Responsive Scrollable Menu

रिश्तों में तल्खी के बीच बांग्लादेश जाएंगे जयशंकर, पूर्व PM खालिदा जिया के जनाजे में होंगे शामिल

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बुधवार को बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। बयान में कहा गया है, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत सरकार और जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे 31 दिसंबर 2025 को ढाका का दौरा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश

बेगम खालिदा जिया का आज सुबह ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फेसबुक पर बीएनपी के एक बयान के अनुसार, जिया का निधन फज्र की नमाज के तुरंत बाद सुबह लगभग 6 बजे (स्थानीय समय) हुआ। बीएनपी के बयान में कहा गया है, खालिदा जिया का निधन फज्र की नमाज के ठीक बाद सुबह लगभग 6 बजे हुआ। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और सभी से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करते हैं।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश बाहर, अफगानिस्तान के लिए भारत ने खोला खजाना, तोहफे में भेजा ये सब

27 नवंबर को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया। जिया के इलाज की देखरेख कर रहे चिकित्सा बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर हुसैन ने उनकी हालत को बेहद नाजुक बताया था। जिया कई जटिल और दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त थीं, जिनमें यकृत व गुर्दे की समस्याएं, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गठिया और संक्रमण संबंधी समस्याएं शामिल थीं। 

 

Continue reading on the app

अचानक भारत ने दागी ऐसी खतरनाक मिसाइल, कांप उठा पाकिस्तान-बांग्लादेश

भारत ने एक ऐसा एक्शन लिया है जिसने एक साथ कई देशों को परेशान कर दिया है। भारत के इस नए एक्शन से एक साथ कई दुश्मन देश बर्बाद होने वाले हैं। भारत के इस नए कदम से पाकिस्तान और बांग्लादेश तो कांप उठे हैं। कोई भी पैतरा और कोई भी चालाकी अब नहीं चलने वाली क्योंकि भारत के इस नए कदम ने सब कुछ ध्वस्त कर डाला है। भारत ने पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ाते हुए ओसा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट एलआरजीआर 120 का पहला सफल परीक्षण कर लिया है। भारतीय सेना और डीआरडीओ के द्वारा किए गए सफल परीक्षण के बाद िनाका रॉकेट और भी ज्यादा घातक हो गया है। आपको बता दें कि चीन और पाकिस्तान लगातार भारत की सुरक्षा के लिए दिक्कतें खड़ी करते रहते हैं। लेकिन पिनाका रॉकेट के इस नए वर्जन से दुश्मन चकनाचूर होने वाले हैं। भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर भारत के देसी पिनाका का नाम रखा गया। एक ऐसा मिसाइल सिस्टम जो पलक झपकते दुश्मन को खाक कर देगा। 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागेगा जिसके बाद सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: मुसलमानों को ऐसी खतरनाक सजा दे रहा चीन! जानकर कांप जाएगी दुनिया

डीआरडीओ के द्वारा किए गए सफल परीक्षण के बाद पीनाकार रॉकेट और भी ज्यादा घातक हो गया है। आपको बता दें कि चीन और पाकिस्तान लगातार भारत की सुरक्षा के लिए दिक्कतें खड़ी करते रहते हैं। लेकिन पिनाका रॉकेट के इस नए वर्जन से दुश्मन चकनाचूर होने वाले हैं। सिस्टम लगे हुए हैं। एक साथ तेज गति से 12 रॉकेट एक लांचर ट्रक से दागे जाते हैं। यह चलता फिरता हथियार है जो दुश्मन के लिए पकड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। और खास बात देखिए कि यह डीआरडीओ ने पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्माण किया है और इसके पांच वेरिएंट हैं। सबसे एडवांस एलआरजीआर 120 ने अब सफल टेस्टिंग भी पार कर ली है।

इसे भी पढ़ें: Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के 'भाई', पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

रॉकेट को सेना में पहले से इस्तेमाल किया जा चुका है। वहीं बता दें कि यह साबित हुआ है कि एक ही लांचर से विभिन्न रेंज के पीनाकार रॉकेट दागे जा सकते हैं। 2021 के बाद चीन की ओर से 300 कि.मी. रेंज वाले रॉकेट सिस्टम तैनात किए जाने के बाद भारतीय सेना ने डीआरडीओ से 120 और 300 किमी रेंज वाले पीनाका रॉकेट विकसित करने का अनुरोध किया था। पीनाका की लंबी दूरी और सटीक मारक क्षमता भारत को चीन और पाकिस्तान सीमा पर रणनीतिक बढ़त भी देती है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ को बधाई दीउन्होंने कहा कि लंबी दूरी के गाइडेड रॉकेटों का विकास सशक्त बलों की क्षमताओं को मजबूत करेगा

इसे भी पढ़ें: सेना पर अटूट भरोसा: Pahalgam में पर्यटकों का आह्वान, Kashmir अब पूरी तरह सुरक्षित!

रक्षा अनुसाधन एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ चेयरमैन समीर वी कामत ने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए टीम की सराहना भी कीवहीं आपको याद दिला दें कि पीनाका रॉकेट सिस्टम ने 1999 में कारगिल युद्ध के वक्त पाकिस्तान के परखच्चे उड़ाए थे। खास बात यह है कि 120 कि.मी. रेंज वाले इस रॉकेट का पहला टेस्ट उसी दिन हुआ है जब रक्षा मंत्रालय ने रक्षा अधिग्रह परिषद यानी कि डीएसी ने इसे भारतीय सेना में शामिल करने की मंजूरी दी।

Continue reading on the app

  Sports

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले! CBSE स्कूलों में 100 पद स्पेशल एजुकेटर के लिए मंजूर, मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना में भी संशोधन किया गया

मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग संपन्न हुई, जिसमें कई बड़े फैसले किए गए। इस दौरान सीबीएसई स्कूलों में 400 पद गणित और 400 पद अंग्रेजी टीचर के सृजित किए गए हैं। इसके अलावा इस बैठक में प्रत्येक स्कूल में एक-एक स्पेशल एजुकेटर और योग टीचर निर्धारित करने का भी … Tue, 30 Dec 2025 20:18:16 GMT

  Videos
See all

West Bengal Politics: बंगाल में ममता करती है मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति! | Mamata | Amit Shah #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T15:20:01+00:00

Breaking New: लुलु मॉल पर 27 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T15:15:56+00:00

Bangladesh Protest LIVE Updates: बांग्लादेश में बेकाबू हुई भीड़! | Hindu Lynching | Yunus | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T15:22:47+00:00

Punjab Vidhan Sabha से Sukhpal Khaira को बाहर निकाला तो भड़के, बोले-स्पीकर कोई राजा नहीं हैं |Punjab #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-30T15:21:12+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers