Responsive Scrollable Menu

Changing Face of Terror | लोन वुल्फ से हाइब्रिड वार तक: आतंक की नई शक्ल | Teh Tak Chapter 1

दहशत केवल वही नहीं होती कि कोई आए, अंधाधुंध गोलियां चलाए और अगले पल आदमी ढेर हो जाए। दहशत केवल वह भी नहीं होती कि खचाखच भरी भीड़, बसों, दुकानों में बम रख दिए जाएं और धमाके के साथ पूरी जिंदगी ही हमेशा के लिए खामोश हो जाए। आतंकवाद केवल बम फोड़ने का नाम नहीं है। ये एक विचारधारा है, एक रणनीति है और कभी कभी को एक राजनीतिक हथियार भी है। ब्रूस हॉफमैन ने अपनी किताब इनसाइड टेररिज्म में कहा भी है कि आतंकवादी केवल हथियार नहीं उठाते बल्कि सोच भी बदलते हैं। ये तो साफ है कि आतंकवाद अब किसी एक देश या प्रांत की बात नहीं रह गया है। यह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गठजोड़ कर चुका है और इसके समर्थन में कई मुस्लिम राष्ट्र और वामपंथी ताकतें हैं। सऊदी, सीरिया, इराक, अफगानिस्तान, कुर्दिस्तान, सूडान, यमन, लेबनान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, इंडोनेशिया और तुर्की जैसे इस्लामिक मुल्क इनकी पहानगाह रहे हैं। न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक, मैड्रिड से लेकर मुंबई तक, दुनिया  ने बदलते वक्त के साथ आतंकवाद के स्वरूप को टेक्नोलॉजी और जियोपॉलिटिकल के साये में फलते फूलते देखा है। जटिल क्षेत्रीय संघर्षों और वैश्विक चरमपंथी नेटवर्कों के जो आतंक कभी गिने-चुने इलाकों में हथियारों और विस्फोटों की गूँज तक सीमित था, वह आज डिजिटल रेडिक्लाइजेशन, लोन वुल्फ और हाइब्रिड वॉरफेयर की अदृश्य परतों में फैलकर एक ऐसी सीमाहीन चुनौती बन चुका है, जो राष्ट्रों की सीमाओं से कहीं आगे तक असर डालती है। इसलिए आतंकवाद के बदलते स्वरूप को समझना न केवल भारत के लिए एक अनिवार्यता है, बल्कि एक साझा वैश्विक जिम्मेदारी भी है। आतंकवाद का असली मकसद क्या है, ये कब और कैसे शुरू हुआ, बड़े आतंकवादी संगठन कैसे बनते हैं। आतंकवाद का स्वरूप वक्त के साथ कैसे बदल रहा है। ऐसे में आपको सिलसिलेवार ढंग से आतंक की अंदरूनी कहानी की तह तल लिए चलते हैं। 

आतंकवाद और भारत का सुरक्षा परिदृश्य

भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आतंकवाद आज भी सबसे जटिल और निरंतर खतरों में से एक है, जो देश की अनूठी भौगोलिक स्थिति, गहरी सामाजिक विविधता और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रीय वातावरण से प्रभावित है। भारत ने दशकों से आतंकवाद के कई, परस्पर जुड़े रूपों का सामना किया है, जिनमें से प्रत्येक बदलती राजनीतिक, तकनीकी और सुरक्षा स्थितियों के अनुरूप ढलता रहा है। भौगोलिक दृष्टि से, भारत का विशाल भूभाग और विविध भूभाग रणनीतिक गहराई के साथ-साथ गंभीर सुरक्षा चुनौतियाँ भी प्रस्तुत करते हैं। ऊँची पर्वत श्रृंखलाओं से लेकर घने जंगलों और नदी-तटीय क्षेत्रों तक फैली लंबी और अक्सर निगरानी में मुश्किल सीमाएँ ऐतिहासिक रूप से आतंकवादी समूहों द्वारा घुसपैठ और आवागमन के लिए उपयोग की जाती रही हैं। इसके अलावा, भारत की विस्तृत तटरेखा ने समुद्री आतंकवाद के प्रति संवेदनशीलता को उजागर किया है, जैसा कि अतीत के हमलों से स्पष्ट है। ये भौगोलिक वास्तविकताएँ निगरानी, ​​खुफिया जानकारी जुटाने और त्वरित प्रतिक्रिया को जटिल बनाती हैं, जिससे आतंकवादी रणनीति लगातार विकसित होती रहती है। 

आतंकवाद की जटिल चुनौती

भारत की असाधारण सामाजिक, सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक विविधता को भी आतंकवादी संगठनों ने जानबूझकर निशाना बनाया है। भारत में आतंकी हमलों का मकसद अक्सर भौतिक विनाश से कहीं आगे बढ़कर सांप्रदायिक तनाव भड़काना, सामाजिक विभाजन को गहरा करना और लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता के विश्वास को कमजोर करना रहा है। समाज के भीतर मौजूद कमजोरियों का फायदा उठाकर, भारत में आतंकवाद ने अक्सर मनोवैज्ञानिक और प्रतीकात्मक आयाम ले लिया है, जिससे केवल बल प्रयोग से इसका मुकाबला करना कठिन हो जाता है। भारत का क्षेत्रीय पड़ोस भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जो इसकी सुरक्षा चुनौतियों को आकार देने में एक प्रमुख कारक बना हुआ है। लगातार सीमा पार तनाव, अनसुलझे संघर्ष और राज्य समर्थित तथा गैर-राज्य चरमपंथी तत्वों की उपस्थिति ने एक स्थायी खतरे का माहौल बनाया है। परोक्ष युद्ध और बाहरी प्रायोजित आतंकवाद से निपटने के भारत के अनुभव ने यह सुनिश्चित किया है कि आतंकी रणनीति को लगातार परिष्कृत किया जा रहा है ताकि सुरक्षा तंत्रों को दरकिनार किया जा सके और उभरती कमजोरियों का फायदा उठाया जा सके। 

रणनीति से तकनीक तक,आतंकवाद का बदलता स्वरूप

परिणामस्वरूप, भारत में आतंकवाद कभी स्थिर नहीं रहा है। जैसे-जैसे सुरक्षा बलों ने पारंपरिक हमलों के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया मजबूत की, आतंकवादी रणनीतियाँ शहरी आतंक, स्लीपर सेल, अकेले हमलावरों और डिजिटल कट्टरपंथ की ओर मुड़ गईं। प्रौद्योगिकी, एन्क्रिप्टेड संचार और ऑनलाइन प्रचार के बढ़ते उपयोग ने आतंकवाद को एक सीमाहीन और विकेंद्रीकृत घटना में बदल दिया है। इस बदलते परिदृश्य में भारत के सामने चुनौती केवल हिंसा के अतीत के स्वरूपों का जवाब देना नहीं है, बल्कि भविष्य के खतरों का पूर्वानुमान लगाना भी है। आतंकवाद का निरंतर विकास अनुकूल सुरक्षा रणनीतियों, तकनीकी नवाचार और सामाजिक लचीलेपन की आवश्यकता को रेखांकित करता है। भारत में आतंकवाद के लगातार बदलते स्वरूप को समझना यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि देश तेजी से अनिश्चित होती दुनिया में तैयार, एकजुट और सुरक्षित रहे।

इसे भी पढ़ें: Changing Face of Terror | मॉर्डन टेररिज्म की पटकथा: भारत ने पहले भुगता, पश्चिम ने बाद में समझा| Teh Tak Chapter 2

 

Continue reading on the app

PM Modi ने 2025 को बताया नागरिक-केंद्रित सुधारों का महावर्ष, बोले- रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 2025 को भारत के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष बताया और कहा कि देश ने कराधान, श्रम, व्यापार, ऊर्जा, शिक्षा और ग्रामीण रोजगार सहित कई क्षेत्रों में सुधारों के साथ सुधार की एक्सप्रेस में सवार हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने सुधार की रफ्तार पकड़ ली है! 2025 में विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं, जिन्होंने हमारी विकास यात्रा को गति प्रदान की है। ये सुधार एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को भी बल देंगे।
 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने ममता को ललकारा: 2026 में खत्म होगा 'bhaipo' राज , BJP दो-तिहाई से बनाएगी सरकार


एक विस्तृत लिंक्डइन पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सुधारों को एक सतत राष्ट्रीय मिशन के रूप में आगे बढ़ाया गया है, जो पिछले 11 वर्षों की प्रगति पर आधारित है। उन्होंने लिखा, “हमने संस्थानों का आधुनिकीकरण किया, शासन को सरल बनाया और दीर्घकालिक, समावेशी विकास की नींव को मजबूत किया।” प्रमुख उपायों में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में परिवर्तन शामिल थे, जिसमें विवादों को कम करने और अनुपालन में सुधार लाने के लिए 5% और 18% की सरल दो-स्तरीय संरचना लागू की गई। मध्यम वर्ग के करदाताओं को राहत मिली क्योंकि 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को आयकर नहीं देना होगा, जबकि 1961 के पुराने आयकर अधिनियम को आयकर अधिनियम, 2025 से प्रतिस्थापित कर दिया गया।

लघु और मध्यम व्यवसायों को भी लाभ हुआ क्योंकि लघु कंपनियों की परिभाषा का विस्तार करके इसमें 100 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाली फर्मों को शामिल किया गया, जिससे अनुपालन आसान हुआ और लागत में कमी आई। सरकार ने प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और सेवाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से बीमा क्षेत्र में 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी। पूंजी बाजारों में, निवेशकों की सुरक्षा को मजबूत करने, शासन व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रौद्योगिकी आधारित प्रणालियों के माध्यम से अनुपालन को सरल बनाने के लिए प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक पेश किया गया।

पांच नए समुद्री कानून पारित किए गए, जिनसे रसद व्यवस्था का आधुनिकीकरण हुआ और लागत में कमी आई। जन विश्वास पहल के तहत, अनावश्यक अपराधीकरण को समाप्त करने के लिए 71 पुराने कानूनों को निरस्त किया गया। श्रम सुधारों के तहत 29 पुराने कानूनों को चार आधुनिक श्रम संहिताओं में विलय कर दिया गया, जिससे सामाजिक सुरक्षा का विस्तार हुआ, श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा हुई और महिला कार्यबल की भागीदारी को प्रोत्साहन मिला।


भारत ने न्यूजीलैंड, ओमान और ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते किए और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को लागू किया, जिससे बाजार पहुंच और निवेश के अवसरों में वृद्धि हुई। परमाणु ऊर्जा का जिम्मेदारीपूर्वक विस्तार करने, निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करने और देश की बढ़ती स्वच्छ ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शांति अधिनियम पेश किया गया।ग्रामीण रोजगार गारंटी को ग्राम विकास अधिनियम, 2025 के तहत 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है ताकि गांवों के बुनियादी ढांचे और आजीविका को मजबूत किया जा सके। शिक्षा के क्षेत्र में, यूजीसी, एआईसीटीई और एनसीटीई जैसे कई निकायों के स्थान पर एक एकल उच्च शिक्षा नियामक की योजना बनाई जा रही है, जिससे संस्थागत स्वायत्तता, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल



सुधारों के पीछे के दर्शन को उजागर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये सुधार सहानुभूति के साथ तैयार किए गए हैं, जिनमें छोटे व्यवसायों, युवा पेशेवरों, किसानों, श्रमिकों और मध्यम वर्ग की वास्तविकताओं को ध्यान में रखा गया है… ये हमारे एक दशक से चले आ रहे उन प्रयासों को गति प्रदान करते हैं जिनके तहत हम नियंत्रण-आधारित अर्थव्यवस्था से हटकर विश्वास पर आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें नागरिक को केंद्र में रखा गया है।”

Continue reading on the app

  Sports

वनडे का क्या होगा? जब विराट-रोहित वर्ल्ड कप 2027 के बाद ले लेंगे संन्यास

R Ashwin on ODI Cricket Future: आर अश्विन का कहना है कि जब विराट कोहली और रोहित शर्मा विश्व कप 2027 के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे, उसके बाद 50 ओवर के इस क्रिकेट का क्या होगा. अश्विन इसको लेकर बहुत परेशान हैं. उनका कहना है कि जब रोहित और विराट चले जाएंगे उसके बाद इस फॉर्मेट को देखना मुश्किल हो जाएगा. Thu, 1 Jan 2026 17:04:52 +0530

  Videos
See all

New Year 2026: नए साल पर Varanasi में आस्था का सैलाब, Kashi Vishwanath Temple में किए दर्शन #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T12:20:02+00:00

China-Taiwan Tension: ताइवान का चीन में एकीकरण कोई नहीं रोक सकता- Xi Jinping | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T12:18:23+00:00

Pakistan News LIVe : अभी-अभी Pak से आई चौंकाने वाली खबर! | PM Modi | Shehbaz Sharif | Asim Munir #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T12:20:26+00:00

Poisoned Water Tragedy | पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद क्या बोले Kailash Vijayvargiya ? Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T12:22:19+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers