Responsive Scrollable Menu

खेल-खेल में नाबालिग ने किया फायर, बच्चे की मौत:मुरैना में मकान मालिक के बेटे ने चलाई गोली, किराएदार के बेटे के सिर में लगी

मुरैना में खेल-खेल में 14 साल के लड़के ने राइफल से फायर कर दिया। गोली साथ खेल रहे 7 साल के बच्चे के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को मर्चुरी पोरसा पहुंचाया। पुलिस राइफल जब्त कर नाबालिग के पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई। रविवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम होगा। घटना शनिवार को पोरसा के संजय नगर में हुई। एक घर में किराएदार और मकान मालिक के तीन बच्चे खेल रहे थे। मकान मालिक के बेटे ने अपने पिता की रखी 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से फायर कर दिया जो किरायेदार के बेटे को लगी थी। कमरे में दीवार पर टंगी थी राइफल जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे किराएदार धर्मराज सिंह तोमर का बेटा ऋषभ तोमर, मकान मालिक के दो बेटों के साथ घर की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था। कमरे में तीनों ही थे। इसी दौरान मकान मालिक के बेटे ने कमरे में टंगी पिता की 315 बोर की लाइसेंसी राइफल उतार ली। वह राइफल से खेलने लगा और अचानक गोली चल गई। गोली सीधे ऋषभ के सिर में जा धंसी, जिससे उसका सिर फट गया और मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर सभी लोग ऊपर की तरफ भागे। कमरे में देखा तो ऋषभ तोमर जमीन पर पड़ा था, उसका सिर गोली लगने से फट गया था। काफी ज्यादा खून बह चुका था। कल ही आया था रवि छुट्टी रवि तोमर अपनी 315 बोर की राइफल से प्राइवेट गार्ड की नौकरी करता है वह अपने भाई सोनू तोमर के मकान में रहता है। एक दिन पहले शुक्रवार को रवि अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर पोरसा पहुंचा था। रवि ने अपनी राइफल घर पर रख कर शनिवार को सुबह गांव धरमपुरा चला गया था। देर रात यह घटना हो गई । मृतक के परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप मृतक ऋषभ के परिजनों ने हत्या करने के आरोप लगाए है। परिजनों ने शिकायत में बताया कि घटना दूसरी राइफल से हुई है, जिसे लेकर रवी भाग गया। हालांकि अभी पुलिस अभी जांच कर रही है। थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह के अनुसार अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। फिलहाल जांच में सामने आया है कि बच्चों से खेल खेल में गोली चली है। मृतक के परिजनों की आरोपों के आधार पर भी जांच कर रहे हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई होगी।

Continue reading on the app

4 प्रमुख धर्मस्थल पर 10 लाख लोगों पहुंचने की संभावना:तिरुपति में टोकन से ही दर्शन; शिर्डी में रातभर खुलेगा मंदिर

देश के 4 प्रमुख धर्मस्थलों में 31 दिसंबर और 1 जनवरी पर करीब 10 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में इन मंदिरों में इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। पढ़ें तिरुपति से एमएस शंकर, कटरा से हारून रशीद, शिर्डी से नवनाथ दिघे और अयोध्या से अभिनव आनंद सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट... तिरुपति: भीड़ ज्यादा, इसलिए इस बार बिना टोकन एंट्री नहीं मिलेगी आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति मंदिर में 30 दिसंबर से 10 दिनी वैकुंठ एकादशी उत्सव शुरू होने जा रहा है। इसी दौरान एक जनवरी भी है, इसलिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने भीड़ प्रबंधन की व्यापक योजना तैयार की है। बोर्ड के ACEO सीएच वेंकैया चौधरी ने बताया कि 24 से 26 दिसंबर तक लगभग 2 लाख भक्त यहां आए। इस अचानक उछाल ने कतार परिसरों, आवास सुविधाओं और पैदल मार्गों पर बहुत दबाव डाला। इसलिए 29 से 31 दिसंबर के लिए 1.89 लाख दर्शन टोकन देने के बाद काउंटर बंद कर दिए हैं। 30 दिसंबर से 1 जनवरी को सिर्फ उन्हीं तीर्थ यात्रियों को दर्शन की अनुमति मिलेगी, जिनके पास एडवांस बुकिंग वाला वैध टोकन होगा। यह कदम पिछले साल हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए उठाए गए हैं। शिर्डी: 6 लाख भक्तों की व्यवस्था, सोने की खिड़की से मुख दर्शन महाराष्ट्र के शिर्डी स्थित साईंबाबा के दरबार में इस बार 6 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। इसलिए साईं बाबा संस्थान ने तय किया है कि 31 दिसंबर को साईं मंदिर रातभर खुला रहेगा। इसलिए इस दिन रात 10 बजे होनेै वाली शेजारती और 1 जनवरी 2026 को सुबह 5:15 बजे होने वाली काकड़ आरती नहीं होगी। संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने बताया कि पिछले साल 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। पिछले साल दर्शन के लिए औसतन 6 घंटे इंतजार करना पड़ा था। इस बार 5 घंटे में दर्शन होंगे। साईं बाबा के मुख दर्शन के लिए बाहर एक सोने की खिड़की बनाई है। पिछले साल वीआईपी दर्शन के कारण सामान्य श्रद्धालु परेशान हुए थे, इसलिए इस बार वीआईपी दर्शन बंद रखे गए हैं। वैष्णो देवी: होटल में ही डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद मिलेगा कार्ड नए साल के लिए माता वैष्णो देवी मंदिर में जीरो टॉलरेंस भीड़ प्रबंधन स्कीम लागू की गई है। इसके तहत 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए कुछ सख्त नियम रखे हैं। पुलिस कटरा पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के दस्तावेजों की जांच होटल में ही कर रही है। पहचान के सही डॉक्यूमेंट्स होने पर ही रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड मिलेगा। श्राइन बोर्ड ने 10 घंटे का सख्त स्टार्ट विंडो पीरियड तय किया है। यानी कार्ड मिलने के 10 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करनी होगी और 24 घंटे में नीचे लौटकर आना होगा। पहले यह 12 घंटे थी और लौटने की कोई सीमा नहीं थी अधिकारियों के मुताबिक इस बार 70 हजार से एक लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है। अयोध्या: सभी पास पर रोक, आधे घंटे में दर्शन की व्यवस्था रामनगरी अयोध्या नए साल से 10 दिन पहले से ही लगभग फुल है। रोज एक लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि नए साल पर दर्शन और आरती व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं है। रोज दो घंटे के एक स्लॉट में 400 पास जारी होते हैं, जो एक जनवरी तक फुल हैं। शहर में 150 बड़े होटल हैं, जो 3 जनवरी तक एडवांस में फुल हैं। 80% धर्मशालाएं बुक हो चुकी हैं। यहां ठंड ज्यादा है, इसलिए रास्तों में गैस हीटर लगाए गए हैं। ------------ ये खबर भी पढ़ें... उज्जैन के संतोषी माता मंदिर में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड:बिना खटाई के 173 पकवानों का लगा महाभोग; गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज उज्जैन में संतोषी माता मंदिर में 173 बिना खटाई के व्यंजन का भोग लगाया गया। आरती के बाद गोल्डन बुक की टीम ने काउंटिंग कर संतोषी माता मंदिर के नाम पर रिकॉर्ड दर्ज होने की घोषणा की। जिसके बाद आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। सुबह से 156 भोग लगाने की बात थी लेकिन शाम होते होते बिना खटाई के 173 व्यंजनों का भोग संतोषी माता मंदिर में लगाया गया।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

  Sports

Smriti Mandhana: चल गया स्मृति मंधाना का बल्ला, शतक तो नहीं लगा लेकिन बना दिया 10000 रन वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना के लिए सीरीज के शुरुआती तीनों मैच अच्छे नहीं रहे थे और वो एक बार भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी थीं. मगर चौथे मैच में उन्होंने न सिर्फ 50 का आंकड़ा पार किया, बल्कि शतक के करीब भी पहुंच गई थीं. Sun, 28 Dec 2025 20:37:43 +0530

  Videos
See all

Pranjal Dahiya News: बदतमीजी कर रहे काका को प्रांजल दहिया ने लताड़ा, Video Viral | Angry Video #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T15:10:06+00:00

Rashtravad | मुनीर को जान से मारने की धमकी.. बुलेटप्रूफ कमरे में छिपा मुनीर? Asim Munir | World News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T15:13:06+00:00

SIR Controversy: SIR पर आर-पार!, अखिलेश यादव क्यों परेशान? | Akhilesh Yadav | Sudhanshu Trivedi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T15:15:06+00:00

Rabri Devi House Politics: रातों-रात गायब! लालू परिवार कहां चला गया? Bihar News Hindi News | Lalu #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T15:20:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers