विराट कोहली का न्यू ईयर सेलिब्रेशन:अनुष्का शर्मा के साथ नए साल 2026 में एंट्री, चेहरे पर स्पाइडरमैन-स्टाइल मास्क की फोटो शेयर की
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने नए साल 2026 की शुरुआत पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह “मेरी जिंदगी की रोशनी” के साथ नए साल में कदम रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में विराट और अनुष्का दोनों मास्क पहने नजर आ रहे हैं। विराट ने स्पाइडर-मैन स्टाइल मास्क लगाया हुआ है। यह फोटो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है। क्रिकेट मैदान पर वापसी से पहले विराट इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में लौटना है। केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं विराट टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं। 37 साल के कोहली ने 15 साल बाद भारत की प्रमुख घरेलू वनडे प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए लगातार दो पारियों में 131 और 77 रन बनाए। इस दौरान विराट ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया और यह उपलब्धि सबसे तेजी से हासिल करने वाले बल्लेबाज बने। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में भी विराट का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से भारत को 2-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी में जुटेगी। टीम 8 जनवरी को वडोदरा में एकत्र होगी। सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा, दूसरा 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद 21 से 31 जनवरी के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... टेस्ट रैंकिंग में स्टार्क नंबर-2 पर आए, बुमराह टॉप पर:बैटर्स में हैरी ब्रूक को 3 स्थान का फायदा, वनडे में टॉप-2 पर रोहित-कोहली बुधवार को जारी ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पेसर्स को फायदा मिला है। मेलबर्न में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पूरी खबर
वर्ल्ड अपडेट्स:मणिपुर-मिजोरम के ब्नेई मेनाशे लोगों की इजराइल वापसी, इस साल 1200 जाएंगे; ₹250 करोड़ की इजराइली योजना मंजूर
मणिपुर और मिजोरम में बसे ब्नेई मेनाशे समुदाय के करीब 5,800 लोगों की इजराइल वापसी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इजराइली कैबिनेट द्वारा 250 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद चरणबद्ध तरीके से समुदाय को इजराइल ले जाया जाएगा। 2026 तक समुदाय के 1,200 लोग इजराइल भेजे जाएंगे। जबकि, 2030 तक पूरी 'घर वापसी' का लक्ष्य रखा गया है। पूर्वोत्तर भारत की पहाड़ियों में बसा यह समुदाय खुद को बाइबिल की 'दस खोई हुई जनजातियों' में से मेनाशे का वंशज मानता है। 2700 साल पहले असिरियन निर्वासन के बाद वे पूर्व की ओर बढ़े और अंत में भारत में बस गए। इजराइल सरकार की नई योजना से उनकी 'घर वापसी' तेज हो रही है। हालांकि इस तेजी के पीछे मणिपुर की जातीय हिंसा की त्रासदी भी छिपी बताई जा रही है। इजराइल में 1950 के दशक में दुनियाभर में यहूदी जड़ों की खोज शुरू हुई थी। इसके तहत 2005 में इजराइल के मुख्य रब्बी श्लोमो अमर ने यहूदी परंपराओं का पालन करने वाले इस समुदाय को धार्मिक मान्यता दी। इजराइल इसे धार्मिक पुनर्मिलन मानता है। इसके अलावा, उसकी योजना इस समुदाया को गलील क्षेत्र में बसाने की है जिससे उसकी उत्तरी सीमा मजबूत होगी। ऐसे में आस्था, सुरक्षा और रणनीतिक अहमियत की संभावना के कारण ब्नेई मेनाशे को प्राथमिकता दी गई है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे महत्वपूर्ण जियोनिस्ट फैसला माना है। जाने वाले सदस्यों को इजराइल में शांति व सुकून की उम्मीद है। मिजोरम के कम्युनिटी लीडर जेरेमिया एल. ह्वामते कहते हैं, हम 'प्रॉमिस्ड लैंड' लौट रहे हैं। हिंसा ने हमें मजबूर किया, पर यह हमारी जड़ों की पुकार है। एक युवा सदस्य ने कहा, 'यहां सुरक्षा नहीं, इजराइल में परिवार मिलन, नौकरी, आवास और हिब्रू शिक्षा मिलेगी।'
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 























