Responsive Scrollable Menu

IPL 2026: BCCI का एक्शन, विवाद के बाद KKR से बांग्लादेशी क्रिकेटर Mustafizur Rahman को रिलीज़ करने को कहा

बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2026 इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न से पहले बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया है। इस बात की पुष्टि इंडिया टुडे को BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने खास तौर पर की, जिससे लीग में इस तेज़ गेंदबाज़ के भविष्य को लेकर कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया।

मुस्तफिजुर को KKR ने दिसंबर 2025 में IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिस पर तुरंत सबका ध्यान गया था। हालांकि, यह साइनिंग जल्द ही विवादों में घिर गई, जिसमें राजनीतिक गलियारों और विभिन्न धार्मिक समूहों के कुछ हिस्सों से विरोध सामने आया। नीलामी के बाद के दिनों में यह विरोध और तेज़ हो गया।

इंडिया टुडे से खास बातचीत में सैकिया ने बोर्ड के फैसले के बारे में बताया और पुष्टि की कि फ्रेंचाइजी को बांग्लादेश के इस इंटरनेशनल खिलाड़ी से अलग होने के लिए औपचारिक रूप से निर्देश दिया गया है।
 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत


सैकिया ने कहा, "हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए, BCCI ने फ्रेंचाइजी KKR को अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया है।"

उन्होंने आगे कहा, "BCCI ने यह भी कहा है कि अगर वे किसी रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं, तो BCCI उस रिप्लेसमेंट की अनुमति देगा।"

मुस्तफिजुर को टीम में शामिल करने को लेकर विवाद तब और बढ़ गया जब BJP नेता कौस्तव बागची ने कोलकाता में होने वाले IPL मैचों में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर सार्वजनिक रूप से आपत्ति जताई। उनके बयानों के बाद कई तरफ से आलोचना हुई, कुछ लोगों ने तो KKR के सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भी नीलामी में इस साइनिंग का समर्थन करने के लिए निशाना बनाया।
 

इसे भी पढ़ें: हाथ में डिग्री, जेब में RDX... व्हाइट-कॉलर आतंकवाद पर Rajnath Singh ने जताई चिंता, लोगों को अगाह किया


हालांकि BCCI ने सीधे तौर पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन सैकिया के बयान से यह साफ हो गया कि बोर्ड ने दखल देने से पहले पूरी स्थिति का जायजा लिया था। मुस्तफिजुर को रिलीज़ करने का निर्देश एक एहतियाती कदम माना जा रहा है, जिसका मकसद IPL 2026 की तैयारियों में तेज़ी आने के साथ-साथ और जटिलताओं से बचना है।

क्रिकेट के नज़रिए से, इस फैसले से KKR के विदेशी तेज़ गेंदबाज़ी संसाधनों में एक कमी आ गई है। मुस्तफिजुर, जो अपनी विविधताओं और लिमिटेड-ओवर्स क्रिकेट में अपनी प्रभावशीलता के लिए जाने जाते हैं, उनसे खासकर धीमी पिचों पर अहम भूमिका निभाने की उम्मीद थी। हालांकि, BCCI ने फ्रेंचाइजी को भरोसा दिलाया है कि अगर वे चाहें तो उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साइन करने की इजाज़त दी जाएगी।

Continue reading on the app

Dhurandhar की सफलता का असर! शाहरुख खान की King और संजय लीला भंसाली की Love And War को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा?

रणवीर सिंह स्टारर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म जल्द ही धीमी होने का कोई संकेत नहीं दिखा रही है, और रिलीज के लगभग एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। जहां धुरंधर का पहला पार्ट 5 दिसंबर को रिलीज हुआ था, वहीं दूसरा पार्ट मार्च में आएगा, और यह सबसे बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म की सफलता के बीच, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट है कि शाहरुख खान की 'किंग' और संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' भी 'धुरंधर' की रणनीति अपना सकती हैं और दो हिस्सों में रिलीज हो सकती हैं।
 

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस Kirti Kulhari ने Four More Shots को-स्टार राजीव सिद्धार्थ के साथ रिश्ते पर लगाई मुहर, New Year पर शेयर की Romantic Reel


'धुरंधर' का असर: 'किंग' और 'लव एंड वॉर' दो हिस्सों में रिलीज हो सकती हैं
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के कैंप में 'किंग' और 'लव एंड वॉर' की रिलीज को लेकर बहुत उच्च स्तर की चर्चाएं चल रही हैं। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, "किंग और लव एंड वॉर दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं और प्रोडक्शन की लागत के मामले में जो कागज पर था, उससे कहीं आगे निकल गई हैं। चूंकि धुरंधर ने एक ट्रेंड सेट किया है, इसलिए SRK और भंसाली दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों को दो हिस्सों में बांटने और 6 महीने से कम के गैप में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं।"
 

इसे भी पढ़ें: Ranveer Singh की Blockbuster Film Dhurandhar लद्दाख में Tax-Free, उपराज्यपाल बोले- 'टूरिस्म को मिलेगा Boost


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्टारर लव एंड वॉर अगस्त 2026 और जनवरी 2027 में आ सकती है, जबकि शाहरुख खान की किंग सितंबर 2026 और मार्च 2027 पर विचार कर रही है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि ये केवल शुरुआती चर्चाएं हैं, और कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

"यह तभी होगा जब इन दोनों दिग्गजों के पास अपनी फिल्मों को दो हिस्सों में बांटने के लिए पर्याप्त फुटेज हो। अभी, वे दोनों फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, और ये धुरंधर की सफलता का विश्लेषण करते हुए सिर्फ शुरुआती चर्चाएं हैं। फिल्में एक पार्ट में आएंगी या दो में, इस पर अंतिम फैसला एडिटिंग टेबल पर लिया जाएगा," सूत्र ने कहा। अंदरूनी सूत्र ने आगे कहा, "दो पार्ट का मतलब सिर्फ़ सैटेलाइट और डिजिटल से ज़्यादा पैसा नहीं है, बल्कि सब-ट्रैक को एक्सप्लोर करने की ज़्यादा क्रिएटिव आज़ादी भी है। धुरंधर ने सभी क्रिएटर्स के साथ-साथ बिज़नेस दिग्गजों में भी एक नया नज़रिया डाला है। अगले कुछ महीने रोमांचक होंगे।"

धुरंधर में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, उनके साथ सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन भी हैं। इसका सीक्वल, धुरंधर 2, 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा। यह बॉक्स ऑफिस पर यश स्टारर टॉक्सिक से टकराएगा, जो उसी दिन रिलीज़ होने वाली है।

Continue reading on the app

  Sports

सीएम डॉ मोहन यादव ने की अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना की समीक्षा, बोले- इससे चंबल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास में अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना की समीक्षा की उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास में सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना से प्रदेश के चंबल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। सीएम ने बताया कि अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना मार्ग से मुरैना, श्योपुर और भिंड जिले, … Sat, 03 Jan 2026 17:33:58 GMT

  Videos
See all

Prahar LIVE: US Strikes Venezuela पर बड़ा Update | Trump Vs Maduro | Iran Protest | Putin | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-03T12:17:17+00:00

Mahabharat LIVE: Trump ने बुलाई EMERGENCY MEETING! | America Vs Venezuela War | Nicolas Maduro #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-03T12:19:34+00:00

US स्ट्राइक में मादुरो कैप्चर! वेनेजुएला जल रहा, अगला टारगेट कौन? | America Vs Venezuela #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-03T12:17:24+00:00

सरेंडर और समझौते पर वेनेजुएला के रक्षा मंत्री की दो टूक #venezuela #donaldtrump #viralnews #shots #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-03T12:20:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers