नया साल शुरू होने से पहले अपनाएं ये 5 आसान आदतें, शरीर खुद बोलेगा थैंक यू
New Year Wellness Habits: नया साल मतलब नई शुरुआत। लेकिन सच यह है कि हम जनवरी का इंतज़ार करते-करते दिसंबर में अपने शरीर को पूरी तरह थका देते हैं। बाहर का खाना, देर रात तक जागना, मोबाइल और टीवी—सब मिलकर शरीर और दिमाग दोनों को सुस्त बना देते हैं। फिर 1 जनवरी को हम बड़े-बड़े […]
The post नया साल शुरू होने से पहले अपनाएं ये 5 आसान आदतें, शरीर खुद बोलेगा थैंक यू appeared first on Grehlakshmi.
अमेरिका में बर्फीले तूफान से हजारों फ्लाइट कैंसिल:3 साल में सबसे अधिक बर्फबारी; एयरलाइंस ने मुफ्त में टिकट बदलने की छूट दी
अमेरिका के उत्तर-पूर्वी इलाकों में बर्फीले तूफान 'डेविन' के कारण अमेरिका में शनिवार को 9,000 से अधिक घरेलू उड़ानें रद्द या डिले हुईं। रॉयटर्स के मुताबिक तूफान ने क्रिसमस के बाद की हॉलिडे ट्रैवल को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। फ्लाइट इस तूफान के चलते न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में राज्य आपातकाल घोषित करना पड़ा। फ्लाइट अवेयर के अनुसार, शुक्रवार से शनिवार तक अमेरिका में 2700 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हुईं और हजारों देरी से चलीं। वहीं, शुक्रवार को 1802 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 22,349 उड़ानें डिले हुईं। जेटब्लू, डेल्टा, अमेरिकन और यूनाइटेड जैसी बड़ी एयरलाइंस ने सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द कीं और यात्रियों को मुफ्त में टिकट बदलने की छूट दी है। नेशनल वेदर एजेंसी के मुताबिक, तूफान ने न्यूयॉर्क शहर को बर्फ की सफेद चादर से ढक दिया है। न्यूयॉर्क से लेकर लॉन्ग आइलैंड और कनेक्टिकट तक शनिवार की सुबह तक लगभग 6 से 10 इंच (15 से 25 सेंटीमीटर) बर्फ गिरी। वहीं शनिवार रात को 2 से 4 इंच बर्फबारी हुई, जिसमें सेंट्रल पार्क में 4.3 इंच बर्फबारी दर्ज की गई, जो 2022 के बाद सबसे अधिक है। बर्फबारी की तस्वीरें... फिसलन और कम विजिबिलिटी के कारण चेतावनी जारी कुछ जगहों पर ओले और जमाव वाली बारिश ने हालात और खराब कर दिए। नेशनल वेदर सर्विस ने विंटर स्टॉर्म वार्निंग जारी की थी, जिसमें फिसलन भरी सड़कें, कम विजिबिलिटी और पावर आउटेज की चेतावनी दी गई। न्यूयॉर्क गवर्नर कैथी होचुल ने राज्य के आधे से ज्यादा हिस्से में इमरजेंसी घोषित की और कहा, "न्यूयॉर्क वासियों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है, इस तूफान में बेहद सावधानी बरतें।" पूरी रात सड़कें, फुटपाथ साफ करते रहे कर्मचारी सड़कों पर कमर्शियल व्हीकल्स पर बैन लगा दिया गया। कई हाईवे बंद कर दिए गए हैं और पेनसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स में भी विंटर एडवाइजरी जारी की गई। सफाई कर्मचारी पूरी रात सड़कें, फुटपाथ और एयरपोर्ट रनवे साफ करते रहे। टाइम्स स्क्वायर से लेकर सेंट्रल पार्क तक बर्फ हटाने के लिए स्नो प्लो और शोवल का इस्तेमाल हुआ। कुछ पर्यटकों ने बर्फबारी को खूबसूरत बताया, लेकिन ज्यादातर यात्रियों के लिए यह बड़ा झटका बना। एक पर्यटक ने कहा, "यह बहुत ठंडा और अनएक्सपेक्टेड था, लेकिन शहर ने सड़कें साफ करने में अच्छा काम किया।" मौसम विशेषज्ञ बोले- भारी बर्फबारी अब खत्म हो गई है तूफान 25-26 दिसंबर को तेजी से आगे बढ़ा और शनिवार सुबह तक कमजोर पड़ गया। दोपहर तक सिर्फ हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विशेषज्ञ बॉब ओरावेक ने कहा, "सबसे भारी बर्फबारी खत्म हो गई, अब सिर्फ हल्की फ्लरीज बची हैं।" अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा टालने की अपील की है। यह तूफान 2025 के आखिरी बड़े मौसमी झटकों में से एक था।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Grehlakshmi

























