Responsive Scrollable Menu

Iran Protests Escalate | ईरान में विरोध प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत, 1,200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया

ईरान में विरोध प्रदर्शन तेज़ हुए: ईरानी सुरक्षा बलों, जिसमें IRGC भी शामिल है, ने मालेकशही (इलाम प्रांत) में प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसक झड़प की, जिसमें रेजा अज़ीमज़ादेह और मेहदी इमामीपुर सहित कम से कम 3-4 नागरिकों की मौत हो गई, और 30 से ज़्यादा लोग गोली लगने से घायल हो गए। और इन मौतों के बाद अब तक इस प्रदर्शन 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हूं। ये प्रदर्शन, जो अब एक हफ़्ते से ज़्यादा पुराने हो गए हैं, कम होने के कोई संकेत नहीं दिखा रहे हैं। मानवाधिकार समूहों का कहना है कि गिरफ्तारियां बढ़ रही हैं और दोनों तरफ से हिंसा भी बढ़ी है।

इसे भी पढ़ें: US-Venezuela टकराव के बाद तेल कंपनियों पर नजर, शेवरॉन को मिल सकता है बड़ा फायदा

 

 ईरान में विरोध प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत 

ईरान में खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के कारण हुए विरोध-प्रदर्शनों के दौरान अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है और इन प्रदर्शनों के थमने के कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे। एक मानवाधिकार एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अमेरिका की ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि एक सप्ताह से अधिक समय से जारी इन प्रदर्शनों के दौरान 1,200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ईरान के 31 में से 27 प्रांतों के 250 से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं 

एजेंसी ने बताया कि मारे गए लोगों में 29 प्रदर्शनकारी, चार बच्चे और ईरान के सुरक्षाबलों के दो सदस्य हैं। इसके अनुसार, ईरान के 31 में से 27 प्रांतों के 250 से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। यह समूह ईरान के भीतर मौजूद कार्यकर्ताओं के नेटवर्क के जरिए आंकड़े जुटाता है और पिछली बार अशांति के दौरान इसकी जानकारी सही साबित हुई थी।

अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘फार्स’ ने सोमवार देर रात बताया कि प्रदर्शनों के दौरान लगभग 250 पुलिसकर्मी और ‘बसीज’ बल के 45 सदस्य घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने के साथ यह आशंका भी जताई जा रही है कि अमेरिका इसमें हस्तक्षेप कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: Venezuela संकट के बीच तेल शेयरों में तेजी, रिलायंस और ओएनजीसी फोकस में

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर तेहरान शांतिपूर्वक विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा करता है तो अमेरिका ‘‘उन्हें बचाने के लिए आगे आएगा।’’ हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप हस्तक्षेप करेंगे या नहीं और यदि करेंगे तो किस तरह करेंगे, लेकिन उनके बयानों को लेकर ईरान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। ईरानी अधिकारियों ने पश्चिम एशिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाने की धमकी दी।

ईरान से बाहर भी विरोध प्रदर्शन क्यों मायने रखते हैं

बढ़ती मौतों ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान खींचा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ़्ते तेहरान को प्रदर्शनकारियों पर जानलेवा बल प्रयोग न करने की चेतावनी दी थी। उनकी टिप्पणियों पर ईरानी अधिकारियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिन्होंने क्षेत्र में अमेरिकी सेनाओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी। हालांकि यह अभी भी साफ नहीं है कि वाशिंगटन कार्रवाई करने की योजना बना रहा है या नहीं, लेकिन सप्ताहांत में अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़ने के बाद इन टिप्पणियों का महत्व और बढ़ गया। तेहरान काराकास को अपना करीबी सहयोगी मानता है।

इसे भी पढ़ें: Bayern के युवा स्टार लेनार्ट कार्ल का खुलासा, रियल मैड्रिड में खेलने का सपना

ये विरोध प्रदर्शन 2022 में पुलिस हिरासत में महसा अमिनी की मौत के बाद हुए प्रदर्शनों के बाद सबसे महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, कार्यकर्ताओं का कहना है कि मौजूदा आंदोलन अभी तक उतनी तीव्रता या पैमाने तक नहीं पहुंचा है।

आर्थिक दबाव एक मुख्य कारण लगता है। नए प्रतिबंधों और इज़राइल के साथ छोटे संघर्ष के प्रभाव के बाद दिसंबर में ईरान की मुद्रा गिर गई, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। विरोध प्रदर्शनों के असली आकार का आकलन करना अभी भी मुश्किल है। सरकारी मीडिया में कवरेज सीमित है। पत्रकारों की यात्रा पर कड़े नियंत्रण हैं, और उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है। ऑनलाइन वीडियो में ज़मीनी घटनाओं की केवल संक्षिप्त, बिना पुष्टि वाली झलक मिलती है। 

Continue reading on the app

रेडमी नोट 15 स्मार्टफोन सीरीज आज भारत में लॉन्च होगी:108 मेगापिक्सल कैमरा और 5520mAh की बैटरी मिलेगी, रेडमी पैड 2 टैबलेट भी आएगा

टेक कंपनी शाओमी की सब ब्रांड रेडमी आज (6 जनवरी) भारतीय बाजार में दो नए डिवाइस रेडमी नोट 15 स्मार्टफोन और रेडमी पैड 2 टैबलेट लॉन्च करने जा रही है। 5G स्मार्टफोन को 108 मेगापिक्सल कैमरा और 5520mAh बैटरी के साथ लोवर मिड बजट सेगमेंट में उतारा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी नोट 15 को 8GB रैम पर लॉन्च किया जाएगा, जिसे दो स्टोरेज ऑप्शन्स में खरीदा जा सकेगा। मोबाइल चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है लेकिन, भारतीय मॉडल चाइनीज मोबाइल से अलग होगा। स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स कंपनी ने शेयर की हैं और कुछ जानकारियां लीक में सामने आई है। लीक के अनुसार, मोबाइल के 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 22,999 रुपए हो सकती है। वहीं, 256GB मैमोरी वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी जा सकती है। इसके मौजूदा मॉडल रेडमी नोट 14 के 8GB+128GB वैरिएंट को ₹19,999 और 8GB+256GB वैरिएंट को ₹21,999 में लॉन्च किया गया था। फोन IP66 रेटिंग के साथ लाया जाएगा। इससे यह हल्की-फुल्की पानी की बौछारों से सुरक्षित रहेगा। स्मार्टफोन की थिकनेस 7.35mm बताई गई है जो इसे स्लीक लुक देगी। रेडमी नोट 15 स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन्स कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 15 के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें हाई रेजोल्यूशन वाला 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें यूजर्स को मल्टीफोकल पोर्टरेट और डायनामिक शॉट्स भी मिलेंगे। अभी सेकेंडरी सेंसर की जानकारी नहीं आई है, लेकिन यह 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। परफॉर्मेंस: रेडमी नोट 15 में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 6 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यह 4नैनोमीटर प्रोसेस पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता है। यह पिछली जेरनेशन की तुलना में 10% GPU और 30% CPU परफॉर्मेंस बूस्ट कर सकता है। कंपनी स्मार्टफोन के साथ 48 महीने की लैग-फ्री परफॉर्मेंस देने का दावा कर रही है। भारत में ये फोन शाओमी हाइपर OS 2 पर काम करेगा। स्क्रीन: फोन में 2392 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी जाएगी। यह कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बनी पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले होगी। यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है। मोबाइल हाइड्रो टच 2.0 फीचर से लैस होगा, जिससे गीले हाथों से भी फोन का टच बिना रूकावट इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिलेगी। ​रेडमी ने स्क्रीन को TUV ट्रिपल आई केयर सर्टिफाइड बताया है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद भी आंखों को नुकसान पहुंचने से रोकेगी। बैटरी: पावरबैकअप के लिए मोबाइल में 5520mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी इसे 5 साल की बैटरी हेल्थ के साथ लेकर आ रही है। रेडमी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद मोबाइल 1.6 दिन तक काम कर सकता है। चार्ज करने के लिए इसमें 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलेगी। रेडमी पैड 2 प्रो टैबलेट रेडमी ने जून-2025 में 8GB रैम, 9000mAh बैटरी और 11 इंच टच स्क्रीन के साथ रेडमी पैड 2 लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका अपग्रेडेट वर्जन ला रही है। कंपनी टैबलेट के साथ रेडमी स्मार्ट पेन और रेडमी पैड 2 प्रो कीबोर्ड भी साथ लाएगी। उम्मीद है कि रेडमी पैड 2 प्रो की कीमत 20 से 25 हजार रुपए के बीच रखी जा सकती है। कंपनी रेडमी पैड 2 प्रो 5G के साथ इसे वाईफाई ऑप्शन में भी ला सकती है। रेडमी पैड 2 प्रो टैबलेट: स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले: इसमें 12.1-इंच की स्क्रीन दी जाएगी। कंपनी इसे दुनिया का सबसे बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट बता रही है। ब्रांड ने बताया है कि यह टैबलेट QHD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले पर लॉन्च होगा, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। यह डॉल्बी विजन डिस्प्ले बताई गई है। परफॉर्मेंस: रेडमी पैड 2 प्रो को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। इंडिया में डिवाइस को ग्लोबल मॉडल जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ लाया जाएगा। विदेशी में यह टैब एंड्रॉएड बेस्ड हाइपर OS 2 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रेगन 7 जेन 4 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, जो 2.8 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। कैमरा: ग्लोबल मार्केट में यह रेडमी का टैबलेट 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑनलाइन मीटिंग के लिए फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। दोनों कैमरा से 30fps पर 1080P वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं डॉल्बी एटमॉस क्वॉड स्पीकर, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। पावरबैकअप: रेडमी पैड 2 प्रो ग्लोबल मॉडल को भी 12000mAh बैटरी पर लाया गया था और यही बैटरी इंडियन मॉडल में भी मिलेगी। चार्ज करने के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। वहीं साथ ही डिवाइस 27W रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करती है, जिससे अन्य डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, ईयरबड्स या स्मार्टवॉच भी चार्ज किए जा सकते हैं।

Continue reading on the app

  Sports

कोहली पर मांजरेकर के बयान, पंत की देरी, सिराज का चयन और वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर विवादित बयान दिया है, इसे वनडे के आसान फॉर्मेट से जोड़ा. मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में चुना गया है, जबकि ऋषभ पंत विजय हजारे ट्रॉफी के चलते टीम इंडिया से देर से जुड़ेंगे. युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी शानदार फॉर्म में हैं और एशेज टेस्ट में इंग्लैंड मुश्किल में है. Wed, 07 Jan 2026 19:52:29 +0530

  Videos
See all

Trump Plan On Iranट्रंप की नई 'हैट' ने उड़ाई ईरान की नींद! America का Iran Action Plan लीक? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T15:10:00+00:00

Delhi Bulldozer Action :अफवाह की आड़ में दंगा फैलाने की साजिश? | Masjid | #shortvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T15:08:22+00:00

Iran Protest Live Updates: ईरान में Trump की ऑपरेशन शुरू! | Ali Khamenei | World War 3 | Putin #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T15:15:17+00:00

Poochta Hai Bharat with Arnab: BMC Election पर CM Fadnavis के जबाव! | Marathi Vs Hindi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T15:09:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers