Responsive Scrollable Menu

BMC polls: अठावले नाराज नहीं, पर सीटों पर आरपीआई का दबाव! सुलह की कोशिशें जारी

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों से पहले महायुति गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर असंतोष के बीच, भाजपा एमएलसी प्रवीण दारेकर ने मंगलवार को कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख रामदास अठावले नाराज नहीं हैं और महायुति गठबंधन के साथ हैं। अठावले से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दारेकर ने कहा कि सरकार में उनकी भागीदारी और सम्मान को सम्मानजनक तरीके से सुनिश्चित किया जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने ममता को ललकारा: 2026 में खत्म होगा 'bhaipo' राज , BJP दो-तिहाई से बनाएगी सरकार


भाजपा एमएलसी ने पत्रकारों से कहा कि रामदास अठावले नाराज नहीं हैं; वे महायुति गठबंधन के साथ हैं। लेकिन उनकी अपनी पार्टी है, इसलिए उनके पार्टी कार्यकर्ताओं का दबाव है। हर पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं... 227 सीटें हैं और हजारों कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं... मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा करने के बाद, सरकार में उनकी भागीदारी और सम्मान को सम्मानपूर्वक सुनिश्चित किया जाएगा। 

दूसरी ओर, अठावले ने पत्रकारों को बताया कि डेरेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का संदेश देने आए थे, जिन्होंने सुबह उनसे बात की थी। उन्होंने कहा कि प्रवीण दारेकर आए और उन्होंने कहा कि वे हमारी नाराजगी समझते हैं... मुख्यमंत्री ने भी आज सुबह मुझे फोन किया था और प्रवीण दारेकर अपना संदेश लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि हमने जो 39 लोगों की सूची जारी की थी, उन सभी 39 लोगों ने फॉर्म भर दिए हैं... हमने प्रवीण अठावले को बताया कि उन्होंने दारेकर से बुधवार सुबह फडणवीस से मुलाकात कराने के लिए कहा है ताकि इस मुद्दे को सुलझाया जा सके और उनकी पार्टी के लिए सीटों का उचित बंटवारा सुनिश्चित किया जा सके।
 

इसे भी पढ़ें: सीटों पर 'धोखा': Ramdas Athawale बोले- BJP ने किया विश्वासघात, अकेले लड़ेंगे BMC चुनाव


आरपीआई प्रमुख ने आगे कहा कि हमने यह भी कहा कि अगर हम उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलते हैं और उनके कोटे से कुछ सीटें आवंटित की जा सकती हैं, तो इस पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद आगे की कार्रवाई तय करेगी, जिससे यह संकेत मिलता है कि गठबंधन में सीट बंटवारे का मुद्दा अभी भी अनसुलझा है। अठावले ने आगे कहा कि अगर हमें साथ मिलकर आगे बढ़ना है, तो फैसला लेना ही होगा। अगर हमें छह या सात सीटें भी मिल जातीं, तो कोई समस्या नहीं होती। लेकिन आपने जो सीटें आवंटित की हैं, वे ऐसी सीटें हैं जिनकी हमने मांग भी नहीं की थी। इसीलिए आज हमारी चर्चा हुई और मुख्यमंत्री से बात करने के बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे।

Continue reading on the app

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के जनाजे में भारत की ओर से शामिल होंगे ये वरिष्ठ नेता, सामने आया नाम

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के जनाजे में भारत की ओर से शामिल होंगे ये वरिष्ठ नेता, सामने आया नाम

Continue reading on the app

  Sports

अफगानिस्तान ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जारी किया अपना स्क्वाड, राशिद खान को सौंपी कमान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफगानिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के अलावा ओमान की टीम अपना स्क्वाड जारी करने वाली तीसरी टीम बनी थी, वहीं अब अफगानिस्तान चौथी टीम बन गई है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का यह बड़ा … Wed, 31 Dec 2025 20:05:57 GMT

  Videos
See all

Pralay Missile Salvo Launch: दुनिया ने देखी भारत की ताकत,DRDO ने एक साथ दागीं दो 'प्रलय' मिसाइलें #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:10:40+00:00

बीच डिबेट में उठा Delhi Pollution का मुद्दा! | AAP | CM Rekha Gupta | Aar Paar | Amish Devgan #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:12:37+00:00

नए साल से पहले श्रीनगर में चौकसी #srinagar #jammuandkashmir #newyear2026 #shorts #indianarmy #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:11:24+00:00

काशी में New Year की दिव्य शुरुआत #kashivishwanath #newyear2026 #gangaaarti #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T15:11:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers