टी-20 मैच में 8 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना:भूटान के स्पिनर ने म्यांमार के खिलाफ किया कारनामा, 4 ओवर में 7 रन दिए
भूटान के ऑफ स्पिनर सोनम येशे ने इतिहास रच दिया है। 22 साल के सोनम, टी-20 क्रिकेट के एक मैच में 8 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। येशे ने अपने कोटे के चार ओवर में 7 रन देकर 8 विकेट लिए। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था। उनकी इकोनॉमी सिर्फ 1.75 रही। सोनम ने म्यांमार के खिलाफ 26 दिसंबर को गेलेफू में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट झटके। भूटान क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 'यह यादगार स्पेल है। सोनम येशे का 4 ओवर में 8/7 का प्रदर्शन वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।' येशे का प्रदर्शन देखिए 2 गेंदबाज ले चुके हैं 7-7 विकेट टी-20 क्रिकेट में पहली बार किसी गेंदबाज ने एक मैच में 8 विकेट लिए हैं। इससे पहले नीदरलैंड के कोलिन एकरमैन ने 2019 और अफगानिस्तान के तस्कीन अहमद ने 2025 में एक मैच में 7-7 विकेट लिए थे। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में भी दो गेंदबाज 7-7 विकेट ले चुके हैं। भूटान ने म्यांमार को 82 रन से हराया सोनम येशे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भूटान ने म्यांमार को 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 45 रन पर ऑलआउट कर दिया। भूटान ने यह मैच 82 रन से जीत लिया। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भूटान फिलहाल 4-0 से आगे है। इस सीरीज में सोनम येशे अब तक 4 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। सोनम येशे के बारे में जानिए सोनम येशे ने जुलाई 2022 में मलेशिया के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 34 मैचों की 33 पारियों में 37 विकेट लिए हैं। उनका औसत 17.37 और इकोनॉमी 5.69 है। उनके नाम टी20 क्रिकेट में एक चार विकेट और एक पांच विकेट हॉल भी दर्ज है। -----------------------------
डुकाटी XDiavel V4 भारत में लॉन्च, कीमत ₹30.89 लाख:क्रूजर बाइक में 3 सेकंड में 100 की रफ्तार, सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर
डुकाटी इंडिया ने आज (29 दिसंबर) भारतीय बाजार में नई प्रीमियम क्रूजर बाइक डुकाटी XDiavel V4 लॉन्च कर दी है। बाइक को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 6.9 इंच का TFT डिस्प्ले, 4 राइडिंग मोड्स के साथ क्रूज कंट्रोल और सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है। इटली की प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड का दावा है कि बाइक सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड से दौड़ सकती है। डुकाटी ने XDiavel V4 को दो मेटालिक कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। इसके 'बर्निंग रेड' कलर की कीमत ₹30,88,700 रखी गई है, जबकि 'ब्लैक लावा' कलर की कीमत ₹31,19,700 (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है। कंपनी इस बाइक के साथ कई एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है, जिसमें 48-लीटर के पैनियर्स, पैसेंजर बैकरेस्ट और अलग-अलग स्टाइल के विंडशील्ड शामिल हैं। परफॉर्मेंस: 1158cc का दमदार इंजन और जबरदस्त पिकअप बाइक की सबसे बड़ी ताकत इसका 1,158cc का V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन है। यह इंजन 10,750 rpm पर 168 hp की मैक्सिमम पावर और 7,500 rpm पर 126 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन काफी कॉम्पैक्ट और हल्का है, जिसकी वजह से बाइक केवल 3 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। पुराने XDiavel 1260 S के मुकाबले नई V4 का वजन भी 6 किलो कम होकर अब 229 किलो रह गया है। हार्डवेयर: एडवांस्ड सस्पेंशन और ब्रेम्बो ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर हैंडलिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 50mm के एडजस्टेबल इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में कैंटिलीवर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए डुकाटी ने इसमें 330mm के डिस्क ब्रेक और 'ब्रेम्बो स्टाइलमा' कैलीपर्स का इस्तेमाल किया है। यह सेटअप न केवल तेज रफ्तार में बाइक को कंट्रोल करता है, बल्कि राइडर की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। लंबे सफर के लिए इसमें कंफर्ट और स्पोर्ट दोनों तरह के सीटिंग ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। हाइटेक फीचर्स: 6.9 इंच का बड़ा TFT डिस्प्ले और 4 राइडिंग मोड्स नई XDiavel V4 फीचर्स के मामले में काफी एडवांस है। इसमें 6.9 इंच का बड़ा TFT डैशबोर्ड दिया गया है, जो ब्लूटूथ और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सपोर्ट के साथ आता है। बाइक में फुल LED हेडलाइट के साथ 'वेलकम इफेक्ट' और डायनेमिक इंडिकेटर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6-एक्सिस IMU आधारित कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से 4 राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और वेट) में से चुनाव कर सकता है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 



















