KCR को लेकर आपत्तिजनक बयान पर BRS ने रेवंत और राहुल पर साधा निशाना
कांग्रेस और बीआरएस के बीच तीखी नोकझोंक मंगलवार को और तेज हो गई, जब भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने कहा कि चुनावी वादों को पूरा नहीं करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी फांसी के हकदार हैं।
रामा राव की यह टिप्पणी मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के हालिया बयान के जवाब में आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव और उनके भतीजे टी हरीश राव को पिछली बीआरएस सरकार के दौरान नदी जल विवाद में तेलंगाना के साथ हुए अन्याय के लिए फांसी’’ देना गलत नहीं होगा। वे जिला मुख्यालय जंगांव में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
रामा राव ने कहा कि क्या तेलंगाना राज्य का दर्जा दिलाने और किसानों के लिए रायथु बीमा योजना और रायथु बंधु निवेश सहायता योजना तथा मिशन भागीरथा पेयजल आपूर्ति योजना सहित कल्याणकारी कार्यक्रमों को लागू करने के लिए चंद्रशेखर राव, जिन्हें केसीआर के नाम से भी जाना जाता है, को फांसी दी जानी चाहिए?
रामाराव ने कहा, असल में किसे फांसी दी जानी चाहिए? राहुल गांधी वारंगल आए थे। उन्होंने किसानों की बैठक बुलाई। किसानों ने कहा कि केसीआर रायथु बंधु योजना के तहत 10,000 रुपये दे रहे हैं। हम 15,000 रुपये देंगे। क्या उन्होंने दिए? उन्होंने दो फसलों के लिए भी नहीं दिए। अब वे 15,000 रुपये की जगह 12,000 रुपये दे रहे हैं।
Amethi में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत
अमेठी जिले में मंगलवार देर शाम ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मोनू यादव (28) और दिग्विजय सिंह (50) के रूप में हुई है। इस हादसे में शिवनाथ (30) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी अमेठी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग के बाईपास मोड़ पर मां कालिका ढाबा के पास हुआ। अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवि सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














.jpg)







