भारत से पहले 29 देशों में आ जाएगा 2026:अमेरिका में भारत से 9 घंटे बाद न्यू ईयर आएगा; जानिए जश्न मनाने के 5 अजीबोगरीब तरीके
दुनियाभर में नए साल का जश्न शुरू होने वाला है। धरती के सबसे पूर्वी हिस्से किरिबाती में भारतीय समय के मुताबिक आज शाम 3:30 बजे नया साल दस्तक देगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और एशिया के कई देशों में एक-एक कर नया साल आएगा। भारत में 31 दिसंबर की रात जब 12 बजेंगे तब तक 29 देशों में पहले ही नया साल आ चुका होगा। यूरोप और अमेरिका में तब 31 दिसंबर की शाम होगी। इस तरह नया साल धरती पर करीब 26 घंटे तक अलग-अलग टाइम जोन में घूमेगा। स्टोरी में जानिए टाइम जोन नए साल की एंट्री कैसे तय करते हैं और न्यू ईयर से जुड़े 5 अजीबोगरीब रिवाज… सबसे पहले जानिए कि यह टाइम जोन क्या है टाइम जोन धरती को समय के हिसाब से बांटने का एक तरीका है। धरती हर 24 घंटे में 360 डिग्री घूमती है। यानी हर घंटे में 15 डिग्री, जिसे एक टाइम जोन की दूरी माना गया। इससे पूरी दुनिया में 24 समान दूरी वाले टाइम बने। हर टाइम जोन 15 डिग्री देशांतर का होता है और एक-दूसरे से करीब एक घंटे का फर्क रखता है। इसी वजह से कहीं सुबह होती है तो कहीं रात, और कहीं नया साल पहले आता है तो कहीं बाद में। टाइम जोन ही तय करते हैं कि किस देश में तारीख कब बदलेगी। टाइम जोन की जरूरत क्यों पड़ी? घड़ी का आविष्कार 16वीं सदी में हुआ, लेकिन 18वीं सदी तक नया साल सूरज की पोजिशन के मुताबिक सेट किया जाता था। जब सूरज सिर पर होता था, तब समय 12 बजे माना जाता। शुरुआत में अलग-अलग देशों के अलग-अलग समय से कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन बाद में रेल से लोग कुछ ही घंटे में एक देश से दूसरे देश पहुंचने लगे। देशों के अलग-अलग टाइम से लोगों को ट्रेन के समय का हिसाब रखने में दिक्कतें आईं। इसे उदाहरण से समझिए- मान लीजिए 1840 के दशक में ब्रिटेन में अगर कोई व्यक्ति सुबह 8 बजे लंदन से निकला और पश्चिम में लगभग 190 किमी दूर ब्रिस्टल गया। उसकी यात्रा लगभग 5 घंटे की होती। लंदन के समय के मुताबिक वह 1 बजे ब्रिस्टल पहुंचता, लेकिन ब्रिस्टल का लोकल टाइम लंदन से 10 मिनट पीछे था, इसलिए ब्रिस्टल की घड़ी में 12:50 ही बजते। टाइम जोन नए साल की एंट्री कैसे तय करते हैं? नया साल टाइम जोन के मुताबिक रात 12 बजे आता है। सबसे पहले वो देश नया साल मनाता है जो सबसे पूर्व में है (जैसे किरिबाती और न्यूजीलैंड)। इसके बाद धीरे-धीरे बाकी टाइम जोन में नया साल आता है। न्यूजीलैंड में भारत से साढ़े 7 घंटे पहले और अमेरिका में भारत से साढ़े 9 घंटे बाद नया साल शुरू होता है। पूरी दुनिया में नया साल आने की प्रक्रिया करीब 26 घंटे तक चलती रहती है। नए साल का जश्न मनाने का इतिहास कितना पुराना नए साल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सोने में इस साल 1 लाख पर 80 हजार मुनाफा:2026 में गोल्ड, शेयर, प्रॉपर्टी में 15% तक रिटर्न की उम्मीद; कहां करें निवेश इस साल सोने ने 1 लाख रुपए के निवेश को करीब 1.80 लाख बना दिया। यहां, 80% रिटर्न मिला। वहीं शेयर बाजार 1 लाख का निवेश करीब 1.11 लाख ही बना। इसमें 11% रिटर्न मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2026 में सोना, शेयर और प्रॉपर्टी में 12 से 15% तक रिटर्न मिल सकता है। यानी, 1 लाख के निवेश पर करीब 15 हजार मुनाफा हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर...
नए साल में बढ़ सकती है सैलरी-पेंशन:₹7 लाख के बदले ₹12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री; 2026 में 7 बड़े बदलाव
नए साल में सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों की सैलरी और रिटायर्ड लोगों की पेंशन बढ़ सकती है। वहीं 1 जनवरी से CNG और घरेलू PNG के दाम 2 से 3 रुपए तक कम हो जाएंगे। हालांकि कई बचत योजनाओं पर ब्याज भी घट सकता है। इसके अलावा ₹12 लाख की कमाई टैक्स फ्री हो जाएगी। 2026 में होने वाले 7 बड़े बदलाव... 1. 8वें वेतन आयोग से बढ़ सकती है सैलरी केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग लागू करने का ऐलान किया है। अभी टाइमलाइन नहीं बताई गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है यह जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। सरकार का कहना है कि इसका मकसद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन और अलाउंस को रिवाइज करना है। इससे कर्मचारियों को मिलने वाली रकम बढ़ेगी। मान लीजिए 7वें वेतन आयोग के हिसाब अभी आपकी बेसिक सैलरी 35,400 रुपए है तो इसमें DA और HRA के बाद ये करीब 65,500 रुपए हो जाती है। वहीं 8वें वेतन आयोग के बाद ये 1 लाख 10 हजार के पार हो सकती है। फिटमेंट फैक्टर क्या है: ये एक मल्टीप्लायर नंबर है, जिसे मौजूदा बेसिक सैलरी से गुणा करके नई बेसिक सैलरी निकाली जाती है। वेतन आयोग इसे महंगाई और लिविंग कॉस्ट को ध्यान में रखकर तय करता है। 2. CNG और घरेलू PNG सस्ती होंगी पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने 1 जनवरी 2026 से गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को कम किया है। इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में CNG और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें ₹2-3 प्रति यूनिट तक घट जाएंगी। 3. ITR के नए स्लैब से पैसा बचेगा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए न्यू टैक्स रिजीम के तहत ITR फाइल करने पर अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ छूट ₹12.75 लाख हो जाएगी। पहले ये लिमिट 7 लाख रुपए थी। टैक्स एक्सपर्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) आनंद जैन (इंदौर) के अनुसार अब जिनकी सालाना इनकम 12 लाख रुपए तक है, उनका 60 हजार रुपए टैक्स बचेगा। वहीं 10 लाख रुपए की इनकम वालों के 40 हजार रुपए बच जाएंगे। उसके अलावा जिनकी सालाना इनकम ₹20 से ₹24 लाख तक है, न्यू रिजीम में उनके लिए 25% टैक्स का नया स्लैब शामिल किया गया है। इससे पहले ₹15 लाख से ऊपर की आय पर 30% टैक्स देना होता था। इससे मध्यम और उच्च-मध्यम वर्ग को टैक्स में बचत होगी। 4. स्मॉल सेविंग स्कीम्स के ब्याज में कटौती इस महीने के आखिर यानी 31 दिसंबर तक स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान हो सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.25% कर दिया है। ऐसे में सरकारी बचत योजनाओं की दरें भी कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 5. कारें 2-3% तक महंगी हो सकती हैं मारुति, टाटा, MG और हुंडई जैसी कंपनियों की गाड़ियां 1 जनवरी से महंगी हो सकती हैं। MG ने दाम बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है, वहीं बाकी कंपनियां भी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं। इनपुट कॉस्ट बढ़ने से MG मोटर ने कारों की कीमत 2% तक बढ़ाई है। इससे MG हेक्टर 38 हजार रुपए महंगी मिलेगी। MG के अलावा लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज और BMW ने 2-3% तक कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। 6. 12 जनवरी से दिन में रेलवे रिजर्वेशन के लिए आधार जरूरी 12 जनवरी से ऐसे यूजर्स जिनका अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वो सुबह 8 से रात 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। ये नियम केवल रिजर्व टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन के लिए हैं। रिजर्वेशन के लिए ट्रेन डिपार्चर की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। जिस दिन ये बुकिंग खुलती है इसे ही पहला दिन माना जाता है। इसका मकसद ओपनिंग डे पर ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने का मौका देना है और फर्जी अकाउंट्स के जरिए होने वाली बुकिंग को रोकना है। 7. नया इनकम टैक्स एक्ट लागू होगा 1 अप्रैल 2026 से नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 लागू होगा। यह 1961 के पुराने कानून की जगह लेगा। सरकार का कहना है कि नया बिल टैक्स कानूनों को आसान बनाएगा। इससे टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। नए इनकम टैक्स बिल की 4 बड़ी बातें... आम आदमी को क्या फायदा होगा? ----------------------------------------------------------------- नए साल की कवरेज में 1 जनवरी यानी गुरुवार को पढ़िए... AI रोबाट झाड़ू-पोछा लगाएगा, खाना पकाएगा: इंसानों जैसे इंटीमेट होगी सेक्स डॉल, मौत के बाद डेथबॉट बनेंगे; 2026 में क्या-क्या करेगा AI ----------------------------------------------------------------- न्यू ईयर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... जब शराब पीते हैं तो बॉडी में क्या होता है; ब्रेन से लेकर लिवर, किडनी तक, सब सुना रहे हैं अपनी कहानी शराब पीने में हमें तो बहुत मजा आता है, लेकिन क्या हमारे शरीर को भी इतना ही मजा आता है। हार्ट, लिवर, किडनी, ब्रेन, अगर ये सब बोल पाते तो हमसे क्या कहते? हर साल की तरह इस बार भी नए साल के जश्न में जाम–से–जाम टकराएंगे। लेकिन जरा ठहरिए! बोतल खोलने से पहले इनकी तो सुन लीजिए। ये कोई और नहीं, आपके ही ब्रेन, हार्ट, लिवर हैं, जो अपनी कहानी सुना रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 


















