Responsive Scrollable Menu

सोने में इस साल 1 लाख पर 80 हजार मुनाफा:2026 में गोल्ड, शेयर, प्रॉपर्टी में 15% तक रिटर्न की उम्मीद; नए साल में कहां करें निवेश

इस साल सोने ने 1 लाख रुपए के निवेश को करीब 1.80 लाख बना दिया। यहां, 80% रिटर्न मिला। वहीं शेयर बाजार और FD में 1 लाख का निवेश 1.08 लाख ही बना। यानी, इसमें सिर्फ 8% रिटर्न मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2026 में सोना, शेयर और प्रॉपर्टी में 12 से 15% तक रिटर्न मिल सकता है। यानी, 1 लाख के निवेश पर करीब 15 हजार मुनाफा हो सकता है। 1. गोल्ड-सिल्वर निवेश के 2 पॉपुलर तरीके निवेश कैसे कर सकते हैं: रेप्युटेड ज्वेलर्स से गोल्ड-सिल्वर के सिक्के या ज्वेलरी खरीद सकते हैं। लेकिन फिजिकल गोल्ड में स्टोरेज और असली-नकली की पहचान समस्या है। वहीं गोल्ड-सिल्वर ETF में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट होना चाहिए। इसमें स्टोरेज और असली-नकली पहचान की समस्या नहीं है। किसे निवेश करना चाहिए: गोल्ड-सिल्वर में निवेश वो लोग कर सकते हैं जो कम रिस्क में बेहतर रिटर्न चाहते हैं। जैसे रिटायरमेंट प्लान करने वाले, नए निवेशक या ऐसे लोग जो शेयर बाजार से डरते हैं। कितना रिटर्न मिल सकता है: केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक- अगले साल तक सोना 1.60 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। यानी, मौजूदा भाव से 12-15% का रिटर्न मिल सकता है। एक और मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता भी सोने के 1.50 पार होने की संभावना जता रहे हैं। गोल्ड ने बीते 5 साल में 180% से ज्यादा रिटर्न दिया दिसंबर 2020 में सोना 47,500 रुपए प्रति किलो के करीब था। अब सोना 1.35 लाख प्रति किलो चल रहा है। यानी, 5 साल में सोने ने 180% से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं 2025 में गोल्ड ने 80% रिटर्न दिया है। दिसंबर 2024 में गोल्ड के दाम 75,500 के करीब थे। सिल्वर से बीते 5 साल में 300% से ज्यादा रिटर्न दिया दिसंबर 2020 में चांदी 56 हजार प्रति किलो के करीब थी। अब चांदी 2.3 लाख प्रति किलो के करीब चल रही है। यानी, 5 साल में चांदी ने 300% रिटर्न दिया है। वहीं 2025 में सिल्वर ने 150% से ज्यादा रिटर्न दिया है। दिसंबर 2024 में सिल्वर के दाम 85 हजार के करीब थे। अजय केडिया के मुताबिक सिल्वर इस साल 2.70 लाख रुपए किलो के पार जा सकता है। यानी, इसमें भी सोने की ही तरह 15% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। 2. शेयर बाजार: मार्केट में निवेश के 2 पॉपुलर तरीके निवेश कैसे कर सकते हैं: डायरेक्ट स्टॉक्स और ETF के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है। जिरोधा, ग्रो, एंजेल वन जैसे एप्स से इसे ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म्स म्यूचुअल फंड में निवेश की भी सुविधा देते हैं। इसमें वन टाइम से SIP के जरिए निवेश किया जा सकता है। किसे निवेश करना चाहिए: इक्विटी में निवेश वो लोग करें जो हाई रिस्क ले सकते हैं और लॉन्ग टर्म (5-10 साल+) के लिए अच्छा रिटर्न चाहते हैं। जैसे यंग इन्वेस्टर्स, वेल्थ क्रिएशन के लिए, रिटायरमेंट प्लानिंग। पुराना रिकॉर्ड बताता है कि बाजार लॉन्ग टर्म में बेस्ट परफॉर्मिंग एसेट क्लास है। कितना रिटर्न मिल सकता है: ICICI डायरेक्ट, एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक- 2026 के आखिर तक निफ्टी 29,000 के पार जा सकता है। यानी, मौजूदा 26,000 के स्तर से 12-15% का रिटर्न पॉसिबल है। लॉन्ग टर्म में इक्विटी से 12-15% सालाना रिटर्न की उम्मीद की जाती है। 3. रियल एस्टेट: निवेश के 2 पॉपुलर तरीके निवेश कैसे कर सकते हैं: डायरेक्ट प्रॉपर्टी के लिए रियल एस्टेट एजेंट्स या डेवलपर्स (जैसे DLF, गोदरेज, लोधा) से खरीद सकते हैं। वहीं REITs में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट चाहिए। पॉपुलर REITs जैसे एंबेसी ऑफिस पार्क्स, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स को जिरोधा, ग्रो जैसे एप्स से स्टॉक की तरह खरीद सकते हैं। किसे निवेश करना चाहिए: रियल एस्टेट/REITs में निवेश वो लोग करें जो मीडियम रिस्क में स्टेबल इनकम और लॉन्ग टर्म ग्रोथ चाहते हैं। जैसे रिटायरमेंट प्लानिंग, पैसिव इनकम चाहने वाले, या डाइवर्सिफिकेशन के लिए। REITs नए निवेशकों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। पुराना रिकॉर्ड बताता है कि REITs स्टेबल रिटर्न देते हैं। बीते 5 साल में भारतीय REITs ने इंडेक्स बेसिस पर 12-15% सालाना रिटर्न दिया है। कितना रिटर्न मिल सकता है: रियल एस्टेट सर्विसेज कंपनी एनारॉक और कुशमैन एंड वेकफील्ड के मुताबिक 2026 में REITs से 12-15% का रिटर्न पॉसिबल है। वहीं डायरेक्ट रियल एस्टेट में मेट्रो सिटीज में 8-12% सालाना एप्रिशिएशन की उम्मीद है, लेकिन ये पूरी तरह से लोकेशन पर डिपेंड करता है। भारत में पहला REIT 'एम्बेसी ऑफिस पार्क्स' था। इस लिस्टिंग 1 अप्रैल 2019 को BSE और NSE पर हुई थी। वहीं REITs को ट्रैक्स करने के लिए पहला इंडेक्स निफ्टी REITS एंड INVITS 2023 में लॉन्च हुआ था। तब ये 980 के स्तर पर था जो अब बढ़कर 1300 रुपए पर पहुंच गया है। यानी, करीब 2 साल में इसने करीब 30% दिया है। 4. फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे डेट इंस्ट्रूमेंट डेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश के 2 पॉपुलर तरीके निवेश कैसे कर सकते हैं: FD के लिए SBI, HDFC, ICICI जैसे बैंक चुन सकते हैं। ऑनलाइन या ब्रांच से आसानी से इसे ले सकते हैं। सीनियर सिटिजन्स को एक्स्ट्रा 0.5% मिलता है। वहीं डेट म्यूचुअल फंड्स में निवेश ग्रो, जिरोधा जैसे एप्स से कर सकते हैं। किसे निवेश करना चाहिए: डेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश वो लोग करें जो बहुत कम रिस्क में स्टेबल रिटर्न चाहते हैं। जैसे रिटायरमेंट प्लान करने वाले, सीनियर सिटिजन्स, इमरजेंसी फंड बनाने वाले, या ऐसे निवेशक जो इक्विटी की वोलेटिलिटी से बचना चाहते हैं। बीते 5 साल में इसमें 7-9% सालाना रिटर्न मिला है। कितना रिटर्न मिल सकता है: FD में बड़े बैंक 6-7% ब्याज दे रहे हैं, जबकि डेट फंड्स में 7-9% की उम्मीद है। ------------------------------------- नए साल की कवरेज में 29 दिसंबर, यानी सोमवार को पढ़िए... 25 तस्वीरों में 2025 की दुनियाः HR को बाहों में लिए कैमरे पर पकड़े गए CEO: वाइट हाउस में ट्रम्प से भिड़े जेलेंस्की, तालिबानियों ने पाक सैनिकों की पैंट लहराई ------------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... 31 दिसंबर तक निपटा लें 4 काम: आधार-पैन लिंक के लिए आखिरी 5 दिन; गाड़ी खरीदें, स्मॉल सेविंग्स शुरू करें इस महीने के आखिर यानी, 31 दिसंबर तक गाड़ी खरीदने का अच्छा मौका है। क्योंकि 1 जनवरी से कंपनियां दाम बढ़ाने वाली हैं। वहीं छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें भी घट सकती हैं। इसलिए अभी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा भी कुछ कामों की डेडलाइन खत्म हो रही है। पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

एक हफ्ते में चांदी ₹27,771 और सोना ₹6177 महंगा हुआ:2025 में FII ने रिकॉर्ड ₹1.58 लाख करोड़ निकाले, PNB के साथ ₹2,434 करोड़ का लोन फ्रॉड

कल की बड़ी खबर विदेशी-निवेशकों से जुड़ी रही। भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2025 विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के लिहाज से अब तक का सबसे खराब साल साबित हुआ है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस साल भारतीय इक्विटी मार्केट से करीब 1.58 लाख करोड़ रुपए निकाले हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. 2025 में शेयर बाजार से विदेशी-निवेशकों का सबसे बड़ा एग्जिट: रिकॉर्ड ₹1.58 लाख करोड़ निकाले; 2026 में FII की वापसी की उम्मीद भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2025 विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के लिहाज से अब तक का सबसे खराब साल साबित हुआ है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस साल भारतीय इक्विटी मार्केट से करीब 1.58 लाख करोड़ रुपए निकाल लिए हैं। यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी निकासी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव और भारत में ऊंची वैल्यूएशन के कारण निवेशकों ने अपना पैसा निकाला है, हालांकि अब उम्मीदें 2026 पर टिकी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. एक हफ्ते में चांदी ₹27,771 महंगी हुई: 1 किलो का भाव ₹2.28 लाख पहुंचा, इस साल 165% चढ़ा दाम; हफ्तेभर में सोना ₹6,177 महंगा हुआ चांदी की कीमत में लगातार पांचवे हफ्ते तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 19 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 2,00,336 रुपए थी, जो एक हफ्ते में 27,771 रुपए बढ़कर 26 दिसंबर को 2,28,107 रुपए/kg पर पहुंच गई है। इस हफ्ते चांदी ने लगातार चार दिन ऑल टाइम हाई बनाया और हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को 9,124 रुपए चढ़कर बंद हुआ। इधर, सोने में भी तेजी रही। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 19 दिसंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,31,779 रुपए का था। एक हफ्ते में 6,177 रुपए महंगा होकर शुक्रवार, 26 दिसंबर को 1,37,956 रुपए पर पहुंच गया। ये सोने का सबसे ऊंची कीमत है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. पर्सनल लोन एप्स पर डेटा चोरी और हैरेसमेंट का खतरा: कॉन्टैक्ट-लोकेशन का एक्सेस मांगे तो सावधान हो जाएं; डेटा के गलत इस्तेमाल पर क्या करें? ऑनलाइन पर्सनल लोन लेना आजकल बहुत आसान हो गया है। बस पैन, आधार और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करो और कुछ ही मिनटों में पैसा खाते में आ जाता है। यह सुविधा जितनी आसान दिखती है, उतनी ही जोखिम भरी भी हो सकती है। दरअसल, लोन के लिए अप्लाई करते समय आप केवल अपनी कमाई की जानकारी नहीं देते, बल्कि अपनी पहचान, खर्च करने की आदतें और कई बार अपने निजी कॉन्टैक्ट्स तक का एक्सेस भी अनजाने में एप्सको दे देते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. PNB के साथ ₹2,434 करोड़ का लोन फ्रॉड: श्री ग्रुप की दो कंपनियों- इक्विपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस पर आरोप; बैंक ने कहा- रिकवरी हो चुकी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बाद अब दो फाइनेंस कंपनियों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ लोन फ्रॉड किया है। पब्लिक सेक्टर बैंक (PNB) ने बताया कि श्री ग्रुप की दो कंपनियों श्री (SREI) इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (SEFL) और श्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (SIFL) के पूर्व प्रमोटर्स ने उसके साथ 2,434 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। PNB ने बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक (RBI) को इसकी जानकारी दी है। शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने बताया कि SEFL के पूर्व प्रमोटर्स ने 1,240.94 करोड़ रुपए और SIFL ने 1,193.06 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. ₹24,000 की मंथली SIP से बनेंगे ₹6 करोड़: 22 साल तक करना होगा निवेश; सालाना 10% बढ़ानी होगी SIP की रकम रिटायरमेंट के लिए सही प्लानिंग और निवेश में अनुशासन हो, तो करोड़ों का फंड बनाना मुश्किल नहीं है। अगर आपकी उम्र 34 साल है और आप अगले 22 सालों के लिए हर महीने 24,000 रुपए की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू करते हैं, तो आप 6 करोड़ रुपए तक का कॉर्पस यानी फंड तैयार कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिर्फ निवेश करना काफी नहीं है, बल्कि हर साल निवेश की रकम को थोड़ा बढ़ाना और पोर्टफोलियो में इक्विटी के साथ गोल्ड को शामिल करना भी जरूरी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... शुक्रवार के सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

Continue reading on the app

  Sports

एमपी में शिक्षा का बड़ा बदलाव! AI बनाएगा 9वीं-11वीं के पेपर, 23 फरवरी से परीक्षाएं

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए इस साल एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं अब पुराने तरीके से नहीं होंगी। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि 23 फरवरी 2025 से होने वाली इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI … Sun, 28 Dec 2025 07:57:22 GMT

  Videos
See all

Yogi Big Action On Rohingya Muslims LIVE: घुसपैठियों पर आ गया! तगड़ा एक्शन शुरू! | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T03:16:38+00:00

Unnao Rape Case Kuldeep Sengar Bail News: पलटेगा उन्नाव रेप केस? |Latest News | Breaking News| N18V #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T03:15:20+00:00

Big Action on Bangladesh Protest LIVE Updates: हिंदुओं का नरसंहार!, 'Israel की एंट्री'! | Netanyahu #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T03:19:10+00:00

Bangladesh News : बांग्लादेशी हिंदुओं पर 'भाईजान' ने कह दी बड़ी बात ! #bangladeshnews #topnews #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T03:18:07+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers