Responsive Scrollable Menu

तारा सुतारिया के सपोर्ट में उतरे ओरी:एपी ढिल्लन कॉन्सर्ट का रियल फुटेज दिखाया, गर्लफ्रेंड को देख थिरकते दिखे वीर पहाड़िया; एक्ट्रेस ने भी दी थी सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया, एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट से विवादों में आ गईं। उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो मंच पर एपी ढिल्लन को गले लगाती दिखीं थीं, जिस समय उनके बॉयफ्रेंड उन्हें देखकर नाराज नजर आए। हाल ही में तारा सुतारिया ने इसे अपने खिलाफ पैसे देकर चलाया जा रहा कैंपेन कहा। अब इस विवाद में पॉपुलर इन्फ्लूएंसर ओरी भी तारा के सपोर्ट में उतरे हैं। ओरी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एपी ढिल्लन कॉन्सर्ट का रियल वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें तारा को मंच पर परफॉर्म करते देख बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया खुशी से थिरकते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ओरी ने लिखा है, 'रियलटाइम फुटेज। जो मीडिया आपको नहीं दिखाएगी।' ओरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तारा सुतारिया, एपी ढिल्लन को मंच पर गले लगाती दिखई हैं, जिसके बाद दोनों पॉपुलर गाने थोड़ी सी दारू पर परफॉर्म करते हैं। इसी समय वीर पहाड़िया, ओरी और मिस्टर फैसू भी इस गाने पर एंजॉय करते दिखे हैं। जबकि पहले सामने आए वीडियो में दिखाया जा रहा था कि वीर पहाड़िया, गर्लफ्रेंड तारा को मंच पर देख काफी नाराज थे। तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया ने भी दी विवाद पर सफाई तारा सुतारिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एपी ढिल्लन के मुंबई कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मंच पर थोड़ी सी दारू गाने पर एपी के साथ थिरकती और उन्हें गले लगाती नजर आई हैं। इसके साथ ही तारा ने लिखा है, 'पूरे जोश और गर्व के साथ और हमेशा एक साथ। एपी ढिल्लन फेवरेट। क्या शानदार रात थी। मुंबई, हमारे गाने के लिए इतना सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया। आने वाला समय और भी म्यूजिक और खूबसूरत यादों के नाम।' इसके आगे तारा सुतारिया ने विवाद पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'झूठे नरेटिव, “चालाक एडिटिंग” और पैसे देकर चलाए गए पीआर कैंपेन हमें न तो डरा सकते हैं और न ही हिला सकते हैं। आखिर में प्यार और सच्चाई ही जीतती है। तो मजाक उड़ाने वालों का ही मजाक बनता है।' तारा की इस पोस्ट में वीर पहाड़िया ने भी गुस्से में नजर आने वाले वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, कहना नहीं चाहिए लेकिन मेरा जो रिएक्शन फुटेज दिखाया जा रहा है, वो किसी और गाने के दौरान का था, “थोड़ी सी दारू” के दौरान का तो बिल्कुल नहीं था। जोकर।

Continue reading on the app

फिर मुश्किलों में फंसी फरहान अख्तर के निर्देशन की डॉन-3:रणवीर सिंह के बाद ऋतिक रोशन ने ठुकराई फिल्म, कियारा आडवाणी ने भी छोड़ी थी

फरहान अख्तर पॉपुलर डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म पिछले 3 सालों से अटकी हुई है। एक्टर रणवीर सिंह इस फिल्म में डॉन का लीड रोल निभाने वाले थे, हालांकि धुरंधर की सक्सेस के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी है। रणवीर सिंह के फिल्म से हटने के बाद ये फिल्म ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी, हालांकि उन्होंने भी फिल्म करने से इनकार कर दिया है। मूवी टॉकीज की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन इन दिनों कृष 4 से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा उनके पास और भी कई बड़ी पैन इंडिया फिल्म हैं, जिसके चलते उनके आने वाले सालों का शेड्यूल पूरी तरह से पैक है। यही वजह है कि उन्होंने डॉन 3 करने से इनकार कर दिया है। रणवीर सिंह के फिल्म छोड़ने पर कई अटकलें पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रणवीर संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं। साथ ही, वो एक के बाद एक गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते। खासकर तब जब धुरंधर पहले ही इस जॉनर में अपनी पहचान बना चुकी है। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। वहीं दूसरी तरफ इंडिया टुडे ने फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि रणवीर ने फिल्म नहीं छोड़ी, बल्कि उन्हें फिल्म से बाहर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स और रणवीर के बीच क्रिएटिव मतभेद थे। इसका नतीजा ये हुआ कि मेकर्स ने एक्टर को फिल्म से बाहर निकाल दिया। मेकर्स रणवीर की मांगों से सहमत नहीं थे। कियारा आडवाणी ने भी छोड़ी थी फिल्म बता दें कि फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पहले रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था। हालांकि प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद कियारा ने फिल्म छोड़ दी थी। रिपोर्ट्स थीं कि कृति सेनन फिल्म में कियारा को रिप्लेस करेंगी।

Continue reading on the app

  Sports

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, मिस्ट्री स्पिनर की वापसी; राशिद खान को कमान

Afghanistan T20 World cup 2026 Squad: अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। राशिद खान को कप्तान बनाया गया है। Wed, 31 Dec 2025 14:18:55 +0530

  Videos
See all

कपिल देव ने लगाए चौके छक्के | #kapildev #cricket #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T09:19:46+00:00

एस जय शंकर ने खालिदा जिया को नमन किया #KhaledaZia #Bangladesh #SJaishankar #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T09:19:48+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi | New Year की रात नाइट Club में जाने से पहले जरा सोच लें! | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T09:19:46+00:00

नए साल पर दिल्लीवासियों को मिलेगी नए रेलवे पुल की सौगात | Indian Railways | Delhi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T09:21:50+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers