नए साल में बढ़ सकती है सैलरी-पेंशन:₹7 लाख के बदले ₹12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री; 2026 में 7 बड़े बदलाव
नए साल में सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों की सैलरी और रिटायर्ड लोगों की पेंशन बढ़ सकती है। वहीं 1 जनवरी से CNG और घरेलू PNG के दाम 2 से 3 रुपए तक कम हो जाएंगे। हालांकि कई बचत योजनाओं पर ब्याज भी घट सकता है। इसके अलावा ₹12 लाख की कमाई टैक्स फ्री हो जाएगी। 2026 में होने वाले 7 बड़े बदलाव... 1. 8वें वेतन आयोग से बढ़ सकती है सैलरी केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग लागू करने का ऐलान किया है। अभी टाइमलाइन नहीं बताई गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है यह जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। सरकार का कहना है कि इसका मकसद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन और अलाउंस को रिवाइज करना है। इससे कर्मचारियों को मिलने वाली रकम बढ़ेगी। मान लीजिए 7वें वेतन आयोग के हिसाब अभी आपकी बेसिक सैलरी 35,400 रुपए है तो इसमें DA और HRA के बाद ये करीब 65,500 रुपए हो जाती है। वहीं 8वें वेतन आयोग के बाद ये 1 लाख 10 हजार के पार हो सकती है। फिटमेंट फैक्टर क्या है: ये एक मल्टीप्लायर नंबर है, जिसे मौजूदा बेसिक सैलरी से गुणा करके नई बेसिक सैलरी निकाली जाती है। वेतन आयोग इसे महंगाई और लिविंग कॉस्ट को ध्यान में रखकर तय करता है। 2. CNG और घरेलू PNG सस्ती होंगी पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने 1 जनवरी 2026 से गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को कम किया है। इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में CNG और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें ₹2-3 प्रति यूनिट तक घट जाएंगी। 3. ITR के नए स्लैब से पैसा बचेगा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए न्यू टैक्स रिजीम के तहत ITR फाइल करने पर अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ छूट ₹12.75 लाख हो जाएगी। पहले ये लिमिट 7 लाख रुपए थी। टैक्स एक्सपर्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) आनंद जैन (इंदौर) के अनुसार अब जिनकी सालाना इनकम 12 लाख रुपए तक है, उनका 60 हजार रुपए टैक्स बचेगा। वहीं 10 लाख रुपए की इनकम वालों के 40 हजार रुपए बच जाएंगे। उसके अलावा जिनकी सालाना इनकम ₹20 से ₹24 लाख तक है, न्यू रिजीम में उनके लिए 25% टैक्स का नया स्लैब शामिल किया गया है। इससे पहले ₹15 लाख से ऊपर की आय पर 30% टैक्स देना होता था। इससे मध्यम और उच्च-मध्यम वर्ग को टैक्स में बचत होगी। 4. स्मॉल सेविंग स्कीम्स के ब्याज में कटौती इस महीने के आखिर यानी 31 दिसंबर तक स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान हो सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.25% कर दिया है। ऐसे में सरकारी बचत योजनाओं की दरें भी कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 5. कारें 2-3% तक महंगी हो सकती हैं मारुति, टाटा, MG और हुंडई जैसी कंपनियों की गाड़ियां 1 जनवरी से महंगी हो सकती हैं। MG ने दाम बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है, वहीं बाकी कंपनियां भी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं। इनपुट कॉस्ट बढ़ने से MG मोटर ने कारों की कीमत 2% तक बढ़ाई है। इससे MG हेक्टर 38 हजार रुपए महंगी मिलेगी। MG के अलावा लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज और BMW ने 2-3% तक कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। 6. 12 जनवरी से दिन में रेलवे रिजर्वेशन के लिए आधार जरूरी 12 जनवरी से ऐसे यूजर्स जिनका अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वो सुबह 8 से रात 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। ये नियम केवल रिजर्व टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन के लिए हैं। रिजर्वेशन के लिए ट्रेन डिपार्चर की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। जिस दिन ये बुकिंग खुलती है इसे ही पहला दिन माना जाता है। इसका मकसद ओपनिंग डे पर ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने का मौका देना है और फर्जी अकाउंट्स के जरिए होने वाली बुकिंग को रोकना है। 7. नया इनकम टैक्स एक्ट लागू होगा 1 अप्रैल 2026 से नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 लागू होगा। यह 1961 के पुराने कानून की जगह लेगा। सरकार का कहना है कि नया बिल टैक्स कानूनों को आसान बनाएगा। इससे टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। नए इनकम टैक्स बिल की 4 बड़ी बातें... आम आदमी को क्या फायदा होगा? ----------------------------------------------------------------- नए साल की कवरेज में 1 जनवरी यानी गुरुवार को पढ़िए... AI रोबाट झाड़ू-पोछा लगाएगा, खाना पकाएगा: इंसानों जैसे इंटीमेट होगी सेक्स डॉल, मौत के बाद डेथबॉट बनेंगे; 2026 में क्या-क्या करेगा AI ----------------------------------------------------------------- न्यू ईयर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... जब शराब पीते हैं तो बॉडी में क्या होता है; ब्रेन से लेकर लिवर, किडनी तक, सब सुना रहे हैं अपनी कहानी शराब पीने में हमें तो बहुत मजा आता है, लेकिन क्या हमारे शरीर को भी इतना ही मजा आता है। हार्ट, लिवर, किडनी, ब्रेन, अगर ये सब बोल पाते तो हमसे क्या कहते? हर साल की तरह इस बार भी नए साल के जश्न में जाम–से–जाम टकराएंगे। लेकिन जरा ठहरिए! बोतल खोलने से पहले इनकी तो सुन लीजिए। ये कोई और नहीं, आपके ही ब्रेन, हार्ट, लिवर हैं, जो अपनी कहानी सुना रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें
रेलवन एप से जनरल टिकट लेने पर 3% डिस्काउंट:5 दिन चढ़ने के बाद चांदी की कीमत ₹3,111 गिरी; बजट 2026 की तैयारी शुरू
कल की बड़ी खबर रेलवे से जुड़ी रही। भारतीय रेलवे ने रेलवन (RailOne) एप के जरिए अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकट बुक करने पर किराए में 3% का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। रेल मंत्रालय के अनुसार, यह ऑफर 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक यानी 6 महीने के लिए लागू रहेगा। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. 5 दिन चढ़ने के बाद चांदी की कीमत ₹3,111 गिरी:एक किलो ₹2.32 लाख की हुई; सोना भी ₹2,182 गिरकर ₹1.35 लाख पर आया 30 दिसंबर को सोने-चांदी के दाम में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 2,182 रुपए गिरकर 1,34,599 रुपए पर आ गया है। कल यह 1,36,781 रुपए/10g पर था। लगातार 5 दिन तक चढ़ने के बाद चांदी की कीमत 3,111 रुपए गिर गई है। आज ये 2,32,329 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है। कल चांदी 2,35,440 रुपए पर थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. रेलवन एप से जनरल टिकट लेने पर 3% डिस्काउंट:14 जनवरी से शुरू होगी नई स्कीम; R-वॉलेट यूजर्स को 3% की एक्ट्रा छूट भारतीय रेलवे ने रेलवन (RailOne) एप के जरिए अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकट बुक करने पर किराए में 3% का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। रेल मंत्रालय के अनुसार, यह ऑफर 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक यानी 6 महीने के लिए लागू रहेगा। रेलवे ने आज (30 दिसंबर) सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को लेटर भेजकर सॉफ्टवेयर में बदलाव करने को कहा है। खास बात यह है कि यह डिस्काउंट सिर्फ R-वॉलेट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि किसी भी डिजिटल पेमेंट मोड (जैसे UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग) से भुगतान करने पर मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. चीन ने स्टारलिंक को नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया:अपने समुद्री क्षेत्र में स्टारलिंक यूज करने पर विदेशी जहाज पर एक्शन; बिना लाइसेंस इस्तेमाल पर रोक चीन ने अपने समुद्री क्षेत्र में इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक का इस्तेमाल करने पर एक विदेशी जहाज पर कार्रवाई की है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने इस सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना है। चीन में स्टारलिंक पर पूरी तरह प्रतिबंध है और कंपनी के पास वहां सर्विस देने का लाइसेंस भी नहीं है। चीनी अधिकारियों का कहना है कि जब भी कोई जहाज उनके क्षेत्र में आता है, तो उसे स्टारलिंक टर्मिनल्स का इस्तेमाल तुरंत बंद करना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. बजट 2026 की तैयारी शुरू:PM मोदी ने नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों से मिलकर सुझाव लिए; आत्मनिर्भरता और स्ट्रक्चरल बदलाव पर फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (30 दिसंबर) को नीति आयोग में प्रमुख अर्थशास्त्रियों और सेक्टोरल एक्सपर्ट्स से मुलाकात की। इस मीटिंग में आगामी यूनियन बजट 2026-27 के लिए उनके सुझाव लिए गए। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. इंडिगो पायलट्स का भत्ता 50% तक बढ़ा:1 जनवरी से लागू होंगे नए नियम; रोस्टर विवाद और फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद मोराल बूस्ट करने की कोशिश देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अपने पायलटों के अलाउंस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इससे एयरलाइन के करीब 5,000 पायलटों को सीधा फायदा मिलेगा। नए नियम 1 जनवरी से लागू होंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लेओवर के लिए कैप्टन को अब 2,000 रुपए की जगह 3,000 रुपए मिलेंगे। वहीं फर्स्ट ऑफिसर्स के लिए इसे 1,000 से बढ़ाकर 1,500 रुपए कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
















.jpg)





