मृत पिता और बेहोश मां... 5 साल के बच्चे ने भीषण ठंड में रात भर की रखवाली, हैरान कर देगा ये मामला
प्रतीकात्मक फोटो
शूटिंग के दौरान हादसे में घायल हुए साजिद खान:पैर में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी, फराह खान ने दिया हेल्थ अपडेट
फिल्म डायरेक्टर साजिद खान सेट पर हुए एक हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। यह हादसा एकता कपूर के प्रोडक्शन के सेट पर हुआ। शूटिंग के दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने रविवार को साजिद के पैर की सर्जरी की। सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है। उनकी बहन और फिल्ममेकर फराह खान ने उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, “सर्जरी हो चुकी है और अब वह बिल्कुल ठीक हैं।” परिवार के मुताबिक, साजिद की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। पिछले महीने 23 नवंबर को साजिद ने अपना 55वां जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया था। इस मौके पर फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में साजिद केक काटते नजर आए। उनके दोस्त उनके लिए गाना गाते दिखे। फराह ने पोस्ट के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। साजिद खान का करियर साजिद खान के डायरेक्शन करियर की बात करें तो साल 2006 में आई उनकी पहली फिल्म डरना जरूरी है थी। इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें हे बेबी, हाउसफुल और हाउसफुल 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने हिम्मतवाला और हमशकल्स जैसी फिल्में भी बनाई थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया। साजिद खान एक्टर के तौर पर झूठ बोले कौवा काटे, मैं हूं ना, मुझसे शादी करोगी और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
NDTV























