डुकाटी XDiavel V4 भारत में लॉन्च, कीमत ₹30.89 लाख:क्रूजर बाइक में 3 सेकंड में 100 की रफ्तार, सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर
डुकाटी इंडिया ने आज (29 दिसंबर) भारतीय बाजार में नई प्रीमियम क्रूजर बाइक डुकाटी XDiavel V4 लॉन्च कर दी है। बाइक को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 6.9 इंच का TFT डिस्प्ले, 4 राइडिंग मोड्स के साथ क्रूज कंट्रोल और सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है। इटली की प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड का दावा है कि बाइक सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड से दौड़ सकती है। डुकाटी ने XDiavel V4 को दो मेटालिक कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। इसके 'बर्निंग रेड' कलर की कीमत ₹30,88,700 रखी गई है, जबकि 'ब्लैक लावा' कलर की कीमत ₹31,19,700 (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है। कंपनी इस बाइक के साथ कई एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है, जिसमें 48-लीटर के पैनियर्स, पैसेंजर बैकरेस्ट और अलग-अलग स्टाइल के विंडशील्ड शामिल हैं। परफॉर्मेंस: 1158cc का दमदार इंजन और जबरदस्त पिकअप बाइक की सबसे बड़ी ताकत इसका 1,158cc का V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन है। यह इंजन 10,750 rpm पर 168 hp की मैक्सिमम पावर और 7,500 rpm पर 126 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन काफी कॉम्पैक्ट और हल्का है, जिसकी वजह से बाइक केवल 3 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। पुराने XDiavel 1260 S के मुकाबले नई V4 का वजन भी 6 किलो कम होकर अब 229 किलो रह गया है। हार्डवेयर: एडवांस्ड सस्पेंशन और ब्रेम्बो ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर हैंडलिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 50mm के एडजस्टेबल इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में कैंटिलीवर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए डुकाटी ने इसमें 330mm के डिस्क ब्रेक और 'ब्रेम्बो स्टाइलमा' कैलीपर्स का इस्तेमाल किया है। यह सेटअप न केवल तेज रफ्तार में बाइक को कंट्रोल करता है, बल्कि राइडर की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। लंबे सफर के लिए इसमें कंफर्ट और स्पोर्ट दोनों तरह के सीटिंग ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। हाइटेक फीचर्स: 6.9 इंच का बड़ा TFT डिस्प्ले और 4 राइडिंग मोड्स नई XDiavel V4 फीचर्स के मामले में काफी एडवांस है। इसमें 6.9 इंच का बड़ा TFT डैशबोर्ड दिया गया है, जो ब्लूटूथ और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सपोर्ट के साथ आता है। बाइक में फुल LED हेडलाइट के साथ 'वेलकम इफेक्ट' और डायनेमिक इंडिकेटर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6-एक्सिस IMU आधारित कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से 4 राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और वेट) में से चुनाव कर सकता है।
ललित मोदी ने वायरल वीडियो पर माफी मांगी:लिखा- मैं भारत सरकार से माफी मांगता हूं; कहा था- मैं और माल्या भारत के सबसे बड़े भगोड़े
भारत में आर्थिक अपराधी घोषित ललित मोदी का 22 दिसंबर को वीडियो सामने आया था। इसमें वो भगोड़े विजय माल्या के साथ नजर आए थे। इसमें ललित ने खुद को और माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े कहा था। अब ललित ने अपने वीडियो पर माफी मांगी है। X पोस्ट में ललित ने लिखा- मेरे बयान से यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हों, खासकर भारत सरकार की, तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं। बयान का आशय वैसा नहीं था, जैसा उसे समझा गया। किसी भी गलतफहमी के लिए फिर से माफी मांगता हूं। माल्या 2016 से ब्रिटेन में है और 2019 में उसे आधिकारिक तौर पर भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था। वहीं, ललित मोदी 2010 से विदेश में रह रहा है और उस पर टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीएल से जुड़े गंभीर आरोप हैं। अब जानिए पूरा मामला क्या है... 22 दिसंबर को विजय माल्या और ललित मोदी का वीडियो वायरल हुआ। इसमें ललित मोदी खुद और माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े कह रहा है। वीडियो माल्या के जन्मदिन का था। इसे ललित मोदी ने खुद पोस्ट किया था। लिखा था- चलो, फिर से इंटरनेट हिला देता हूं। खासकर आप मीडिया वालों के लिए। जलन के साथ देखते रहिए। वीडियो में माल्या अपनी पार्टनर पिंकी लालवानी के साथ मुस्कुराते नजर आए थे। अब वीडियो देखें... 23 दिसंबर: बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को माल्या की याचिका पर सुनवाई हुई बॉम्बे हाईकोर्ट में को माल्या की याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में माल्या ने खुद को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के आदेश को चुनौती दी है। कोर्ट ने माल्या के वकील से पूछा कि वह (माल्या) भारत कब लौटेंगे। चीफ जस्टिस श्री चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंखाड की बेंच ने कहा था कि माल्या फिलहाल भारतीय अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। ऐसे में उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकती। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी थी कि विदेश में रहकर कानून को चुनौती देने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। माल्या के वकील ने दावा किया कि बैंकों की वित्तीय देनदारी काफी हद तक वसूल हो चुकी है, लेकिन कोर्ट ने कहा कि आपराधिक जिम्मेदारी बिना अदालत के सामने आए खत्म नहीं की जा सकती। अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी। भारत से क्यों भागा था ललित मोदी? ललित मोदी 2005 से 2009 तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष था। 2008 में उसने IPL शुरू किया। BCCI ने उसे IPL का अध्यक्ष और कमिश्नर बनाया। 2010 में ललित पर IPL में करप्शन के आरोप लगे। ललित ने मॉरीशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को IPL का 425 करोड़ का ठेका दिया था। मोदी पर 125 करोड़ रुपए कमीशन लेने के आरोप लगे। ये भी कहा गया कि उसने दो नई टीमों की नीलामी के दौरान गलत तरीके अपनाए। 2010 में BCCI ने IPL के तीसरे सीजन के फाइनल के तुरंत बाद ललित को सस्पेंड कर दिया। 2010 में ही अंडरवर्ल्ड से धमकियों का हवाला देते हुए ललित मोदी भारत से भाग कर लंदन चला गया। ED ने उसके खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी किया। उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया। ------------------ ये खबर भी पढ़ें.... विजय माल्या ने RCB को बधाई दी:यूजर्स बोले- RCB जीत गई अब तो पैसे वापस कर दो, एक ने लिखा- घर आजा परदेसी विजय माल्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनकी पहली IPL ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है। उनकी बधाई वाली पोस्ट पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट आए हैं। एक ने लिखा, RCB जीत गई अब तो पैसे वापस कर दो। पूरी खबर पढ़ें...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 















