Responsive Scrollable Menu

रियासी के छात्रों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया है’: Omar Abdullah

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि उन्होंने माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को तत्काल उनके गृह नगरों के पास के संस्थानों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

यह निर्णय राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) द्वारा जम्मू कश्मीर के रियासी में श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस को दिये गये अनुमति पत्र को न्यूनतम मानकों का पालन नहीं करने पर वापस लेने के एक दिन बाद घोषित किया गया।

एमएआरबी ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए काउंसलिंग के दौरान कॉलेज में प्रवेश पाने वाले सभी छात्रों को केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जम्मू कश्मीर के अन्य चिकित्सा संस्थानों में अतिरिक्त सीट के रूप में समायोजित किया जाएगा।

एमएआरबी का यह आदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित दक्षिणपंथी संगठनों के हाल ही में गठित समूह ‘संघर्ष समिति’ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें कॉलेज में प्रवेश रद्द करने और माता वैष्णो देवी में आस्था रखने वाले छात्रों के लिए विशेष रूप से सीट आरक्षित करने की मांग की गई है।

सांबा में एक जिला समीक्षा बैठक को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने स्वास्थ्य मंत्री (सकीना इटू) को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की अनुमति रद्द होने से प्रभावित छात्रों को उनके घरों के पास के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में समायोजित किया जाए।’’

मुख्यमंत्री ने अनुमति रद्द किए जाने पर दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा मनाए जा रहे जश्न की भी निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘यह खुशी किस बात की है? देश में लोग मेडिकल कॉलेजों को पाने के लिए लड़ते हैं और यहां, जम्मू-कश्मीर के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए एक मेडिकल कॉलेज को बंद करने का संघर्ष छेड़ा गया।

Continue reading on the app

Mumbai में व्यावसायिक इमारत में आग लगने से दो की मौत

मुंबई के चांदीवली इलाके में बुधवार शाम चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग शाम 6.36 बजे पूर्वी उपनगर अंधेरी में टेक्स सेंटर, नारायण प्लाजा बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी।

एक निगम अधिकारी ने कहा कि मुंबई दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया। आग के कारण चार मंजिला इमारत में धुआं भर गया। अधिकारी ने कहा कि इमारत के एक कार्यालय में दो लोग बेहोश पाए गए और उन्हें अग्निशमन कर्मियों ने वहां से निकाला, लेकिन बाद में अस्पतालों में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान भगवान पितले (30) और सुमंत जाधव (28) के रूप में हुई है और उन्हें क्रमशः सेवन हिल्स अस्पताल और राजावाड़ी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा, आग मेसर्स नियोसेल इंडस्ट्रीज की यूनिट नंबर 303 तक ही सीमित थी, जो लगभग 1,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

Continue reading on the app

  Sports

WPL 2026 में मुंबई इंडियंस को मिली पहली जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया, हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई के हाथों 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 74 रनों की पारी खेली। … Sat, 10 Jan 2026 23:44:50 GMT

  Videos
See all

भोपाल नागपुर हाईवे पर सनसनी! 35 गोवंश तस्करी का खुलासा #taskar #highway #viralnews #viralshort #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T22:15:01+00:00

Gold Price Today : 5 बजते ही सोने की कीमतों में गिरावट | Top News | Silver Gold New Rate | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T22:30:12+00:00

अंबाला एयरफोर्स इलाके में अचानक पुलिस सर्च #ambala #airbase #airforce #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T22:00:37+00:00

रोपवे की टेस्टिंग की जा रही थी #varanasi #uttarpradesh #viralnews #saubaatkiekbaat #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T22:30:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers