Responsive Scrollable Menu

नए साल पर गुड न्‍यूज: क‍िसानों ने ऐसी भरी झोली, चीन भी रह गया पीछे

जहां पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी थी, वहीं भारत के खेतों से आई एक रिपोर्ट ने दुनिया के नक्शे पर हिंदुस्तान का कद और ऊंचा कर दिया है. हमारे अन्नदाताओं ने अपनी मेहनत से देश की झोली ऐसी भरी है कि अब तक का 'अजेय' माना जाने वाला हमारा पड़ोसी देश चीन भी पीछे छूट गया है.

Continue reading on the app

बॉर्डर से हैप्‍पी न्‍यू ईयर, जवानों का भांगड़ा, जम्मू में जश्न में डूबे जांबाज, देखें जोश-VIDEO

BSF Jawan New Year Celebration Video: जम्मू के अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों ने नए साल का स्वागत देशभक्ति और जोश के साथ किया. ढोल-नगाड़ों की गूंज पर महिला और पुरुष जवानों ने भांगड़ा किया और पूरे देश को यह संदेश दिया कि सरहद पूरी तरह सुरक्षित है. ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद यह जश्न जवानों के लिए और भी खास बन गया. जवानों का कहना है कि हालिया ऑपरेशन में मिली सफलता ने उनका हौसला दोगुना कर दिया है, इसलिए नए साल की खुशी भी दोगुनी है. इस दौरान एक महिला जवान का संदेश दिल को छू गया. उन्होंने कहा, आप सभी बेफिक्र होकर नया साल मनाइए, सरहद पर हम हैं. न्यूज़18 इंडिया की टीम ने भी बीएसएफ जवानों के साथ मिलकर यह जश्न देखा. कैमरे के सामने जवानों ने देशभक्ति गीत गाए, नाचे और पूरे देश को नए साल की शुभकामनाएं दीं.

Continue reading on the app

  Sports

Vijay Hazare Trophy: सरफराज के 157 रन, मुंबई ने गोवा को 87 रन से हराया

सरफराज खान ने बुधवार को यहां 75 गेंद में 14 छक्कों की मदद से 157 रन की विस्फोटक पारी खेलकर 2025 का अंत शानदार अंदाज में किया जिसकी बदौलत मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में गोवा को 87 रन से हराकर नॉकआउट चरण के करीब पहुंच गई।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार फॉर्म में रहे सरफराज ने 56 गेंद में शतक पूरा किया जो उनका लिस्ट ए क्रिकेट में तीसरा शतक था। मुंबई ने इसकी मदद से आठ विकेट पर 444 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर गोवा को नौ विकेट पर 357 रन पर रोक दिया। यह ग्रुप लीग में मुंबई की लगातार चौथी जीत है। अब बचे हुए तीन मैच में से एक और जीत उसे निश्चित रूप से क्वार्टर-फाइनल में पहुंचा देगी।

यशस्वी जायसवाल (46) ने ‘गैस्ट्राइटिस’ के कारण राष्ट्रीय वनडे चैंपियनशिप के शुरुआती सप्ताह से बाहर रहने के बाद वापसी की और इसी दिन सरफराज पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने गोवा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अपनी पारी के दौरान नौ चौके और 14 छक्के लगाए।

सरफराज के 14 छक्कों में से 10 ऑफ स्पिनर ललित यादव (93 रन देकर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर दर्शन मिसाल (98 रन देकर तीन विकेट) के खिलाफ लगे। सरफराज ने ललित पर चार और मिसाल पर छह छक्के जड़े।

महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों को भी नहीं बख्शा गया जिससे उनके आठ ओवर में 78 रन बने। सरफराज 42वें ओवर में आउट हुए और लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने से चूक गए। इसके बावजूद मुंबई ने रन गति कम नहीं होने दी और अंतिम आठ ओवरों में 100 से अधिक रन बनाए।

मुशीर खान (60 रन), विकेटकीपर हार्दिक तामोरे (53 रन), शम्स मुलानी (22 रन), तनुष कोटियन (नाबाद 23 रन) और कप्तान शार्दुल ठाकुर (27 रन) ने भी तेज बल्लेबाजी की जिससे विजेता टीम ने कुल 35 चौके और 25 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी।

हालांकि ललित यादव (64), अभिनव तेजराणा (100) और दीपराज गायकवाड़ (70) ने मध्य ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि उनकी पारी नाकाफी रही।

कप्तान शार्दुल ठाकुर ने सपाट पिच पर एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए छह ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं लेग-ब्रेक गेंदबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल ने तीन ओवर में 52 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

Thu, 01 Jan 2026 07:28:11 +0530

  Videos
See all

Bihar Weather : बिहार में शीतलहर का असर, लोगों की मुश्किलें बढ़ीं | Shorts | Bihar | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T03:18:00+00:00

Ram Mandir Pran Pratishtha 2nd Anniversary Live: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की 2वीं वर्षगांठ |Ayodhya #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T03:20:28+00:00

Digvijay Singh Live: दिग्विजय सिंह ने छोड़ी Congress? | Rahul Gandhi | Digvijay Singh Joins BJP Live #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T03:17:13+00:00

AajTak 2 LIVE |आज का राशिफल । Aapke Tare | Daily Horoscope । Praveen Mishra । ZodiacSign।AT2 LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T03:20:23+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers