Responsive Scrollable Menu

आओ मुझे ले जाओ कहकर ट्रंप को ललकारने वाले पेट्रो को आया US प्रेसिडेंट का कॉल, कहा- पधारिए कभी व्हाइट हाउस

अमेरिका और लैटिन अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ने के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके कोलंबियाई समकक्ष गुस्तावो पेट्रो ने सार्वजनिक विवाद के बाद पहली बार फोन पर बातचीत की। यह बातचीत ट्रंप द्वारा कोलंबियाई नेता पर बीमार होने और कोकीन तस्कर होने का आरोप लगाने के कुछ ही दिनों बाद हुई। फोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने मादक पदार्थों के खिलाफ नीति और अन्य उन मुद्दों पर चर्चा की जिन पर उनके बीच मतभेद रहे हैं, और आमने-सामने की मुलाकात पर सहमति जताई। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथसोशल पर एक पोस्ट में फोन कॉल की खबर की पुष्टि की। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो से बात करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। उन्होंने फोन करके ड्रग्स की स्थिति और हमारे बीच हुए अन्य मतभेदों के बारे में बताया। मुझे उनका फोन और बातचीत का लहजा पसंद आया और मैं उनसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं। उन्होंने लिखा कि आगामी बैठक अब व्हाइट हाउस में होगी।

इसे भी पढ़ें: मस्क ने जिसे सांप बताया, उसे भारत भेज ट्रंप मोदी सरकार को देना चाह रहे क्या संदेश, सर्जियो गौर अगले सप्ताह संभालने वाले हैं अपना पदभार

उन्होंने आगे कहा कि मुझे उनका फोन और लहजा अच्छा लगा, और मैं निकट भविष्य में उनसे मिलने की उम्मीद करता हूं।" इस बीच, पेट्रो ने बोगोटा में अपने समर्थकों को बताया कि उन्होंने वेनेजुएला के बारे में भी चर्चा की थी। यह फोन कॉल महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह ट्रंप द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की हालिया गिरफ्तारी के बाद कोलंबिया में सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी देने के कुछ ही दिनों बाद हुआ था। यह उल्लेखनीय है कि ट्रंप और पेट्रो के बीच पिछले साल से संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सितंबर में, पेट्रो द्वारा सैनिकों से ट्रंप के आदेशों का उल्लंघन करने का आह्वान करने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने उनका वीजा रद्द कर दिया था। वाशिंगटन ने कथित तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी में मदद करने के आरोप में पेट्रो और उनके करीबी लोगों पर व्यक्तिगत रूप से प्रतिबंध लगा दिए हैं। साथ ही, दोनों देशों के बीच कभी घनिष्ठ रहे संबंध टूटने के बाद, वाशिंगटन ने मादक पदार्थों के खिलाफ युद्ध में एंडियन राष्ट्र को भागीदार के रूप में मान्यता देना भी बंद कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद ट्रंप का ईरान प्लान एक्टिव, 24 घंटे में होने वाली है कार्रवाई? खामनेई तो बुरा फंस गए!

ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह कॉल अमेरिका में कोलंबिया के राजदूत गैब्रियल गार्सिया पेना द्वारा आयोजित की गई थी, जिनके वाशिंगटन में मजबूत संबंध हैं। वहीं, ब्लू रेडियो ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह कॉल लगभग 45 मिनट तक चली। दोनों नेताओं के बीच संबंधों पर इस कॉल का दीर्घकालिक प्रभाव देखना दिलचस्प होगा। ट्रंप द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर महीनों तक दबाव बनाने का अभियान शुरू करने के बाद लैटिन अमेरिका में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया, जो 2026 की शुरुआत के कुछ ही दिनों में अपने अंतिम चरण में पहुंच गया, जब अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी में दो हमले किए और मादुरो और उनकी पत्नी को "पकड़" लिया।

Continue reading on the app

Prabhasakshi NewsRoom: आपस में भिड़े Saudi Arabia और UAE, Yemen बना खाड़ी शक्तियों की जंग का मैदान

मध्य पूर्व की राजनीति में एक नया और खतरनाक तनाव उभर आया है। दरअसल, सऊदी अरब ने आरोप लगाया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने यमन के उस अलगाववादी नेता को अबू धाबी भेज दिया है जिस पर राजद्रोह का मामला दर्ज है। हम आपको बता दें कि यह नेता यमन में देशद्रोह के आरोपों में वांछित था और उस पर यमन को तोड़ने तथा सशस्त्र विद्रोह को हवा देने के आरोप हैं। सऊदी अरब का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल यमन की संप्रभुता पर हमला है बल्कि उस गठबंधन के साथ खुला विश्वासघात भी है जो हूती विद्रोहियों के खिलाफ बनाया गया था।

सऊदी पक्ष का आरोप है कि जिस समय यमन में राजनीतिक समझौते और सैन्य समन्वय की कोशिशें चल रही थीं, उसी दौरान यूएई ने अलगाववादी नेता को सुरक्षा देकर बाहर निकाला और उसे अपने प्रभाव क्षेत्र में पहुंचा दिया। यह कदम उस समय उठाया गया जब सऊदी अरब यमन की एकता को बनाए रखने और वहां की सरकार को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। इस घटनाक्रम ने यह भी साफ कर दिया है कि यमन युद्ध के भीतर ही अब एक और युद्ध जन्म ले चुका है।

इसे भी पढ़ें: Saudi Arabia ने शनिवार को यमन के विद्रोहियों पर हवाई हमले किये

हम आपको बता दें कि यमन पहले ही वर्षों से गृहयुद्ध की आग में झुलस रहा है। उत्तर में हूती विद्रोही, दक्षिण में अलगाववादी गुट और बीच में कमजोर केंद्र सरकार। सऊदी अरब और यूएई लंबे समय तक एक ही पक्ष में खड़े थे लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि दोनों के हित कभी एक जैसे नहीं रहे। अब यह टकराव खुलकर सामने आ गया है। सऊदी अरब जहां यमन को एक राष्ट्र के रूप में देखना चाहता है वहीं यूएई दक्षिण यमन में अपने प्रभाव को मजबूत करने की रणनीति पर चल रहा है।

देखा जाये तो यह घटनाक्रम केवल यमन तक सीमित नहीं है। खाड़ी क्षेत्र में जिस एकता और सामूहिक सुरक्षा की बात की जाती थी वह अब दरकती दिख रही है। सऊदी अरब और यूएई के बीच अविश्वास की खाई गहरी होती जा रही है और इसका सीधा असर पूरे क्षेत्र की स्थिरता पर पड़ सकता है।

साथ ही सऊदी अरब और यूएई के बीच टकराव की यह खबर साधारण नहीं है। यह मध्य पूर्व की राजनीति में एक बड़े भूचाल का संकेत है। ऐसे समय में जब दुनिया पहले ही कई मोर्चों पर सुलग रही है तब खाड़ी के दो सबसे ताकतवर देशों के बीच उभरता यह तनाव बेहद खतरनाक है। दुनिया रूस यूक्रेन युद्ध से जूझ रही है। पश्चिम एशिया पहले से ही हिंसा और अस्थिरता का केंद्र बना हुआ है। अफ्रीका और एशिया के कई हिस्सों में संघर्ष जारी हैं। ऐसे में सऊदी अरब और यूएई का आमने सामने आना वैश्विक अस्थिरता को और भड़का सकता है।

देखा जाये तो यमन युद्ध पहले ही एक मानवीय त्रासदी बन चुका है। लाखों लोग भुखमरी और बीमारी के कगार पर हैं। अब जब उसी युद्ध में शामिल सहयोगी देश एक दूसरे के खिलाफ चालें चलने लगें तो स्थिति और भी विस्फोटक हो जाती है। यह केवल रणनीतिक मतभेद नहीं हैं बल्कि सत्ता और प्रभाव की खुली लड़ाई है। यूएई का अलगाववादी ताकतों को संरक्षण देना यह दिखाता है कि वह यमन को एक मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहा है। सऊदी अरब इसे अपनी सुरक्षा और क्षेत्रीय नेतृत्व के लिए सीधी चुनौती मान रहा है।

यह टकराव आगे क्या रूप ले सकता है यह कहना कठिन नहीं है। यदि यह तनाव बढ़ता है तो यमन में गृहयुद्ध और गहरा होगा। अलगाववादी गुटों को और हथियार मिलेंगे। हूती विद्रोहियों को भी इसका फायदा मिलेगा। अंततः यमन एक ऐसे युद्धक्षेत्र में बदल सकता है जहां हर ताकत अपनी अलग लड़ाई लड़ रही होगी। इससे पूरे खाड़ी क्षेत्र में अस्थिरता फैलेगी और समुद्री मार्गों से लेकर ऊर्जा आपूर्ति तक सब कुछ प्रभावित होगा।

इसके वैश्विक निहितार्थ भी बेहद गंभीर हैं। खाड़ी क्षेत्र विश्व की ऊर्जा आपूर्ति की रीढ़ है। यहां किसी भी तरह का बड़ा टकराव वैश्विक अर्थव्यवस्था को हिला सकता है। तेल की कीमतें उछल सकती हैं। व्यापारिक मार्ग असुरक्षित हो सकते हैं। साथ ही बड़ी शक्तियां अपने हितों के अनुसार पक्ष चुनने लगेंगी और दुनिया एक नई ध्रुवीकरण की ओर बढ़ सकती है। यह भी याद रखना होगा कि जब क्षेत्रीय शक्तियां आपस में भिड़ती हैं तो अक्सर छोटे देश और आम लोग इसकी सबसे बड़ी कीमत चुकाते हैं। यमन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इसके अलावा, सऊदी अरब और यूएई का यह टकराव यदि खुली दुश्मनी में बदलता है तो यह केवल दो देशों की समस्या नहीं रहेगी बल्कि एक वैश्विक संकट का रूप ले सकती है।

बहरहाल, यदि खाड़ी के ताकतवर देश अपने तात्कालिक स्वार्थों के लिए पूरे क्षेत्र को आग में झोंकते रहे तो इसका परिणाम विनाशकारी होगा। दुनिया पहले ही युद्ध और तनाव से थकी हुई है। एक और मोर्चा खुलना मानवता के लिए घातक साबित हो सकता है। यह खबर एक चेतावनी है कि यदि सत्ता की भूख और रणनीतिक अहंकार पर लगाम नहीं लगी तो आने वाला समय और भी अंधकारमय हो सकता है।

Continue reading on the app

  Sports

मैकुलम और स्टोक्स बेवकूफी कर रहे हैं, एशेज सीरीज हार से इंग्लैंड में हाहाकार, जेफ्री बॉयकॉट का विस्फोटक बयान

इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया में 1-4 की टेस्ट हार से हाहाकार मचा हुआ है. दिग्गज ज्योफ्री बॉयकॉट ने इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पर आग बबूला हो गए हैं. बॉयकॉट का कहना है कि जब से दोनों ने टीम की कमान संभाली है, इंग्लैंड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में जीत दर्ज नहीं की है. Fri, 9 Jan 2026 23:23:54 +0530

  Videos
See all

Viral Video : सड़क पर दो सांडों की भयंकर लड़ाई | Top News | Shorts | Chhatarpur Viral Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T23:00:52+00:00

How did the US get Maduro? Inside Operation Absolute Resolve | BBC Security Brief #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T22:45:06+00:00

News Ki Pathshala Live | Sushant Sinha | जामा मस्जिद के पास होगा बुलडोजर एक्शन ? | Jama Masjid News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T22:38:17+00:00

Magh Mela 2026 : सनातनी बनी इटली गर्ल | Top News | Shorts | Viral Video | Foreigner | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T22:30:12+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers