Responsive Scrollable Menu

Shreyas Iyer का दमदार Comeback, पर Suryakumar-Jaiswal फ्लॉप, Vijay Hazare Trophy में दिखा मिला-जुला दिन

हैदराबाद के अमन राव के शानदार दोहरे शतक और चोट से वापसी के बाद मुंबई के श्रेयस अय्यर की तूफानी 82 रनों की पारी मंगलवार को चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 टूर्नामेंट के अब तक के मुख्य आकर्षण रहे हैं। हरियाणा बनाम आंध्र प्रदेश मैच की बात करें तो, एचजे राणा की शानदार 112 रनों की पारी की मदद से उनकी टीम हरियाणा ने 324 रनों का स्कोर खड़ा किया। पार्थ वत्स ने 60 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे। गेंदबाज़ी में, आंध्र के राजू ने पांच विकेट लिए (9.5 ओवर में 5/44)। साकेत राम ने तीन विकेट लिए (3/61)। आंध्र को मैच जीतने के लिए 325 रनों की आवश्यकता थी।
 

इसे भी पढ़ें: Kapil Dev Birthday: कपिल देव ने वर्ल्ड चैंपियन बनाकर बदल दी थी क्रिकेट पॉलिटिक्स, आज भी Unbreakable हैं Records


सौराष्ट्र बनाम सर्विसेज मैच में, सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 349/5 रन बनाए। एच देसाई ने 114 गेंदों में 110 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे। सर्विसेज की ओर से पुलकित नारंग ने तीन विकेट लिए। चोट से उबरकर लौटे मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 53 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव (21) और यशस्वी जायसवाल (15) रन बनाने में नाकाम रहे। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम फिलहाल 32.3 ओवर में 298 रन पर 7 विकेट पर है।

उत्तर प्रदेश और विदर्भ के बीच हुए मुकाबले में, पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने 339 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 109 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। ध्रुव जुरेल (56), प्रियम गर्ग (67) और कप्तान रिंकू सिंह (57) ने भी शानदार पारियां खेलीं। हैदराबाद और बंगाल के बीच हुए मुकाबले में, हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अमन राव ने शानदार दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को 50 ओवरों में 352 रन बनाने में मदद की। राव ने 154 गेंदों पर 200 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 13 छक्के शामिल थे। बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए (3/70)।
 

इसे भी पढ़ें: Mustafizur Rahman विवाद से भारत-बांग्लादेश रिश्तों में भूचाल, IPL 2026 के प्रसारण पर लगी रोक


कर्नाटक और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में, पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 324 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (107 गेंदों में 100 रन, नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से) और देवदत्त पडिक्कल (82 गेंदों में 91 रन, 14 चौकों के साथ) ने शानदार पारियां खेलीं। पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी के तीन सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। गुजरात और ओडिशा के बीच हुए मुकाबले में गुजरात के आर्य देसाई (54), उर्विल पटेल (64), अहान पोद्दार (64) और अक्षर पटेल (73) ने बेहतरीन पारियां खेलीं और उनकी टीम ने 50 ओवरों में 333 रन बनाकर 6 विकेट गंवाए। गेंदबाज़ी में बिप्लब सामंतराय ने दो विकेट लिए।

Continue reading on the app

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी के 10 छक्कों का दक्षिण अफ्रीका से एक्सक्लूसिव वीडियो देखिए

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में हुए सीरीज के दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिला है. वैभव ने सिर्फ 24 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 1 चौके और 10 छक्कों के दम पर 68 रन बनाए. वैभव ने 19 गेंद में अपना अर्द्धशतक जड़ा है. अपने अर्द्धशतक के दौरान उन्होंने 8 छक्के लगाए. वैभव की तबाही का आलम यह रहा कि 246 के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने सिर्फ 11 ओवर में 103 रन बटोर लिए. वैभव ने पहले ही गेंद से प्रहार किया. अफ्रीकी टीम से मिले 246 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी की पहली गेंद एरोन जॉर्ज ने खेली. इसके बाद स्ट्राइक पर वैभव आए और उन्होंने हवाई फायर किया. वैभव ने पहले ओवर में दो छक्के जड़े. वैभव ने 7.1 ओवर में छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया. हालांकि, उनकी इस पारी पर अगले ही ओवर में विराम लगा. वैभव ने 24 गेंदों में एक चौके और 10 छक्कों के दम पर 68 रनों की पारी खेली. वैभव जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 95/2 था.

Continue reading on the app

  Sports

सिर्फ सुरक्षा नहीं... देश के अपमान का भी मामला है, भारत की बजाय श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने पर अड़ा बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि यह सिर्फ सुरक्षा का मुद्दा नहीं रह गया है बल्कि बांग्लादेश के अपमान का भी सवाल है. बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने कहा है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत में नहीं खेलेगी. उन्होंने कहा कि हम विश्व कप में खेलना चाहते हैं क्योंकि टीम ने काफी मेहनत कर इसके लिए क्वालीफाई किया है लेकिन हम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलना चाहते हैं. Wed, 7 Jan 2026 23:35:41 +0530

  Videos
See all

UP में Assistant Professor भर्ती हुई निरस्त #aajtak #aajtakdigital #shorts #viral #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T18:08:38+00:00

DasTak: राष्ट्रपति Donald Trump ने Cuba, Mexico, Greenland और Colombia को क्या धमकी दी है? | US Army #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T18:07:11+00:00

BMC Electiion: Mumbai के ट्राम्बे वार्ड से Shiv Sena (UBT) का पलड़ा कितना भारी? Arun Hule ने बताया #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T18:11:07+00:00

US Russia Tension LIVE: रूसी टैंकर की जब्ती पर White House का बड़ा बयान America | Trump | Putin #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T18:08:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers