Responsive Scrollable Menu

Padma Bhushan विजेता Madhav Gadgil का निधन, UN 'Champions of the Earth' अवॉर्ड से थे सम्मानित

पश्चिमी घाट पर अपने कार्यों के लिए प्रसिद्ध प्रख्यात पारिस्थितिकीविद् माधव गाडगिल का पुणे में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। गाडगिल के पारिवारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाडगिल पिछले कुछ वक्त से बीमार थे और बुधवार देर रात पुणे के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। संयुक्त राष्ट्र ने 2024 में गाडगिल को पश्चिमी घाट पर उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए वार्षिक चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार से सम्मानित किया, जो संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान है।

पश्चिमी घाट को वैश्विक जैव विविधता का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है। गाडगिल ने भारत के पारिस्थितिक रूप से नाजुक क्षेत्र पश्चिमी घाट पर जनसंख्या दबाव, जलवायु परिवर्तन और विकास गतिविधियों के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए सरकार द्वारा गठित पश्चिमी घाट पारिस्थितिकी विशेषज्ञ पैनल की अध्यक्षता की थी।

प्रसिद्ध प्रख्यात पारिस्थितिकीविद् माधव गाडगिल को राजनीतिक जगत ने दी श्रद्धांजलि  

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पोस्ट में लिखा- डॉ. माधव गाडगिल के निधन से भारत ने इकोलॉजिकल रिसर्च के क्षेत्र में अपनी एक प्रमुख आवाज़ खो दी है। उनके नेतृत्व ने वैज्ञानिक सबूतों को सुरक्षात्मक कार्रवाई में बदलने में मदद की, खासकर वेस्टर्न घाट में महत्वपूर्ण संरक्षण प्रयासों और सामुदायिक अधिकारों के साथ निर्णायक जुड़ाव के ज़रिए।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir | जम्मू और कश्मीर के राजौरी में 4 किलो IED निष्क्रिय किया गया, सेना और पुलिस ने आतंकी साजिश नाकाम की

 

पद्म भूषण, शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार और कर्नाटक के राज्योत्सव प्रशस्ति से सम्मानित, उन्होंने रिसर्च, शिक्षण और इकोलॉजिकल संरक्षण पर एक स्थायी छाप छोड़ी है, और उनका जाना देश के हरित अभियान के लिए एक बड़ा झटका है। उनके परिवार, दोस्तों और वैज्ञानिक समुदाय के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। 

इसके अलावा कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक लंबी पोस्ट में उनके बारे में एक लेख लिखा- जाने-माने इकोलॉजिस्ट माधव गाडगिल का हाल ही में निधन हो गया है। वह एक बेहतरीन एकेडमिक साइंटिस्ट, अथक फील्ड रिसर्चर, एक अग्रणी संस्थान निर्माता, एक महान कम्युनिकेटर, लोगों के नेटवर्क और आंदोलनों में पक्का विश्वास रखने वाले, और पाँच दशकों से ज़्यादा समय तक कई लोगों के दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक और मेंटर रहे। आधुनिक विज्ञान की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज़ में ट्रेनिंग लेने के बावजूद, वह पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों के भी समर्थक थे - खासकर बायोडायवर्सिटी संरक्षण में।

इसे भी पढ़ें: Turkman Gate Violence | तुर्कमान गेट हिंसा में 30 पत्थरबाजों की हुई पहचान, पुलिस खंगाल रही है 400 नए वीडियो, जांच तेज

 

सार्वजनिक नीति पर उनका प्रभाव बहुत गहरा रहा है, जिसकी शुरुआत 70 के दशक के आखिर और 1980 के दशक की शुरुआत में सेव साइलेंट वैली आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से हुई। 80 के दशक के मध्य में बस्तर में जंगलों की रक्षा के लिए उनका हस्तक्षेप महत्वपूर्ण था। बाद में, उन्होंने बॉटनिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया और जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया को एक नई दिशा दी। 2009-2011 के दौरान, उन्होंने पश्चिमी घाट इकोलॉजी एक्सपर्ट पैनल की अध्यक्षता की और इसकी रिपोर्ट को सबसे संवेदनशील और लोकतांत्रिक तरीके से लिखा, जो विषय और शैली दोनों में बेजोड़ है।

उन्होंने हार्वर्ड में ई. ओ. विल्सन के तहत बायोलॉजी की पढ़ाई की थी, जिन्हें डार्विन का उत्तराधिकारी कहा जाता था। विल्सन से प्रेरित होने के बावजूद, माधव गाडगिल - विदेश में पढ़ने गए ज़्यादातर लोगों के विपरीत - भारत लौट आए ताकि यहाँ की अपनी रिसर्च क्षमताओं और काबिलियतों को विकसित कर सकें, छात्रों का मार्गदर्शन कर सकें, स्थानीय समुदायों के साथ जुड़ सकें और नीति में बदलाव ला सकें। इन सभी में वह उम्मीद से कहीं ज़्यादा सफल रहे। खुशकिस्मती से तीन साल पहले वह अपनी शानदार संस्मरण प्रकाशित कर पाए, जो एक साथ शिक्षाप्रद, मनोरंजक और ज्ञानवर्धक है।

माधव गाडगिल का जीवन इस शब्द के सबसे नेक अर्थों में विद्वत्ता को समर्पित था। वह एक प्रतिष्ठित और प्रेरणादायक व्यक्ति बने रहेंगे।

व्यक्तिगत तौर पर कहूँ तो, मई 2009 से जुलाई 2011 तक जब मैं छब्बीस महीने पर्यावरण मंत्री था, तो मैं हर दूसरे दिन उनसे मार्गदर्शन और सलाह के लिए संपर्क करता था। और हमारी बातचीत सिर्फ़ इकोलॉजी से जुड़े मामलों तक ही सीमित नहीं थी। हम अक्सर उनके पिता धनंजय गाडगिल के बारे में बात करते थे, जो भारत के सबसे महान अर्थशास्त्रियों में से एक थे और उस क्लासिक किताब 'द इंडस्ट्रियल इवोल्यूशन ऑफ़ इंडिया इन रीसेंट टाइम्स' के लेखक थे, जो पहली बार 1924 में प्रकाशित हुई थी। हम भारतीय मानसून की बारीकियों के बारे में भी बात करते थे, क्योंकि उनकी पत्नी सुलोचना इस विषय की विशेषज्ञ थीं।

राष्ट्र निर्माता अलग-अलग रूपों और प्रकारों में आते हैं। माधव गाडगिल निश्चित रूप से उनमें से एक थे। सबसे बढ़कर, उनमें एक सच्चे विद्वान की पहचान थी - वे सज्जन, विनम्र थे, और उनमें सहानुभूति और विनम्रता थी, जिसके पीछे ज्ञान और विद्या का एक विशाल सागर था। 

Continue reading on the app

Kathua Encounter | कठुआ के कहोग गांव में छिपे हैं जैश के 3 खूंखार आतंकी, तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक दूरदराज के गांव में सुरक्षा बलों और पाकिस्तान समर्थित माने जाने वाले आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकवादी छिपे होने की संभावना है और फिलहाल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शाम को बिलावर के कहोग गांव में शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और अन्य सुरक्षा बलों ने बुधवार शाम को बिलवार के कहोग गांव में संयुक्त कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘रात भर की घेराबंदी के बाद छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है।’’

इसे भी पढ़ें: महाभारत धारावाहिक के अर्जुन फिरोज खान ने किये रामलला के दर्शन, कहा- भगवान राम सबके हैं

 

उन्होंने बताया कि धनु परोल-कमाध नाला क्षेत्र में तलाश अभियान संचालित किया जा रहा है। घने जंगल में छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए हवाई निगरानी के साथ-साथ अतिरिक्त बल भी तैनात किए गए हैं। जम्मू जोन के आईजीपी भीम सेन तूती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंधेरा, सघन वन क्षेत्र और दुर्गम भूभाग के बावजूद एसओजी आतंकवादियों से लगातार मुकाबला कर रही है। सीआरपीएफ की टीम भी संयुक्त अभियान में भाग ले रही हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को कहोग गांव में सुरक्षा बलों ने इलाके में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर तलाश अभियान शुरू किया जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक सुरक्षाकर्मी के पैर में गोली लग गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईजीपी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘कठुआ के कमाध नाले के वन क्षेत्र में एसओजी की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।’’

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir | जम्मू और कश्मीर के राजौरी में 4 किलो IED निष्क्रिय किया गया, सेना और पुलिस ने आतंकी साजिश नाकाम की

अधिकारियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी एक घंटे से अधिक समय तक चली, फिर गोलीबारी रुक गई। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि मुठभेड़ में कोई आतंकवादी हताहत हुआ है या नहीं। क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के तीन समूहों की गतिविधियों की भी खबरें हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सेना, बीएसएफ, पुलिस और सीआरपीएफ पिछले एक महीने से लगातार तलाश अभियान संचालित कर रहे हैं, सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों की पहचान कर रहे हैं तथा सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तथा पंजाब से लगते इलाकों में गश्त तेज कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस से पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सीमा पुलिस और ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) सहित बहुस्तरीय सुरक्षा तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है।

News Source- PTI Information 

Continue reading on the app

  Sports

रितिका सजदेह ने खरीदा 263000000 रुपए का लग्जरी अपार्टमेंट, दरवाजा खोलते ही दिखता है अरेबियन सी, राजमहल से कम नहीं नया आशियाना

Ritika Sajdeh New Apartment Price: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने हाल ही में एक नया अपार्टमेंट खरीदा है. मुंबई में उनके इस अपार्टमेंट की कीमत 26 करोड़ से भी अधिक है. रितिका का ये नया घर दिखने में किसी शाही महल से कम नहीं है. Fri, 9 Jan 2026 08:54:23 +0530

  Videos
See all

Iran Gen Z Protest:ट्रंप ईरान पर अटैक करेंगे? एयरस्पेस, लैंडलाइन, इंटरनेट बंद I Ali Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T04:14:19+00:00

Iran Protest Big Breaking LIVE: ईरान में होगा तख्तापलट? जल उठा खामनेई का शहर! | Trump Vs Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T04:04:29+00:00

Iran Gen Z Protest:ईरान में आज 'तख्तापलट'? खामनेई के खिलाफ प्रदर्शन I Ali Khamenei |Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T04:03:54+00:00

बांग्लादेश के भारत में खेलने से मना करने पर बोले अतुल वासन #atulwassan #bangladeshcricket #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T04:04:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers