Responsive Scrollable Menu

अचानक भारत ने दागी ऐसी खतरनाक मिसाइल, कांप उठा पाकिस्तान-बांग्लादेश

भारत ने एक ऐसा एक्शन लिया है जिसने एक साथ कई देशों को परेशान कर दिया है। भारत के इस नए एक्शन से एक साथ कई दुश्मन देश बर्बाद होने वाले हैं। भारत के इस नए कदम से पाकिस्तान और बांग्लादेश तो कांप उठे हैं। कोई भी पैतरा और कोई भी चालाकी अब नहीं चलने वाली क्योंकि भारत के इस नए कदम ने सब कुछ ध्वस्त कर डाला है। भारत ने पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ाते हुए ओसा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट एलआरजीआर 120 का पहला सफल परीक्षण कर लिया है। भारतीय सेना और डीआरडीओ के द्वारा किए गए सफल परीक्षण के बाद िनाका रॉकेट और भी ज्यादा घातक हो गया है। आपको बता दें कि चीन और पाकिस्तान लगातार भारत की सुरक्षा के लिए दिक्कतें खड़ी करते रहते हैं। लेकिन पिनाका रॉकेट के इस नए वर्जन से दुश्मन चकनाचूर होने वाले हैं। भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर भारत के देसी पिनाका का नाम रखा गया। एक ऐसा मिसाइल सिस्टम जो पलक झपकते दुश्मन को खाक कर देगा। 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागेगा जिसके बाद सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: मुसलमानों को ऐसी खतरनाक सजा दे रहा चीन! जानकर कांप जाएगी दुनिया

डीआरडीओ के द्वारा किए गए सफल परीक्षण के बाद पीनाकार रॉकेट और भी ज्यादा घातक हो गया है। आपको बता दें कि चीन और पाकिस्तान लगातार भारत की सुरक्षा के लिए दिक्कतें खड़ी करते रहते हैं। लेकिन पिनाका रॉकेट के इस नए वर्जन से दुश्मन चकनाचूर होने वाले हैं। सिस्टम लगे हुए हैं। एक साथ तेज गति से 12 रॉकेट एक लांचर ट्रक से दागे जाते हैं। यह चलता फिरता हथियार है जो दुश्मन के लिए पकड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। और खास बात देखिए कि यह डीआरडीओ ने पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्माण किया है और इसके पांच वेरिएंट हैं। सबसे एडवांस एलआरजीआर 120 ने अब सफल टेस्टिंग भी पार कर ली है।

इसे भी पढ़ें: Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के 'भाई', पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

रॉकेट को सेना में पहले से इस्तेमाल किया जा चुका है। वहीं बता दें कि यह साबित हुआ है कि एक ही लांचर से विभिन्न रेंज के पीनाकार रॉकेट दागे जा सकते हैं। 2021 के बाद चीन की ओर से 300 कि.मी. रेंज वाले रॉकेट सिस्टम तैनात किए जाने के बाद भारतीय सेना ने डीआरडीओ से 120 और 300 किमी रेंज वाले पीनाका रॉकेट विकसित करने का अनुरोध किया था। पीनाका की लंबी दूरी और सटीक मारक क्षमता भारत को चीन और पाकिस्तान सीमा पर रणनीतिक बढ़त भी देती है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ को बधाई दीउन्होंने कहा कि लंबी दूरी के गाइडेड रॉकेटों का विकास सशक्त बलों की क्षमताओं को मजबूत करेगा

इसे भी पढ़ें: सेना पर अटूट भरोसा: Pahalgam में पर्यटकों का आह्वान, Kashmir अब पूरी तरह सुरक्षित!

रक्षा अनुसाधन एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ चेयरमैन समीर वी कामत ने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए टीम की सराहना भी कीवहीं आपको याद दिला दें कि पीनाका रॉकेट सिस्टम ने 1999 में कारगिल युद्ध के वक्त पाकिस्तान के परखच्चे उड़ाए थे। खास बात यह है कि 120 कि.मी. रेंज वाले इस रॉकेट का पहला टेस्ट उसी दिन हुआ है जब रक्षा मंत्रालय ने रक्षा अधिग्रह परिषद यानी कि डीएसी ने इसे भारतीय सेना में शामिल करने की मंजूरी दी।

Continue reading on the app

इस महिला ने कराया पुतिन पर ड्रोन हमला? भयंकर भड़क गए मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोदमीर जेलस्की से मुलाकात की। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक कर रहे थे। लेकिन उसी वक्त अचानक डोनाल्ड ट्रंप के पास एक फोन आया। फोन रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन का था। पुतिन ने गुस्से में ट्रंप से कहा कि मेरे ऊपर हमला हुआ है। मेरे ऊपर यानी सही में मेरे घर के ऊपर। इस घटना ने पूरी दुनिया में नया बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिनके घर पर 91 ड्रोंस से हमला किया गया है। रूस ने कहा है कि यह हमला यूक्रेन ने कराया है। रूस ने गुस्से में बयान जारी करते हुए कहा है कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को तो नाकाम कर दिया है लेकिन अब हम पलटवार करने का ऐलान करते हैं।

इसे भी पढ़ें: ऐसी कोई भी हरकत...पुतिन के घर पर 91 ड्रोन बरसाया, मोदी को भयंकर गुस्सा आया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा है कि वह बहुत चिंतित हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि दुनिया को जंग रोकने के लिए प्रयास जारी रखने चाहिए। इस तरह के हमलों से बचना चाहिए। ट्रंप ने भी कहा है कि यह मामला बहुत पेचीदा हो गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुतिन के घर पर यूक्रेन से यह हमला किसने करवाया है? दरअसल एक रूसी चैनल को इंटरव्यू देते हुए अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक पूर्व अधिकारी ने दावा किया है कि पुतिन के घर पर यह हमला ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI6 के इशारे पर हुआ है। यह दावा इसलिए किया गया है क्योंकि हाल ही में MI6 की पहली महिला चीफ बनी ब्लेज़ मैट्रवेली ने पहली बार कैमरे पर आकर बयान दिया कि हम पुतिन को यह बताना चाहते हैं कि उन्हें कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। हम यूक्रेन के साथ हैं।

इसे भी पढ़ें: पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

नाटो हमेशा यूक्रेन का साथ देता रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि ब्लेज़ मैट्रवली यूक्रेनियन मूल की ही हैं। उन्होंने पुतिन को धमकी देते हुए यह बयान 15 दिसंबर को ही दिया है और आज पुतिन के घर पर हमला हो भी गया। इस बात में कोई शक नहीं है कि नाटो देश नहीं चाहते कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति हो। पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप तो चाहते हैं कि रूस यूक्रेन जंग रुक जाए लेकिन नाटो देश इसके पक्ष में नहीं हैनाटो जानता है कि उनके लिए भी जंग महंगी साबित हो रही हैलेकिन रूस को फंसाए रखने के लिए वह यह कीमत उठाने को तैयार हैं। । नाटो को दशकों बाद जेलस्की जैसा बेवकूफ इंसान मिला हैनाटो देश जेलस्की के कंधे का इस्तेमाल करके रूस को जंग में उलझाए रख रहे हैं

इसे भी पढ़ें: रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

जंग की वजह से रूस का पैसा भी बर्बाद हो रहा है और सैनिक भी मर रहे हैंजंग नहीं होती तो रूस अपनी ताकत का इस्तेमाल कहीं और करता। रूस अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करता, सेना को मजबूत करता। लेकिन रूस को आगे बढ़ने का मौका ही नहीं दिया जा रहा। जब-जब शांति डील पर बात आगे बढ़ती है, उसी दौरान नाटो देश पूरा खेल बिगाड़ देते हैं। नाटो देश लगातार रूस को एंगेज करके रखना चाहते हैं।

Continue reading on the app

  Sports

यूपी में SIR की तिथियों में फिर बदलाव, अब 6 मार्च को आएगी अंतिम मतदाता सूची, संशोधित शेड्यूल जारी

उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) की तिथियों में बदलाव किया गया है। SIR के लिए एक हफ्ते का समय बढ़ा दिया गया है। चुनाव आयोग के संशोधित कार्यक्रम के बाद अब बुधवार को जारी होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची 6 जनवरी को जारी की जाएगी। चुनाव … Tue, 30 Dec 2025 19:53:52 GMT

  Videos
See all

Punjab Vidhan Sabha से Sukhpal Khaira को बाहर निकाला तो भड़के, बोले-स्पीकर कोई राजा नहीं हैं |Punjab #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T15:21:12+00:00

Breaking New: लुलु मॉल पर 27 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T15:15:56+00:00

Top crime Story Of 2025:मुस्कान का नीला ड्रम'कांड से लेकर राजा रघुवंशी के मर्डर तक! |Year Ender 2025 #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T15:10:06+00:00

Bangladesh Protest LIVE Updates: बांग्लादेश में बेकाबू हुई भीड़! | Hindu Lynching | Yunus | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T15:22:47+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers