Responsive Scrollable Menu

Ranveer Singh की Blockbuster Film Dhurandhar लद्दाख में Tax-Free, उपराज्यपाल बोले- 'टूरिस्म को मिलेगा Boost

रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म धुरंधर को रिलीज़ से पहले ही एक बड़ा फायदा मिला है। फिल्म को लद्दाख में आधिकारिक तौर पर टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है, इस कदम ने सबका ध्यान खींचा है और प्रोजेक्ट के बारे में बढ़ते क्रेज़ को और बढ़ा दिया है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित जासूसी एक्शन फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई है। फिल्म ने 2025 के अंत और 2026 की शुरुआत में कई रिकॉर्ड तोड़े और दुनिया भर में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

इसे भी पढ़ें: Jayasurya Summoned In ED Fraud Case | ईडी की पूछताछ पर अभिनेता जयसूर्या ने कहा, सभी लेन-देन वैध तरीके से किए गए थे

 

उपराज्यपाल कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, उपराज्यपाल कवींद्र गुप्ता ने फिल्म धुरंधर को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कर-मुक्त घोषित कर दिया है। उपराज्यपाल ने कहा कि फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर लद्दाख में हुई। उन्होंने कहा, यह फिल्म लद्दाख के सिनेमाई परिदृश्यों पर प्रकाश डालती है, जो फिल्म निर्माताओं के लिए मजबूत समर्थन का संकेत देती है और फिल्म शूटिंग व पर्यटन के लिए लद्दाख को एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस Kirti Kulhari ने Four More Shots को-स्टार राजीव सिद्धार्थ के साथ रिश्ते पर लगाई मुहर, New Year पर शेयर की Romantic Reel

 

गुप्ता ने बताया कि प्रशासन एक नयी फिल्म नीति पर काम कर रहा है और लद्दाख में फिल्म निर्माण को पूर्ण समर्थन प्रदान करेगा। दिसंबर की शुरुआत में रिलीज हुई यह फिल्म जेम्स कैमरून की अवतार: फायर एंड ऐश और रोमांटिक कॉमेडी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी जैसी फिल्मों से प्रतिस्पर्धा के बावजूद अपनी मजबूती बरकरार रखे हुए है।

Continue reading on the app

Arjun Bijlani का दर्द! ससुर के अंतिम संस्कार में भावुक हुए, बेटे को गले लगाकर रो पड़े, Watch Video

पॉपुलर टेलीविज़न एक्टर अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का 73 साल की उम्र में स्ट्रोक के बाद निधन हो गया। एक्टर, जो अपने परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे थे, सोमवार को राकेश चंद्र को ICU में भर्ती कराए जाने के बाद मुंबई लौट आए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए जिनमें अर्जुन अंतिम संस्कार के समय इमोशनल होते दिख रहे हैं। एक वायरल वीडियो में, अर्जुन बिजलानी इमोशनल होते, अंतिम संस्कार में रोते हुए और अपने बेटे को कसकर पकड़े हुए दिख रहे हैं। उन्होंने अपने ससुर की अर्थी को कंधा भी दिया।

अर्जुन बिजलानी ने अपने ससुर के निधन पर शोक जताया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को राकेश चंद्र स्वामी को ICU में भर्ती कराए जाने के बाद अर्जुन ने तुरंत दुबई में अपनी नए साल की छुट्टियां खत्म कर दीं और मुंबई लौट आए। दुख की बात है कि मेडिकल कोशिशों के बावजूद, वे ठीक नहीं हो पाए। इस घटना के अचानक होने से पूरा परिवार इस नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहा है।
 

इसे भी पढ़ें: Javed Akhtar Deepfake Video | 'यह बकवास है', जावेद अख्तर ने 'टोपी' पहने हुए अपने डीपफेक वीडियो पर जाहिर किया गुस्सा, कानूनी कार्रवाई की संभावना


अंतिम संस्कार से सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में इमोशनल अर्जुन बिजलानी अपने छोटे बेटे को दिलासा देते दिखे। एक्टर उसे कसकर गले लगाते हुए, बच्चे को दिलासा देने की कोशिश कर रहे थे और खुद भी आंसू रोक रहे थे। एक और इमोशनल पल में, अर्जुन ने अर्थी को कंधा भी दिया और अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के लिए मज़बूती से खड़े रहे।

परिवार के एक सदस्य ने HT सिटी को इस खबर की पुष्टि की और इस अचानक हुई दुखद घटना की डिटेल्स शेयर कीं। “वे फिट और ठीक थे और खाना खाने वाले थे जब उन्हें अचानक स्ट्रोक आया। उन्हें तुरंत बेलेव्यू हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। पूरा परिवार सदमे में है। नेहा और अर्जुन दुबई जाने से ठीक पहले परिवार से मिले थे, इसलिए यह उनके लिए एक पूरा सदमा है,” परिवार के सदस्य ने कहा।
 

इसे भी पढ़ें: 8 मिनट गायब! 'The Handmaid' में Sydney Sweeney के फ्रंटल न्यूडिटी सीन पर CBFC की रोक, Indian version में बड़े बदलाव


राकेश चंद्र स्वामी का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य मौजूद थे। उनके परिवार में उनकी बेटी नेहा स्वामी हैं, जिनकी शादी अर्जुन बिजलानी से हुई है, और उनके बेटे निशांक स्वामी हैं।

दोस्त, फैंस और टेलीविज़न इंडस्ट्री के सदस्य इस मुश्किल समय में बिजलानी परिवार को सांत्वना और हिम्मत भेज रहे हैं।
 
 

Continue reading on the app

  Sports

Ashes Series के बीच उस्मान ख़्वाजा का बड़ा ऐलान, सिडनी टेस्ट के बाद लेंगे Retirement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वह सिडनी में खेले जाने वाले मौजूदा एशेज़ सीरीज़ के आख़िरी टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

बता दें कि 39 वर्षीय उस्मान ख़्वाजा इस टेस्ट में अपना 87वां मुकाबला खेलेंगे और अपने करियर का अंत 6206 रन और 16 शतकों के साथ करेंगे। उन्होंने यह घोषणा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने परिवार की मौजूदगी में की, जहां उनका अंतरराष्ट्रीय सफर शुरू भी हुआ था और अब समाप्त भी होने जा रहा है।

मौजूद जानकारी के अनुसार ख़्वाजा ने कहा कि वह काफी समय से इस फैसले पर विचार कर रहे थे और एशेज़ सीरीज़ शुरू होने से पहले ही उन्हें आभास हो गया था कि यह उनका आख़िरी दौरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस फैसले को लेकर उन्होंने अपनी पत्नी रेचल से भी कई बार बातचीत की थी और चयनकर्ताओं को भी इसकी जानकारी दी थी।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड चाहते थे कि ख़्वाजा आगे भी खेलते रहें और उन्हें भारत दौरे तक टीम में बनाए रखने की योजना थी, लेकिन ख़्वाजा ने सम्मानजनक विदाई को प्राथमिकता दी। उन्होंने साफ कहा कि वह सिर्फ खेलने के लिए टीम में नहीं टिकना चाहते थे और अगर टीम को उनकी ज़रूरत नहीं होती तो वह तुरंत हटने को तैयार थे।

इस सीरीज़ के दौरान पीठ की चोट के कारण वह एक टेस्ट से बाहर भी रहे थे और एडिलेड टेस्ट में शुरुआत में उन्हें टीम में नहीं चुना गया था। हालांकि स्टीव स्मिथ के बीमार होने के बाद उन्हें मौका मिला, जहां उन्होंने अहम 82 रन बनाकर यह साबित किया कि वह अब भी टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं।

बता दें कि ख़्वाजा ने 2010–11 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट खेलने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी बने थे। शुरुआती संघर्षों, टीम से बाहर होने और वापसी की कहानी ने उनके करियर को खास बनाया। 2021–22 की एशेज़ सीरीज़ में दो शतक लगाकर उन्होंने खुद को फिर से स्थापित किया और उसके बाद लंबे समय तक टीम की रीढ़ बने रहे।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि उस्मान ख़्वाजा ने मैदान के भीतर और बाहर दोनों जगह असाधारण योगदान दिया है और उनका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक महसूस किया जाएगा।

ख़्वाजा ने यह भी कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते रहेंगे और घरेलू क्रिकेट में क्वींसलैंड के लिए भी उपलब्ध रह सकते हैं।

गौरतलब है कि उनके संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया को ओपनिंग स्लॉट के लिए नए विकल्प तलाशने होंगे, खासकर अगस्त में होने वाली बांग्लादेश सीरीज़ से पहले। फिलहाल जैक वेदराल्ड और ट्रैविस हेड विकल्प बने हुए हैं, लेकिन उनकी जगह पक्की नहीं मानी जा रही है।
Fri, 02 Jan 2026 20:24:00 +0530

  Videos
See all

Breaking News: नए साल पर नोएडावासियों ने तोडा शराब बिक्री के रिकॉर्ड | Wine | Noida | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T15:12:50+00:00

कर्नाटक में आप ने कितने अधिकारियों पर करवाई की #indore #drinkingwater #bjp #congress #bhaiyajikahin #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T15:12:01+00:00

KDMC चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन बड़ा उलटफेर, BJP-Shinde गुट के 20 पार्षद निर्विरोध #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T15:11:46+00:00

UP Police Recruitment: UP पुलिस में 32,679 सिपाही भर्ती,उम्र सीमा में की छूट की मांग | CM Yogi | TOP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T15:15:08+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers