Responsive Scrollable Menu

क्या आपको पता है फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करने का सही तरीका? जान लें वरना एक गलती करवा देगी हजारों का नुकसान

Fridge Defrosting Tips: फ्रिज में फ्रीजर में बर्फ रातों-रात नहीं जमती. यह धीरे-धीरे बढ़ती रहती है और जब हद से ज्यादा हो जाती है, तो ठंडक बराबर नहीं रहती और खाना भी जल्दी खराब हो जाते हैं. आज हम आपको छोटे-छोटे और आसान तरीके बताने जा रहा हैं, जो फ्रिज को डीफ्रॉस्ट करना न सिर्फ आसान बनाते हैं, बल्कि उसे ज्यादा सेफ और असरदार भी बना देते हैं.

The post क्या आपको पता है फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करने का सही तरीका? जान लें वरना एक गलती करवा देगी हजारों का नुकसान appeared first on Prabhat Khabar.

Continue reading on the app

गणेश आचार्य-पूजा चोपड़ा ने 'मजा ले ले' सॉन्ग लॉन्च किया:सिंगर पूनम झा के डांस पार्टी एंथम को मिला बड़े सितारों का साथ

प्रतिभाशाली गायिका पूनम झा का नया डांस पार्टी एंथम “मजा ले ले” कामाख्या बीट्स द्वारा रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस धमाकेदार गाने की स्पेशल स्क्रीनिंग पीवीआर आइकॉन अंधेरी मुंबई में की गई जिसमें गाने की पूरी टीम के साथ साथ मुख्य अतिथि बॉलीवुड के विख्यात कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, पूजा चोपड़ा भी उपस्थित थीं। फिल्म आशिकी के हीरो और बिग बॉस फेम राहुल रॉय और उनकी बहन 'हरि माँ' भी वहां मौजूद थीं। प्रियंका ने मनोज झा और पूनम झा को बहुत बहुत बधाई दी। इस गाने के सिंगर पूनम झा और देव नेगी हैं जबकि वीडियो को निर्देशित किया है डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने. कोरियोग्राफर विष्णु देवा हैं और डीओपी डडली (फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सिनेमैटोग्राफर) हैं। बता दें कि इससे पहले पूनम झा के कई गीत रिलीज होकर लोकप्रियता और मिलियंस व्यूज हासिल कर चुके हैं। ज़ी म्यूजिक कंपनी से रिलीज उनका पार्टी नम्बर ‘नशे में हाई’ अभिनेत्री पूजा बत्रा ने लॉन्च किया था। इस नए गाने मजा ले ले में पूनम झा, अनायरा गुप्ता और ईशान शंकर ने अभिनय किया है और इसे कामाख्या बीट्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। ‘मजा ले ले’ का संगीत पवन मुरादपूरी ने कंपोज किया है और बोल एस आर भारती ने लिखे हैं। वीडियो के ज्वेलरी पार्टनर कामाख्या ज्वेल्स लिमिटेड है। चीफ गेस्ट गणेश आचार्य ने कहा कि मजा ले ले की पूरी टीम को बधाईयाँ और शुभकामनाएं. विष्णु देवा ने इसकी बेहतरीन कोरियोग्राफी की है. अनायरा गुप्ता और ईशान शंकर ने कमाल का डांस किया है। पूनम झा ने गाने को बखूबी गाया और एक्ट भी किया है। मनोज झा को बधाई और शुभकामनाएं कि उन्होंने बड़ी अच्छी सोच के साथ कामाख्या बीट्स म्यूजिक लेबल की शुरुआत की है।" एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा ने कहा कि "मजा ले ले की पूरी टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. म्यूजिक इंडस्ट्री में श्रोता रोज नयापन चाहते हैं ऐसे में एक स्ट्रॉन्ग प्लेटफार्म कामाख्या बीट्स मनोज झा ने शुरू किया है। मैंने जब पहली बार ये गाना सुना तो मुझे पूनम झा का आत्मविश्वास पसन्द आया। स्क्रीन पर भी वह कमाल लग रही हैं। उनकी आवाज बहुत खूबसूरत, मेलोडी से भरी और अलग भी है। मुझे लगता है कि वह संगीत जगत में बड़ा नाम करेंगी।" मनोज झा ने कहा कि हम ज्वेलरी के कारोबार में हैं मगर मेरी पत्नी पूनम झा को गायकी का बहुत जुनून रहा है। वह बहुत प्रतिभाशाली सिंगर हैं। कुछ और जिम्मेदारी के कारण वह पहले अपने टैलेंट को सामने नहीं लाई। अब वह गायकी की अपनी प्रतिभा उजागर कर रही हैं। मैंने कोरियोग्राफर विष्णु देवा के काफी कहने पर म्यूजिक लेबल कामाख्या बीट्स को लॉन्च किया है। जो विशेषकर टैलेंटेड महिलाओं के लिए एक प्लेटफार्म है। अब हर महिने इस कंपनी से गाने आते रहेंगे। इसके माध्यम से नए टैलेंट को भी मौका दिया जाएगा।" पूनम झा कहती हैं,”गायकी शुरू से मेरा जुनून रहा है। मजा ले ले मेरा तीसरा गीत है और इसे बड़े स्क्रीन पर देखने का एक अलग ही मजा है। मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं कि इस लेवल का म्यूजिक वीडियो बना है। मैं अपने पति मनोज झा को दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया, मेरे सपनों को पंख दिए और मेरे लिए कामाख्या बीट्स की नींव डाली। मैं मुख्य अतिथि गणेश आचार्य और पूजा चोपड़ा की भी आभारी हूं कि उन्होंने इसके लॉन्च पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मैं फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सिनेमैटोग्राफर डडली सर को भी आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने इस गाने को किसी फिल्म गीत की तरह ही शूट किया। कोरियोग्राफर विष्णु देवा ने मुझसे डांस भी करवा दिया।" स्टेज पर मनोज झा और पूनम झा ने सभी अतिथियों और टीम से जुड़े तकनीशियन को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया। पैरों को थिरकने पर मजबूर करने वाला गाना सभी को डांस फ्लोर पर उतार देगा।

Continue reading on the app

  Sports

कोहली लाइव मैच में बने सपेरा... फिलिप्स का कैच लपकते ही श्रेयस अय्यर के सामने बजाने लगे बीन, वीडियो देख आपकी भी छूट जाएंगी हंसी

Virat kohli Turns Snake Charmer: विराट कोहली ने ग्लेन फिलिप्स के विकेट का जश्न बीन बजाकर किया. फिलिप्स को स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने कैच किया. जिसके बाद अय्यर इस विकेट का जश्न मनाने के लिए बाउंड्री से दौड़कर क्रीज के नजदीक आए जहां भारतीय खिलाड़ी हडल बनाकर खडे थे. कोहली उप कप्तान श्रेयस को देखते ही सपेरा की तरह हाथों को बीन बनाकर बजाने लगे. Sun, 11 Jan 2026 18:25:56 +0530

  Videos
See all

Chirag Paswan के कंबल बांटने के दौरान बवाल #shorts #chiragpaswan #shortsviral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T13:10:43+00:00

Hindu killed in Bangladesh: हिन्दुओं की हत्या,आखिर कब तक ? | Mohammad Yunus | Muslim #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T13:12:08+00:00

Breaking News: AAP पार्षद ने थामा BJP का दामन, चुनाव से पहले Suman Sharma BJP में हुई शामिल #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T13:10:36+00:00

Masood Azhar Audio News: मसूद अजहर की गीदड़भभकी!', जैश के पास हजारों सुसाइड बॉम्बर' | Indian Army #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T13:07:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers