भास्कर अपडेट्स:मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए महायुति में सीट शेयरिंग तय, भाजपा 137 और शिवसेना 90 सीटों पर लड़ेगी
मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों के लिए महायुति गठबंधन ने सीटों का बंटवारा तय कर लिया है। समझौते के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 137 सीटों पर और शिवसेना (शिंदे गुट) 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। दोनों दल अपने-अपने कोटे से सहयोगी दलों को भी सीटें देंगे। भाजपा और शिवसेना के उम्मीदवार मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। मुंबई भाजपा अध्यक्ष आमित भास्कर सटाम ने सीट शेयरिंग की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी 227 सीटों पर सहमति बन गई है और आने वाले दिनों में गठबंधन संयुक्त प्रचार करेगा। सटाम ने बताया कि पहले 207 सीटों पर सहमति बनी थी, बाद में सभी 227 सीटों पर फैसला हुआ। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा था कि BMC चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) गठबंधन के तहत 227 में से 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह चुनाव सत्ता की लड़ाई नहीं है और सीटों का बंटवारा प्राथमिक मुद्दा नहीं है। महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की 29 नगर निगमों- मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ के चुनावों की घोषणा की है। मुंबई की 227 वार्डों में मतदान 15 जनवरी को होगा और मतगणना 16 जनवरी को तय है।
जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री-LG में टकराव, तबादले और नियुक्तियां अटकीं:असमंजस में अफसर; 2025 का पूरा साल शासन से ज्यादा सत्ता संघर्ष में खत्म हो गया
जम्मू-कश्मीर में पहली निर्वाचित सरकार बने एक साल से ज्यादा वक्त गुजर चुका है, लेकिन यह पूरा साल शासन से ज्यादा सत्ता संघर्ष में खप गया। 2019 में राज्य का दर्जा खत्म होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद सितंबर-अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 अक्टूबर को आए थे। जनता ने लंबे अंतराल के बाद चुनी हुई सरकार से स्थिरता और जवाबदेही की उम्मीद की थी। 16 अक्टूबर 2024 को उमर अब्दुल्ला ने सीएम पद की शपथ ली, लेकिन इसके बाद का पूरा 2025 साल उनके और उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा के बीच अधिकारों की खींचतान, फाइलों की लड़ाई और फैसलों की रस्साकशी में उलझा रहा। इस टकराव का असर सीधे प्रशासन, अफसरशाही और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर पड़ा। सचिवालय से लेकर जिलों तक अफसरों के सामने यह असमंजस बना रहा कि वे किसके आदेश को अंतिम मानें? निर्वाचित सरकार का या LG कार्यालय का। 5 मामले टकराव की भेंट चढ़े केंद्र ने 2024 में चुनाव से पहले LG की शक्तियां बढ़ाईं केंद्र सरकार ने 2024 में चुनाव से पहले, 13 जुलाई 2024 को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के तहत नियमों में संशोधन कर LG की शक्तियां बढ़ा दी थी। बदले नियमों के तहत, दिल्ली की तरह जम्मू-कश्मीर में भी अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर में LG की मंजूरी अनिवार्य कर दी गई। दो महीने बाद चुनाव हुए। उमर अबदुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी। तब से, एक तरफ सरकार जनादेश की दुहाई देती रही, दूसरी तरफ LG संवैधानिक अधिकारों और पुनर्गठन अधिनियम का हवाला देते रहे। नतीजा यह हुआ कि बेरोजगारी, बुनियादी ढांचे की सुस्ती, स्वास्थ्य सेवाओं की खामियां और सर्दियों की तैयारियों जैसे जमीनी मुद्दे हाशिये पर चले गए। मुख्यमंत्री ने कहा- दोहरी सत्ता आपदा बन रही है सीएम उमर अब्दुल्ला का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में मौजूदा व्यवस्था ‘दोहरी सत्ता’ की है, जो शासन के लिए एक आपदा साबित हो रही है। उमर का आरोप है कि निर्वाचित मंत्रियों के पास अधिकार नहीं हैं और LG समानांतर सरकार चला रहे हैं। LG बोले- शक्ति इस्तेमाल करें, बहाने नहीं LG मनोज सिन्हा ने सरकार के आरोपों को खारिज करते हुए इसे जिम्मेदारी से भागने का तरीका बताया है। उनका कहना है कि वे कड़ाई से ‘पुनर्गठन अधिनियम’ के दायरे में रहकर काम कर रहे हैं। सिन्हा ने कहा, 'निर्वाचित सरकार के पास पर्याप्त शक्तियां हैं। राज्य का दर्जा न होने को काम न करने का बहाना नहीं बनाना चाहिए।' राजभवन का तर्क है कि कानून-व्यवस्था और ब्यूरोक्रेसी का नियंत्रण केंद्र के पास है और सरकार को जनता के कल्याण के लिए उपलब्ध अधिकारों का उपयोग करना चाहिए, न कि लोगों को गुमराह करना चाहिए। ------------------------------- जम्मू-कश्मीर की यह खबर भी पढ़ें... जम्मू-कश्मीर पुलिस बोली- अनंतनाग में आतंकियों का वायरल वीडियो गलत:पहले दो लश्कर आतंकी दिखने का दावा किया जा रहा था जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 27 दिसंबर को कहा कि सोशल मीडिया में अनंतनाग के बाजार में आतंकियों का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह गलत है। दरअसल, अनंतनाग के बाजार में लश्कर के दो आतंकियों का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। दावा किया जा रहा था कि CCTV फुटेज सामने आने के बाद डेंगरपोरा और काजीबाग इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। पूरी खबर पढ़ें...


























