Kerala: ‘कंक्रीट मिक्सर’ ले जा रहे ट्रक के पलटने से दो प्रवासी श्रमिकों की मौत, 13 अन्य घायल
उत्तरी केरल के कन्नूर जिले के श्रीकंदपुरम के पास मुथारिक्कुलम में शनिवार को ‘कंक्रीट मिक्सर’ ले जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के विश्वजीत दास (30) और उत्तर प्रदेश के कृष्णा (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि विश्वजीत और कृष्णा कुन्नाथुर के एक घर में कंक्रीटीकरण का काम पूरा करने के बाद श्रीकंदपुरम स्थित अपने आवास पर लौट रहे श्रमिकों के समूह में शामिल थे।
यह हादसा तब हुआ, जब वाहन मुथारिक्कुलम पहाड़ी से नीचे उतर रहा था और कथित तौर पर चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक एक बिजली के खंभे से टकराया और पलट गया। उसने बताया कि दास और कृष्णा दोनों ट्रक के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Taiwan के तट पर 6.6 तीव्रता का भूकंप, बड़े नुकसान की सूचना नहीं
ताइवान के उत्तर-पूर्वी तट के पास शनिवार रात 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार रात 11:05 बजे महसूस किए गए।
उसने बताया कि भूकंप का केंद्र तटीय शहर यिलान से 32 किलोमीटर दूर 70 किलोमीटर की गहराई में था और इसके झटके राजधानी ताइपे सहित पूरे द्वीप पर महसूस किए गए।
हालांकि, भूकंप के कारण फिलहाल जानमाल के किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है। यिलान काउंटी के एक निवासी ने बताया कि कैसे इमारत तेजी से हिलने लगी। उन्होंने कहा, “यह कुछ देर तक हिलती रही। फिर मैं बाहर भागा, लेकिन ज्यादातर लोग बाहर नहीं भागे। मैं बहुत डरा हुआ था।” ताइवान के राष्ट्रपति विलियम लाई चिंग-ते ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लोगों से भूकंप के बाद के संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















