अमेरिका में बर्फीले तूफान से हजारों फ्लाइट कैंसिल:3 साल में सबसे अधिक बर्फबारी; एयरलाइंस ने मुफ्त में टिकट बदलने की छूट दी
अमेरिका के उत्तर-पूर्वी इलाकों में बर्फीले तूफान 'डेविन' के कारण अमेरिका में शनिवार को 9,000 से अधिक घरेलू उड़ानें रद्द या डिले हुईं। रॉयटर्स के मुताबिक तूफान ने क्रिसमस के बाद की हॉलिडे ट्रैवल को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। फ्लाइट इस तूफान के चलते न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में राज्य आपातकाल घोषित करना पड़ा। फ्लाइट अवेयर के अनुसार, शुक्रवार से शनिवार तक अमेरिका में 2700 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हुईं और हजारों देरी से चलीं। वहीं, शुक्रवार को 1802 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 22,349 उड़ानें डिले हुईं। जेटब्लू, डेल्टा, अमेरिकन और यूनाइटेड जैसी बड़ी एयरलाइंस ने सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द कीं और यात्रियों को मुफ्त में टिकट बदलने की छूट दी है। नेशनल वेदर एजेंसी के मुताबिक, तूफान ने न्यूयॉर्क शहर को बर्फ की सफेद चादर से ढक दिया है। न्यूयॉर्क से लेकर लॉन्ग आइलैंड और कनेक्टिकट तक शनिवार की सुबह तक लगभग 6 से 10 इंच (15 से 25 सेंटीमीटर) बर्फ गिरी। वहीं शनिवार रात को 2 से 4 इंच बर्फबारी हुई, जिसमें सेंट्रल पार्क में 4.3 इंच बर्फबारी दर्ज की गई, जो 2022 के बाद सबसे अधिक है। बर्फबारी की तस्वीरें... फिसलन और कम विजिबिलिटी के कारण चेतावनी जारी कुछ जगहों पर ओले और जमाव वाली बारिश ने हालात और खराब कर दिए। नेशनल वेदर सर्विस ने विंटर स्टॉर्म वार्निंग जारी की थी, जिसमें फिसलन भरी सड़कें, कम विजिबिलिटी और पावर आउटेज की चेतावनी दी गई। न्यूयॉर्क गवर्नर कैथी होचुल ने राज्य के आधे से ज्यादा हिस्से में इमरजेंसी घोषित की और कहा, "न्यूयॉर्क वासियों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है, इस तूफान में बेहद सावधानी बरतें।" पूरी रात सड़कें, फुटपाथ साफ करते रहे कर्मचारी सड़कों पर कमर्शियल व्हीकल्स पर बैन लगा दिया गया। कई हाईवे बंद कर दिए गए हैं और पेनसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स में भी विंटर एडवाइजरी जारी की गई। सफाई कर्मचारी पूरी रात सड़कें, फुटपाथ और एयरपोर्ट रनवे साफ करते रहे। टाइम्स स्क्वायर से लेकर सेंट्रल पार्क तक बर्फ हटाने के लिए स्नो प्लो और शोवल का इस्तेमाल हुआ। कुछ पर्यटकों ने बर्फबारी को खूबसूरत बताया, लेकिन ज्यादातर यात्रियों के लिए यह बड़ा झटका बना। एक पर्यटक ने कहा, "यह बहुत ठंडा और अनएक्सपेक्टेड था, लेकिन शहर ने सड़कें साफ करने में अच्छा काम किया।" मौसम विशेषज्ञ बोले- भारी बर्फबारी अब खत्म हो गई है तूफान 25-26 दिसंबर को तेजी से आगे बढ़ा और शनिवार सुबह तक कमजोर पड़ गया। दोपहर तक सिर्फ हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विशेषज्ञ बॉब ओरावेक ने कहा, "सबसे भारी बर्फबारी खत्म हो गई, अब सिर्फ हल्की फ्लरीज बची हैं।" अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा टालने की अपील की है। यह तूफान 2025 के आखिरी बड़े मौसमी झटकों में से एक था।
जेप्टो ₹11,000 करोड़ का IPO लाएगी:सेबी को कॉन्फिडेंशियल रूट से पेपर्स जमा किए; अगले साल लिस्टिंग की तैयारी
क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो अगले साल 11 हजार करोड़ रुपए का IPO लाएगी। कंपनी ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कर दिए हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने आईपीओ के लिए कॉन्फिडेंशियल रूट चुना है। जेप्टो के इस कदम से क्विक कॉमर्स सेक्टर में कंपटीशन बढ़ेगा और ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन मिलेगा। ये IPO मेन बोर्ड पर होगा। अगर सब ठीक रहा, तो जेप्टो जोमैटो और स्विगी के बाद क्विक कॉमर्स सेक्टर की तीसरी लिस्टेड कंपनी बनेगी। जोमैटो 2021 में लिस्ट हुई थी, जबकि स्विगी ने नवंबर 2024 में डेब्यू किया था। DRHP फाइल करने का मतलब कॉन्फिडेंशियल रूट से DRHP फाइल करने का फायदा यह है कि कंपनी पहले SEBI के साथ डॉक्यूमेंट्स शेयर करती है, लेकिन पब्लिक के सामने ज्यादा डिटेल्स नहीं आती। इससे कंपनी को फीडबैक मिलता है और जरूरी बदलाव करने का मौका मिलता है। जेप्टो ने प्री-फाइलिंग का काम पूरा कर लिया है, उम्मीद है कल स्टेकहोल्डर्स को इस बारे में इन्फॉर्म करेगी। IPO से 11,000 करोड़ रुपए जुटाएगी जेप्टो रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेप्टो का IPO करीब 11,000 करोड़ रुपए का हो सकता है। इसमें फ्रेश शेयर्स के साथ-साथ मौजूदा इनवेस्टर्स का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा। जुटाए गए पैसे का बड़ा हिस्सा कंपनी अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस को विस्तार करने में खर्च करेगी। क्योंकि कंपनी का इस सेक्टर के बड़े प्लेयर्स- ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, बिग बास्केट और फ्लिपकार्ट मिनट्स के साथ कॉम्पिटिशन है। ₹63,000 करोड़ है जेप्टो का वैल्यूएशन जेप्टो के साथ काम कर रहे बैंकर्स में एक्सिस बैंक, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, मॉर्गन स्टैनली, HSBC और गोल्डमैन सैक्स की इंडियन यूनिट्स शामिल हैं। कंपनी की लेटेस्ट वैल्यूएशन 7 बिलियन डॉलर (करीब ₹63,000 करोड़) है, जो इस साल अक्टूबर में 450 मिलियन डॉलर (₹4,200 करोड़) फंडिंग राउंड के बाद आई थी। 2020 में हुई थी जेप्टो की शुरुआत जेप्टो बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है। इसकी शुरुआत 2020 में हुई थी। इसके फाउंडर्स आदित पालिचा और कैवल्य वोहरा हैं। महज 5-6 साल में कंपनी की ग्रोथ काफी बेहतर रही है। अब कंपनी के पास अच्छा कैश रिजर्व भी है। फंडिंग की बात करें तो 2023 में कंपनी ने जून में ₹6,000 करोड़, अगस्त में ₹3,050 करोड़ और नवंबर में ₹3,100 करोड़ जुटाए थे। इस साल अक्टूबर में ₹4,042 करोड़ फंड रेज किया जिसका राउंड US पेंशन फंड ने लीड किया। -------------------------- ये खबर भी पढ़ें... मीशो ने पहले दिन 53.23% रिटर्न दिया: IPO की लिस्टिंग 50% प्रीमियम पर हुई; एकस लिमिटेड पहले दिन 22% चढ़कर बंद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के IPO की 10 दिसंबर शेयर बाजार (BSE-NSE) में लिस्टिंग 50% प्रीमियम के साथ 167 रुपए पर हुई। दिनभर के कारोबार के बाद ये 59.09 (53.23%) ऊपर 170.09 रुपए पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 

























