Responsive Scrollable Menu

देहरादून से मसूरी 20 मिनट में पहुंचेंगे टूरिस्ट:जाम के झंझट से मिलेगा छुटकारा, फ्रांस की टेक्नोलॉजी से तैयार हो रहा रोपवे

पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले उत्तराखंड के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन मसूरी का सफर अब देहरादून से मात्र 20 मिनट में पूरा हो जाएगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) टूरिस्टों की सुविधा के लिए देहरादून से मसूरी के बीच फ्रांस की टेक्नोलॉजी पर आधारित ऑटोमैटिक रोपवे का निर्माण करा रहा है। इससे ना केवल टूरिस्टों को जाम से छुटकारा मिलेगा, बल्कि अब वो दून से मसूरी के बीच हवाई सफर भी कर सकेंगे। फिलहाल रोपवे का काम 50% से ज्यादा पूरा हो चुका है। निर्माणाधीन एजेंसी का दावा है कि दिसंबर 2026 तक ये पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा और मार्च 2027 से टूरिस्ट रोपवे से मसूरी पहुंचने लगेंगे। 2024 में शुरू हुआ था निर्माण देहरादून से मसूरी के बीच लगातार बढ़ती टूरिस्ट की संख्या और भयानक जाम को देखते हुए UTDB ने 2023 में दून-मसूरी रोपवे का खाका खींचा। कैबिनेट और केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद जनवरी 2024 में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप PPP मोड के तहत मसूरी स्काइवार कंपनी ने 300 करोड़ रुपए की लागत से दून-मसूरी रोप-वे परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया। पुरकुल से गांधी चौक के बीच होगी यात्रा रोपवे का एक सिरा देहरादून से 15 किलोमीटर दूर पुरकुल गांव में बनाया जा रहा है। जबकि दूसरा सिरा मसूरी के गांधी चौक में बनेगा। टूरिस्टों को रोपवे से मसूरी जाने के लिए पुरकुल पहुंचना होगा। पुरकुल में रोपवे के लोअर टर्मिनल प्वाइंट LTP का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जबकि गांधी चौक में अपर टर्मिनल प्वाइंट UTP का कार्य निर्माणाधीन है। ट्यूबलर ट्यूब लगाने के लिए 20 टावर तैयार पुरकुल से गांधी चौक के बीच रोपवे मार्ग पर 26 टावर बनेंगे, जिसमें से 20 टावरों का फाउंडेशन कार्य पूरा होने के बाद उनमें एंकर-बाेल्ट लग चुके हैं। अब इनमें स्टील के ट्यूबलर ट्यूब लगाए जाएंगे। शेष छह टावरों का फाउंडेशन कार्य चल रहा है। पुरकुल में पार्किंग और रिफ्रेशमेंट की सुविधा मिलेगी पुरकुल में टूरिस्टों की सुविधा के लिए पांच मंजिला पार्किंग और रिफ्रेशमेंट सेंटर बनाया जा रहा है। पार्किंग में एक हजार से अधिक वाहनों को खड़ा करने की क्षमता होगी। यहां पर्यटक अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे। साथ ही रिफ्रेशमेंट सेंटर में खाने, पीने, शौचालय और मनोरंजन की व्यवस्था होगी। 5.5 किलोमीटर में सिमटा सफर देहरादून से मसूरी के सड़क मार्ग का सफर करीब 33 किलोमीटर का है। लेकिन रोपवे से यह सिर्फ 5.5 का रह जाएगा। सड़क मार्ग से दून से मसूरी पहुंचने में साधारणतया 1.5 घंटे लगते हैं। जबकि पर्यटन सीजन में मई से जून के बीच यह सफर तीन घंटे से भी अधिक का हो जाता है। इसके साथ ही टूरिस्टों काे घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। 1 घंटे में 1300 पर्यटकों को ले जाएगा रोपवे रोपवे के रोप और केबिन फ्रांस से मंगाए जा रहे हैं। एक केबिन में एक साथ 10 पर्यटकों के बैठने की क्षमता होगी। यह केबिन पूरी तरह से ऑटोमैटिक होंगे। शुरुआत में 55 केबिन आएंगे और भविष्य में केबिन की संख्या बढ़ाई जाएगी। 1 घंटे में करीब 1300 यात्री मसूरी पहुंच सकेंगे। 6 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से दौड़ेंगे केबिन रोपवे के केबिन की अधिकतम रफ्तार छह मीटर प्रति सेकेंड होगी। रोपवे रेस्क्यू मोड से लैस होगा, जिससे केबिन की रफ्तार मौसम के अनुसार नियंत्रित होगी। रोपवे का पूरा संचालन ऑनलाइन होगा। इसके लिए फ्रांस से एक टीम आएगी, जो रोपवे का संचालन करने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग देगी। रोपवे से पुरकुल की सूरत बदलेगी रोपवे के निर्माण से पुरकुल गांव की भी सूरत बदलेगी। पुरकुल में टूरिस्टों के पहुंचने से स्थानीय लोगों का व्यापार चमकेगा। कई ग्रामीण रोजगार से जुड़ सकेंगे। स्थानीय उत्पादों को बाजार मिल सकेगा। होटल और कैफे व्यवसायियों के व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी। इसके साथ ही पर्यटन विभाग का भी राजस्व बढ़ेगा। पहाड़ों में खूबसूरत नजारों के बीच होगा सफर पर्यटन सीजन में मई से जुलाई के बीच रोज करीब 25 हजार टूरिस्ट देहरादून से मसूरी पहुंचते हैं, जिससे हमेशा ही जाम की स्थिति बनी रहती है। हालांकि रोपवे का निर्माण पूरा होने के बाद यह टूरिस्टों की संख्या में और इजाफा होगा। रोपवे का सफर रोमांच और खूबसूरत नजारों से भरा होगा। पहाड़ों के बीच से गुजर कर पर्यटक सीधे मसूरी की माल रोड पर दस्तक देंगे। बारिश के बीच भी राेपवे का निरंतर संचालन हो सकेगा। जबकि भारी बारिश अक्सर सड़क क्षतिग्रस्त होने से मसूरी मार्ग बंद हो जाता है। सीजन में रोज जाते हैं 25 हजार टूरिस्ट आपदा से हुआ नुकसान देहरादून में 15-16 सितंबर की मध्य रात को आई आपदा से रोपवे साइट को भी काफी नुकसान पहुंचा। बारिश के सैलाब में शटरिंग, पिलर और सड़क बह गई, जिससे निर्माण कर रही एजेंसी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। UTDB के डायरेक्टर इंफ्रा दीपक खंडूड़ी ने बताया, रोपवे का निर्माण तेजी से चल रहा है। वर्तमान से आधा से अधिक निर्माण पूरा हो चुका है। तय समय सीमा में इस पूरा कर लिया जाएगा। रोपवे के संचालन से मसूरी जाने वाले टूरिस्टों को काफी राहत मिलेगी।

Continue reading on the app

चंडीगढ़ के करोड़पति झुग्गी वाले की कहानी:राजस्थान से आकर रेहड़ी लगाई, डिपो होल्डर से फाइनेंसर बना; ED की एंट्री से राज खुला

चंडीगढ़ का करोड़पति रामलाल आय से अधिक संपत्ति के केस में ED की चार्जशीट के बाद सुर्खियों में आ गया। राजस्थान के सीकर से आकर चंडीगढ़ की झुग्गी बस्ती में रहने वाला रामलाल ने 150 करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली। पुलिस अफसरों से ऐसे लिंक बनाए कि उसके एक फोन पर DSP लेवल तक के अफसर ट्रांसफर होने लगे। फाइनेंस से लेकर प्रॉपर्टी डीलिंग में उसने ऐसा हाथ आजमाया कि करोड़ों रुपए की संपत्ति खड़ी करता चला गया। ऑडी और मर्सिडीज से आने-जाने लगा। हालांकि उसके हौसले इतने बढ़ गए कि उसने चंडीगढ़ के पूर्व होम सेक्रेटरी के भाई को झूठे रेप केस में फंसा दिया। जिस युवती ने रेप की कंप्लेंट की, उसे रामलाल ने ही तैयार किया था। इसी केस में पहली बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ा। हालांकि इसके बाद भी उसका केस ठंडा पड़ गया। मगर, फिर चंडीगढ़ के SSP बनकर आए IPS अफसर कुलदीप चहल ने उसकी फिर से इन्क्वायरी खुलवा दी। जिसके बाद उसकी करोड़ों की संपत्ति सुर्खियों में आई। फिर ED की इस मामले में एंट्री हुई। झुग्गी वाला कैसे बना करोड़पति और फिर कैसे एक-एक करके क्राइम करता गया, चंडीगढ़ पुलिस की जांच और ED की चार्जशीट के हवाले से पढ़िए इसकी पूरी रिपोर्ट... रामलाल फर्श से अर्श तक कैसे गया... रामलाल अर्श से फर्श पर कैसे आया... राजनीति में हाथ आजमाया, कामयाबी नहीं मिली रामलाल ने खुद भी नेता बनने की कोशिश की और चंडीगढ़ की लोकल पॉलिटिक्स में हाथ आजमाया। रामलाल ने चंडीगढ़ विकास मंच के टिकट पर मौली जागरां से 2006 के नगर परिषद का चुनाव लड़ा, लेकिन हार गया। यह पार्टी हरमोहन धवन की थी। इसके बाद रामलाल ने राम दरबार सीट से फिर चुनाव लड़ा, वहां भी सफलता नहीं मिली। चुनावी हार के बाद उसने राजनीति से दूरी बना ली और पूरी तरह प्रॉपर्टी व फाइनेंस के काम पर ध्यान देना शुरू कर दिया। ED की चार्जशीट फाइल अब सुनवाई 6 फरवरी ED ने रामलाल और उसके बेटे अमित कुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चंडीगढ़ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पेश होने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी। ED ने 2 फ्रॉड केस में नाम आने के बाद करीब 3 साल तक उसकी प्रॉपर्टी की जांच की। जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल की है।

Continue reading on the app

  Sports

टूट गया सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास

Deepti Sharma world record: दीप्ति शर्मा महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया. Tue, 30 Dec 2025 23:36:13 +0530

  Videos
See all

LIVE: ‘Hindus May Decline?’ TISS Report on Mumbai Demography | Yunus | Bangladeshi Hindus #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T00:13:57+00:00

Priyanka Gandhi Son Raihan Vadra Engaged: कौन हैं प्रियंका गांधी की बहू Aviva Baig? | Viral | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T00:15:00+00:00

घर लौटते वक्त वापी में दो छात्रों की दर्दनाक मौत | #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T00:15:00+00:00

Desh Nahi Jhukne Denge with Amish Devgan LIVE | West Bengal Intruders | Amit Shah | Mamata Banerjee #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T00:19:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers