Responsive Scrollable Menu

26/11 Hero सदानंद दाते को मिली Maharashtra Police की कमान, कसाब से लिया था लोहा

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पूर्व महानिदेशक सदानंद दाते को दो साल के कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी डेट, 3 जनवरी को पद छोड़ने वाली वर्तमान अधिकारी रश्मी शुक्ला का स्थान लेंगे। गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी उनके नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि दाते को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि से परे दो साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। वे अगले साल दिसंबर में 60 वर्ष के हो जाएंगे।
 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने नए साल के जश्न के लिए किए बड़े फैसले, 31 दिसंबर की रात से सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे होटल और ऑर्केस्ट्रा बार


दाते मार्च 2024 तक महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख थे, जिसके बाद वे भारत की आतंकवाद विरोधी एजेंसी एनआईए का नेतृत्व करने के लिए नई दिल्ली चले गए। राज्य सरकार के अनुरोध पर उन्हें दो सप्ताह पहले महाराष्ट्र वापस बुलाया गया था, क्योंकि सरकार उन्हें राज्य का डीजीपी नियुक्त करना चाहती थी। पिछले सप्ताह, दाते उन तीन आईपीएस अधिकारियों में शामिल थे जिनकी सिफारिश संघ लोक सेवा आयोग ने की थी। अन्य दो अधिकारी संजय वर्मा, डीजी (कानूनी और तकनीकी) और रितेश कुमार, होम गार्ड के कमांडेंट जनरल थे।

26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हमला करने वाले लश्कर-ए-तैबा (LeT) के 10 आतंकवादियों में से दो का सामना करते हुए जान बचाने के लिए डेट को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया गया। उस समय मध्य क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात दाते ने दक्षिण मुंबई के कामा और अल्बलेस अस्पताल में 10 सदस्यीय गिरोह के सरगना अजमल कसाब और अबू इस्माइल द्वारा बंधक बनाए गए एक लिफ्ट ऑपरेटर को बचाया।
 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना का सीटों पर 'समझौता', संजय राउत का शिंदे गुट पर BJP के सामने झुकने का गंभीर आरोप, मराठी अस्मिता पर सवाल!


छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर अपने हिंसक कृत्यों के बाद कसाब और इस्माइल बच्चों के अस्पताल में घुस आए थे, जहां दाते और मुंबई पुलिस की एक छोटी टीम ने उन्हें घेर लिया। आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी और ग्रेनेड फेंकने के बावजूद, दाते और उनकी टीम ने लिफ्ट ऑपरेटर चंद्रकांत टिक्के को बचा लिया, जिसे कसाब मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। ग्रेनेड हमले में दाते बेहोश हो गए, जिससे कसाब और इस्माइल को भागने का मौका मिल गया। उनकी आंखों, गले, छाती, दाहिने घुटने में चोटें आईं और बाएं टखने पर गहरे घाव हुए। आतंकवादियों के भागने से पहले हुई गोलीबारी में उनकी टीम के दो जवान शहीद हो गए।

Continue reading on the app

Delhi में 10 करोड़ रुपये से अधिक की Heroin जब्त; दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नशे के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह से ताल्लुक रखने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और दो किलो हेरोइन बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत अतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ रुपये आंकी गयी है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान अंशुल राणा और गंगा प्रसाद उर्फ विक्की के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के द्वारका में छापेमारी के दौरान राणा के पास से कुल 2.034 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जबकि प्रसाद को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक अलग अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि द्वारका के एक स्कूल के पास हेरोइन की एक बड़ी खेप पहुंचाने वाले एक तस्कर की गतिविधियों के बारे में मिली सूचना के बाद अपराध शाखा की एक टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने सेक्टर आठ से में स्थित एक स्कूल से सटे एक खेल परिसर के पास राणा को पकड़ा और उसके बैग की तलाशी लेने पर 2.034 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।’’

उन्होंने बताया कि संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई। पूछताछ के दौरान, राणा ने खुलासा किया कि उसने यह प्रतिबंधित सामान प्रसाद से प्राप्त किया था, जो इसे उत्तर प्रदेश के बरेली से मंगवाता था। इसके आधार पर टीम ने लक्ष्मी नगर में प्रसाद की मौजूदगी पाई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में सक्रिय था, जिसमें प्रसाद कथित तौर पर बरेली से बड़ी मात्रा में हेरोइन खरीदता था और उसे राणा तक पहुंचाता था, जो फिर उसे राजधानी में स्थानीय तस्करों को वितरित करता था। पुलिस ने हेरोइन के अलावा तस्करी में कथित तौर इस्तेमाल किए जाने वाले एक स्कूटर और छह मोबाइल फोन भी जब्त किए।

Continue reading on the app

  Sports

जसप्रीत बुमराह ने साल नंबर-1 पर खत्म किया, वनडे के टॉप-10 बल्लेबाजों में 4 भारतीय

ICC Rankings:जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाज़ों में नंबर-1 बने हुए हैं। एशेज के बाद मिचेल स्टार्क दूसरे और हैरी ब्रूक टेस्ट बल्लेबाज़ों में दूसरे स्थान पर पहुंचे। वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं और विराट कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। Wed, 31 Dec 2025 17:37:06 +0530

  Videos
See all

CM सैनी ने गुरुग्राम को बताया विकास का इंजन I Gurugram Development I Haryana Government #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T12:20:01+00:00

UAE vs Saudi conflict: मुस्लिम देशों में खिंची तलवार, UAE के जहाज पर सऊदी की एयरस्ट्राइक! | Yemen #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T12:16:58+00:00

2026 में आतंकवाद का अंत | Shorts | India Pakistan Border | Indian Army | PAK | Notam | R Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T12:22:17+00:00

Mahabharat LIVE: मंदिर पहुंचे Nushrat Bharucha, Fatwa जारी | Maulana Shahabuddin | PM Modi | Ujjain #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T12:15:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers