सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को एक और यादगार पल मिला है। बता दें कि मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने एशेज इतिहास में दूसरा सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है। यह उपलब्धि उन्होंने मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान दर्ज की है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, स्टीव स्मिथ ने इस दौरान इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जैक हॉब्स का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा है। हॉब्स ने एशेज में 41 मैचों की 71 पारियों में 3636 रन बनाए थे और उनका औसत 54.26 का रहा है, जिसमें 13 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे हैं। वहीं स्मिथ अब 41 मैचों की 73 पारियों में 3644 रन बना चुके हैं और उनका औसत शानदार 56.93 का है, जिसमें 13 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं।
गौरतलब है कि एशेज इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। ब्रैडमैन ने 37 मैचों की 63 पारियों में 5028 रन बनाए थे और उनका औसत अविश्वसनीय 89.78 रहा है, जिसमें 19 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
इस मैच में स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक भी पूरा किया है। बता दें कि यह उनका एशेज में 13वां शतक है, जिसके साथ उन्होंने जैक हॉब्स के 12 एशेज शतकों का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है। एशेज में उनसे अधिक शतक अब सिर्फ डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज हैं।
इंग्लैंड की ओर से पूर्व कप्तान जो रूट ने पहली पारी में 160 रन की पारी खेली है। इसके साथ ही वे एशेज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में आठवें स्थान पर बने हुए हैं। रूट ने अब तक 39 मैचों की 74 पारियों में 2822 रन बनाए हैं और उनका औसत 41.50 रहा है, जिसमें छह शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
मैच की स्थिति पर नज़र डालें तो ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है। ट्रैविस हेड की 163 रन की शानदार पारी और स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत मेज़बान टीम इंग्लैंड के 384 रन के स्कोर को पार कर चुकी है और मैच पर उसकी पकड़ मज़बूत होती जा रही है।
Continue reading on the app
बांग्लादेश के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान इन दिनों मैदान के बाहर चल रही चर्चाओं से पूरी तरह बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज़ किए जाने के बाद भी उनके खेल और मानसिक स्थिति पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। यह जानकारी बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने दी है, जो इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
मौजूद जानकारी के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़े तनाव के बीच बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने मुस्ताफ़िज़ुर को अपनी टीम से बाहर किया था। इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए अशरफुल ने साफ कहा है कि मुस्ताफ़िज़ुर पूरी तरह शांत हैं और किसी भी तरह की बाहरी चर्चाओं से प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह न तो बीसीबी, न भारत, न बीपीएल और न ही आईसीसी से जुड़ी बातों को लेकर चिंतित हैं।
गौरतलब है कि चटगांव रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद पत्रकारों से बातचीत में अशरफुल ने बताया कि फिलहाल मुस्ताफ़िज़ुर का पूरा फोकस रंगपुर राइडर्स के लिए प्रदर्शन करने पर है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद जो भी अगला असाइनमेंट मिलेगा, वह उसी पर ध्यान केंद्रित करेंगे, क्योंकि वह अलग स्तर के खिलाड़ी हैं।
बीपीएल में अब तक के प्रदर्शन पर बात करते हुए अशरफुल ने स्वीकार किया कि शुरुआती दो मैचों में मुस्ताफ़िज़ुर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। हालांकि, ढाका के खिलाफ हालिया मुकाबले में उनकी भूमिका बेहद अहम रही है। अशरफुल के मुताबिक आखिरी दो ओवरों में जिस तरह से मुस्ताफ़िज़ुर ने गेंदबाज़ी की, वही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा है और इस फॉर्मेट में उनकी अहमियत किसी वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी से कम नहीं हैं।
इस बीच, केकेआर से रिलीज़ किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को आपात बैठक बुलाई थी। बता दें कि बैठक के बाद बीसीबी ने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से संपर्क किया है। बीसीबी ने 2026 आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के सभी मैच भारत से बाहर कराने की मांग की है, जिसका कारण सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं बताई गई हैं।
गौरतलब है कि 2026 टी20 विश्व कप की मेज़बानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाले हैं और टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक प्रस्तावित है। मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलना है, जबकि 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ मुकाबला निर्धारित है। बीसीबी की मांग से टूर्नामेंट के शेड्यूल पर असर पड़ने की संभावना बनी हुई है।
Continue reading on the app