राजस्थान में इस बार सर्दी जल्दी जाएगी, बिहार में बढ़ेगी:MP में अगले 3 महीने अच्छी बारिश; जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, सड़क बंद
मौसम विभाग ने अगले तीन महीने (जनवरी से मार्च तक) मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। जबकि पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश होगी। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि बिहार और नॉर्थ ईस्ट राज्यो में इस बार सर्दी करीब तीन दिन ज्यादा रहेगी वहीं राजस्थान में ठंड जल्दी खत्म होने की उम्मीद है। उधर जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग ने बर्फबारी जारी है। कश्मीर घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली मुगल रोड और सिंथन टॉप रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। श्रीनगर–सोनमर्ग–गुमरी सड़क, जो कश्मीर को लद्दाख के कारगिल जिले से जोड़ती है। उसे भी ताजा बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया है। कश्मीर इस समय चिल्ला-ए-कलां (40 दिन की कड़ाके की ठंड) के दौर से गुजर रहा है। आम तौर पर इस दौरान रात में तापमान काफी नीचे चला जाता है। लेकिन इस साल मैदानी इलाकों में अब तक बर्फ नहीं पड़ी है। बर्फबारी सिर्फ पहाड़ी इलाकों में हो रही है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की 3 तस्वीरें... 3 जनवरी: बारिश-बर्फबारी के आसार
पाकिस्तानी डॉन बोला- मैंने धमकी नहीं दी, कॉल फेक:मेरे नाम से सिक्योरिटी लेनी होगी; पंजाब के पूर्व कांग्रेस MLA के बेटे ने किया था दावा
पंजाब से पूर्व कांग्रेस नेता कमलजीत सिंह बराड़ के धमकी मिलने के दावे पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का ऑडियो सामने आई है। ऑडियो में भट्टी ने दावा किया कि उसने किसी को भी जान से मारने की धमकी नहीं दी है। मैंने उस कॉल रिकॉर्डिंग को सुना है। न मैंने और न ही मेरे किसी आदमी ने कमलजीत बराड़ नाम के व्यक्ति को धमकाया है। वह अपने इंटरव्यू में उसके नाम का इस्तेमाल कर रहा है। अब मुझे नहीं पता कि ये आदमी कौन है और क्यों ऐसा कह रहा है। भट्टी ने कहा कि या तो ये आदमी सिक्योरिटी लेना चाहता है या फिर मेरे नाम पर फेम लेना चाहता है। अपने इंटरव्यू में ये मुझे लेकर जो शब्दावली यूज कर रहा है, उस पर लगाम लगाए। पहली बात कि मैं धमकी नहीं देता। अगर मेरा इसके साथ कोई मसला होता तो मैं पहले गले में पट्टा डाल लेता और फिर काल लगाता। न तो मेरे पास इतना समय है कि मैं किसी को कॉल करूं और न ही मेरी इस नाम के किसी आदमी के साथ कोई दुश्मनी है। मैंने इसका इंटरव्यू भी सुना है, उसके बाद ही ऑडियो जारी कर रहा हूं। बता दें कि मोगा से कांग्रेस के जिला प्रधान रहे और बाघापुराना के पूर्व MLA दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत सिंह बराड़ ने दावा किया है कि उसे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने जान से मारने की धमकी दी है। उसे फोन किया गया है। ये काल 21 दिसंबर को आई थी। कमलजीत ने दावा किया कि न तो वह ये बात सिक्योरिटी लेने के लिए कर रहा है और न ही उसे किसी तरह की फेम की जरूरत है। शहजाद भट्टी ने ऑडियो में क्या कहा... कमलजीत बराड़ ने कहा था- कॉल काटकर भाग गया कमलदीप बराड़ से जुड़ा धमकी का मामला क्या है.... पूर्व कांग्रेस MLA दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत सिंह बराड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से आई है। बराड़ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 23 दिसंबर को उसे एक वॉट्सऐप कॉल आई। सामने से बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि वह शहजाद भट्टी है और पाकिस्तान से बोल रहा है। उसकी राजनीतिक गतिविधियां धमकी देने वाले के भारतीय राजनीतिक दोस्तों के हित में नहीं हैं, इसलिए इन्हें तुरंत बंद कर दे। ऐसा न किया तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। यह कॉल दोपहर 2 बजे आईं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत शिकायत दे दी थी।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 

















.jpg)



