अपने सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी। साथ ही दोनों का लक्ष्य इस सीजन में अपना पहला खिताब जीतने की ओर मजबूत कदम रखना होगा। मेग लैनिंग UP की नई कप्तान यूपी वॉरियर्स की टीम इस सीजन नई कप्तान मेग लैनिंग पर काफी भरोसा करेगी। लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीन सीजन तक फाइनल में पहुंची थी, जिससे उनके अनुभव से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। वहीं गुजरात जायंट्स की टीम ने दो खराब सीजन के बाद पिछले सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। एश्ले गार्डनर की कप्तानी में गुजरात के पास मजबूत विदेशी खिलाड़ियों का कोर है, जो टीम को मजबूती देता है। हेड टु हेड में बराबरी का मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन बराबरी का रहा है। गुजरात जायंट्स ने 3 मैच जीते हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स को भी 3 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच का मुकाबला हमेशा कड़ा और रोमांचक रहने की उम्मीद रहती है। UPW में दीप्ति-सोफी की भूमिका बेहद अहम WPL में यूपी वॉरियर्स की सफलता में दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन की भूमिका बेहद अहम रही है। बल्लेबाजी में दीप्ति शर्मा ने 25 मैचों में 507 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 117.63 का रहा है, जो टीम को मजबूत शुरुआत और जरूरी समय पर रन दिलाने में मदद करता है। वहीं गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन यूपी की सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रही हैं। उन्होंने 25 मैचों में 36 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट 13 रन देकर रहा है। 6.68 की शानदार इकॉनमी के साथ एक्लेस्टोन विपक्षी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाती रही हैं। गार्डनर गुजरात जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत एश्ले गार्डनर रही हैं। बल्लेबाजी में गार्डनर ने 25 मैचों में 567 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 79 रन रहा है। 141.75 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने कई मौकों पर टीम को तेज रन दिए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी गार्डनर ने अहम योगदान दिया है। उन्होंने 25 मैचों में 25 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 3 विकेट 31 रन देकर रहा है। 8.34 की इकॉनमी के साथ गार्डनर गुजरात के लिए एक अहम ऑलराउंडर साबित हुई हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 गुजरात जायंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, जॉर्जिया वेरेहम, कनिका आहूजा, आयुषी सोनी, काशी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु। यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, डिआंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। अब तक की चैंपियंस WPL के अब तक 3 सीजन हो चुके हैं। 2 बार मुंबई ने खिताब जीता। जबकि, एक बार बेंगलुरु भी चैंपियन बनी। दिल्ली कैपिटल्स तीनों सीजन फाइनल तक पहुंची, लेकिन रनर-अप ही रही। मैच कहां देख सकते हैं? WPL का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा। मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर होगी। Sat, 10 Jan 2026 01:02:13

  Videos
See all

Bihar News: बिहार से जुड़ी 50 बड़ी खबरें! । Nitish Kumar | Bihar Police | Latest | Samrat Chaudhary #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:15:04+00:00

Breaking News On Mamata Banarjee LIVE : ममता बनर्जी जाएंगी जेल, हलचल तेज ? | West Bengal ED Raid #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:11:39+00:00

US-Russia Tension LIVE :तेल टैंकर पर छिड़ा रूस-अमेरिका का 'ज़लज़ला युद्ध'?| Venezuela | Trump | Iran #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:15:20+00:00

Meerut Kidnapping Case में लड़की की बरामदगी के लिए 10 पुलिस टीम लगीं | Paras Rajput | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T02:13:54+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers