Responsive Scrollable Menu

TMC Foundation Day: ममता का मां-माटी-मानुष पर जोर, कहा - शत्रुओं से नहीं डरेंगे, जनता के लिए लड़ाई जारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई दी और 'मां-माती-मानुष' के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आम जनता के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज भी हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता और समर्थक इस लक्ष्य के प्रति दृढ़ और प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस परिवार आज अनगिनत लोगों के आशीर्वाद, प्रेम और प्रार्थनाओं से धन्य है। आपके अटूट समर्थन से ही हमें शक्ति मिलती है और हम इस महान लोकतांत्रिक राष्ट्र में प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हम किसी भी द्वेषपूर्ण शक्ति के आगे नहीं झुकेंगे और तमाम शत्रुताओं को दरकिनार करते हुए आम जनता के लिए हमारा संघर्ष जीवन भर जारी रहेगा। मैं मां-माती-मानुष परिवार के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अपना प्रणाम और सम्मान व्यक्त करती हूं।

इसे भी पढ़ें: बाबरी के जवाब में महाकाल, ममता का कमंडल कार्ड, बंगाल का चुनाव गजब का दिलचस्प होने जा रहा है

टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस अवसर पर पार्टी जनता के साथ खड़े रहने के अपने संकल्प को दोहराती है। तृणमूल कांग्रेस स्थापना दिवस पर, मैं अपने निरंतर बढ़ते परिवार के प्रत्येक सदस्य के प्रति कृतज्ञता से सिर झुकाता हूँ। परिवर्तन के आंदोलन के रूप में शुरू हुआ यह सफर आज एक शक्तिशाली लोकतांत्रिक ताकत में तब्दील हो गया है। मैं अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का विशेष सम्मान करता हूँ। आप ही इस कहानी के रचयिता हैं। आपका अनुशासन, आपका बलिदान और आपका अटूट विश्वास ही हमारी राजनीति को शक्ति प्रदान करता है। जब तक हम अपनी माँ, मति, मानुष के प्रति निष्ठावान रहेंगे, कोई भी शक्ति, चाहे वह कितनी भी अहंकारी या दमनकारी क्यों न हो, बंगाल के सामूहिक संकल्प को पराजित नहीं कर सकती। आज हम जनता के साथ खड़े रहने, उनकी लोकतांत्रिक आवाज की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं कि बंगाल में किसी को भी बांग्ला-बिरोधी जमींदारी शक्तियों द्वारा परेशान, अपमानित या डराया न जाए।

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने ममता को ललकारा: 2026 में खत्म होगा 'bhaipo' राज , BJP दो-तिहाई से बनाएगी सरकार

टीएमसी का गठन 1 जनवरी, 1998 को हुआ था, जब बनर्जी ने वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों के बाद कांग्रेस से अलग होकर पार्टी बनाई थी। एक नवोदित क्षेत्रीय पार्टी से टीएमसी 2016 में राष्ट्रीय पार्टी बन गई। 2011 में इसने पश्चिम बंगाल में 34 साल के वाम मोर्चा शासन का अंत किया और तब से सत्ता में बनी हुई है, लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीत चुकी है। इस वर्ष का स्थापना दिवस ऐसे समय में मनाया जा रहा है जब राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं क्योंकि राज्य मार्च-अप्रैल 2026 में होने वाले अगले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रहा है। टीएमसी मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) को लेकर भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के साथ टकराव में है।

 

Continue reading on the app

New Year Evening पर दिल्ली की सड़कों पर 868 नशे में गाड़ी चलाने वाले पकड़े गए, पुलिस ने कसा शिकंजा

नए साल के जश्न को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य रास्तों पर डायवर्जन एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, नए साल और एकादशी की वजह से NH-44 पर खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर और पहाड़गंज में श्री माता झंडेवालान मंदिर समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी। 

नए साल के जश्न के कारण NH-44 पर भारी ट्रैफिक रहने की उम्मीद 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि 1 जनवरी, 2026 को एकादशी और नए साल के मौके पर खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होने की उम्मीद है, जिससे नई दिल्ली की मुख्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग सकता है। अधिकारियों ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि इस दौरान NH-44 और आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक धीमा और जाम रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Hadi Murder Case में Bangladesh का झूठ बेनकाब, हत्या का आरोपी बोला- मैं Dubai में हूँ

 

नववर्ष की पूर्व संध्या पर नशे में वाहन चलाने पर 868 चालान किए गए 

जनवरी दिल्ली यातायात पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर नशे में वाहन चलाने पर 868 चालान काटे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार नशे व तेज रफ्तार वाहन चलाने, मोटरसाइकिल से करतब दिखाने और अन्य उल्लंघनों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख सड़कों, रात्रि आयोजन स्थलों और आवासीय इलाकों में विशेष प्रवर्तन दल तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि रातभर विभिन्न स्थानों पर चौकियां स्थापित कर नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की गई।

यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के 20,000 जवान तैनात किए  

नववर्ष के जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के 20,000 जवान तैनात किए गए थे। भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की गई और जिला नियंत्रण कक्षों के बीच वास्तविक समय में समन्वय रखा गया।

इसे भी पढ़ें: Indore water contamination | इंदौर दूषित पानी से मौत का तांड़व! 13 लोगों की मौत हुई, दो अधिकारी सस्पेंड, एक बर्खास्त

पुलिस के मुताबिक, कनॉट प्लेस, हौज खास और एयरोसिटी जैसे इलाकों पर विशेष ध्यान दिया गया, जहां भीड़ जुटने की संभावना होती है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल उल्लंघनों पर कार्रवाई करना नहीं, बल्कि नशे में वाहन चलाने वालों को कड़ा संदेश देना भी था क्योंकि इसी के कारण सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

Continue reading on the app

  Sports

Babar Azam: बाबर आजम किसी से आउट ही नहीं हुए, BBL में रिजवान की टीम के खिलाफ 46 गेंदों में दिलाई जीत

Babar vs Rizwan: नए साल के पहले ही दिन और बिग बैश के मौजूदा सीजन में पहली बार क्रिकेट के मैदान पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का आमना-सामना हुआ. इस टक्कर में आखिर में जीत बाबर की हुई, जो एक बार क्रीज पर उतरे तो फिर आउट ही नहीं हुए. Thu, 01 Jan 2026 14:28:55 +0530

  Videos
See all

Osman Hadi Murder: यूनुस की साजिश? भारत ने चखाया मजा! | Muhammad Yunus | Bangladesh Protest | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T09:16:56+00:00

Indian Economy Live: भारत की बढ़ती रफ़्तार ने दुनिया को चौंकाया, फ्री ट्रेड डील की लगी होड़! India | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T09:21:42+00:00

Madhya Pradesh News: Indore में गंदे पानी की वजह से बच्चे की मौत ? #shorts #timesnownavbharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T09:18:11+00:00

Indore Deaths Live: वाटर टेरर का कहर, नल से आया जहर, जहरीला पानी पीने से मचा हाहाकार! Water crisis | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T09:16:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers