अमेरिकी अधिकारी ने कार सवार महिला को गोली मारी, मौत:वीडियो वायरल, ट्रम्प बोले- यह डरावना, लेकिन अधिकारी का बचाव किया; इलाके में प्रदर्शन शुरू
अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में एक अधिकारी ने कार में बैठी महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप है कि बुधवार को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक एजेंट ने इमिग्रेशन कार्रवाई के दौरान महिला पर फायरिंग की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) के मुताबिक 37 वर्षीय महिला ने अधिकारियों को कार से टक्कर मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद एजेंट ने कार्रवाई की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ICE एजेंट का बचाव किया है। उन्होंने दावा किया कि महिला ने जानबूझकर अधिकारी को निशाना बनाया। शूटिंग के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प ने कहा, " वीडियो बेहद डरावना है।” महिला को गोली मारने का वीडियो यहां देखिए... सरकार बोली- महिला ने अधिकारियों को कुचले की कोशिश की होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने दावा किया कि महिला ने अधिकारियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की थी। उन्होंने घटना को ICE अधिकारियों पर किया गया “घरेलू आतंकवादी हमला” बताया। हालांकि, मिनेसोटा के मेयर जैकब फ्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। जैकब ने कहा कि इमिग्रेशन एजेंट शहर में अराजकता फैला रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम मांग करते हैं कि ICE तुरंत शहर और राज्य छोड़े। हम अपने प्रवासी और शरणार्थी समुदायों के साथ मजबूती से खड़े हैं।” उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है। परिवार तोड़े जा रहे हैं और अब लोग मारे भी जा रहे हैं। घटना के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वीडियो में दिखता है कि एक ICE अधिकारी सड़क के बीच खड़ी SUV के पास जाता है और ड्राइवर से दरवाजा खोलने को कहता है। तभी गाड़ी आगे बढ़ती है और सामने खड़े दूसरे ICE अधिकारी ने तुरंत बंदूक निकालकर बेहद करीब से कम से कम दो गोलियां चला दीं। यह साफ नहीं हो पाया है कि गाड़ी ने अधिकारी को टक्कर मारी या नहीं। गोली लगने के बाद SUV पास में खड़ी दो गाड़ियों से टकराकर रुक गई। बाद में मेडिकल टीम ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और ICE के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू हो गई। शाम तक वहां श्रद्धांजलि सभा (विजिल) भी हुई, जिसमें लोगों ने इमिग्रेशन एजेंसियों का विरोध किया।
ट्रंप ने जो वेनेज़ुएला में किया, उससे रूस और चीन को मिल सकती है मज़बूती
ट्रंप को लगता है कि नियम सिर्फ़ वही बना सकते हैं और दूसरों को यह विशेषाधिकार नहीं मिल सकता है. लेकिन इसका फ़ायदा रूस और चीन को ज़रूर मिलेगा. अमेरिका को इसके लिए तैयार रहना होगा.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
BBC News
























