Responsive Scrollable Menu

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (नाबाद 79 रन) के लगातार दूसरे अर्धशतक से शुक्रवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 40 गेंद रहते आठ विकेट से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

भारत ने विशाखापत्तनम में पहले दो टी20 मैच क्रमश: आठ और सात विकेट से जीते थे। हरमनप्रीत कौर इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गयी। हरमनप्रीत की अगुवाई में 130 मैचों में भारत की यह 77वीं जीत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मैग लानिंग (100 मैचों में 76 जीत) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

तेज गेंदबाज रेणुका (चार ओवर में एक मेडन से 21 रन देकर चार विकेट) ने टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया जबकि ऑलराउंडर दीप्ति 18 रन देकर तीन विकेट लेने के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की मेगान शट के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं जिससे श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 112 रन ही बना सकी। लक्ष्य बड़ा नहीं था और स्मृति मंधाना (01) के जल्दी आउट होने के बावजूद शेफाली ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत (नाबाद 21 रन) के साथ टीम को 13.2 ओवर में दो विकेट पर 115 रन तक पहुंचाकर आसान जीत दिलाई। शेफाली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा और अपनी 42 गेंद की पारी के दौरान 11 चौके और तीन छक्के जड़े।

भारत ने पहला विकेट चौथे ओवर में मंधाना के रूप में गंवाया जो छह गेंद ही खेल पाईं थी। वह कविशा दिलहारी की गेंद पर पगबाधा आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स (09) क्रीज पर जमने की कोशिश में दिलहारी की गेंद पर बोल्ड होकर उनका दूसरा शिकार बनीं। हालांकि इसके बाद शेफाली ने आराम से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। पिछले साल दिसंबर के बाद अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं रेणुका ने नई गेंद से श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरते हुए मुकाबले की लय भारत के पक्ष में कर दी। भरोसेमंद खिलाड़ी दीप्ति ने भी अहम मौकों पर विकेट लेकर बेहतरीन सहयोग दिया और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 151वां विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की मेगान शट के साथ बराबरी पर पहुंच गईं।

श्रृंखला में बने रहने की कोशिश में श्रीलंका की हसिनी परेरा (25) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और रेणुका के पहले ओवर में दो चौके लगाकर 12 रन बटोरे। परेरा ने संयम से खेलते हुए विकेटकीपर के ऊपर से स्कूप शॉट खेलकर अपना चौथा चौका भी लगाया। कप्तान चामरी अटापट्टू (03) स्ट्राइक रोटेट करने में जूझती रहीं। लेकिन भारत ने जल्द ही वापसी की। दीप्ति ने अहम सफलता दिलाई जब अटापट्टू आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में गेंद पर बल्ले का किनारा छुआकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को कैच दे बैठीं। इसके बाद रेणुका ने अपने दूसरे स्पेल में छठे ओवर में दोहरा झटका दिया। उन्होंने पहले फॉर्म में चल रहीं परेरा को आउट किया और फिर हर्षिता समरविक्रमा (02) को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन भेजा। जिससे श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन हो गया।? रेणुका ने 10वें ओवर में नीलाक्षिका सिल्वा को पगबाधा आउट कर भारत की पकड़ और मजबूत कर दी।

कविशा दिलहारी (20) और इमेशा दुलानी (27 रन) ने 40 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही श्रीलंकाई टीम वापसी करती दिखी, दीप्ति ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 150वां विकेट लेते हुए दिलहारी को आउट कर दिया। इसके बाद दीप्ति और रेणुका की गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम लय हासिल नहीं कर सकी और औसत से कम स्कोर ही बना सकी।

Continue reading on the app

31 दिसंबर के बाद आपका PAN हो जाएगा बंद, अभी लिंक करें Aadhaar से वरना फंसेंगे बड़ी परेशानी में

PAN-Aadhaar Link: अगर आपने अब तक अपना PAN और Aadhaar लिंक नहीं किया है, तो 31 दिसंबर 2025 के बाद टैक्स रिटर्न, बैंकिंग और निवेश में परेशानी हो सकती है. जानें इसे आसान स्टेप्स में आप कैसे आज ही लिंक कार सकते हैं.

The post 31 दिसंबर के बाद आपका PAN हो जाएगा बंद, अभी लिंक करें Aadhaar से वरना फंसेंगे बड़ी परेशानी में appeared first on Prabhat Khabar.

Continue reading on the app

  Sports

इंदौर बना ईवी फ्यूचर सिटी! पहला सुपर चार्जिंग स्टेशन शुरू, इलेक्ट्रिक कारों को मिलेगी नई रफ्तार

इंदौर ने एक बार फिर देश को दिखा दिया कि भविष्य की तैयारी कैसे की जाती है। लगातार आठ बार स्वच्छता में नंबर वन रहने के बाद अब शहर ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में नई मिसाल कायम कर रहा है। विजय नगर क्षेत्र में 200 केवीए सार्वजनिक फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत के … Sat, 27 Dec 2025 14:25:35 GMT

  Videos
See all

Salman Khan News : रश्मि देसाई ने सलमान के जन्मदिन पर क्या कहा ? #salmankhan #rashmideshai #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T09:16:44+00:00

गहनों की दुकान में दिनदहाड़े लूट | #maharashtra #jewelleryloot #robbery #cctvfootage #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T09:18:44+00:00

अपनी ही पार्टी में भिड़े दो गुट | #roadconstruction #politicalclash #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T09:15:03+00:00

Rubika Liyaquat Debate Live | Bangladeshi Hindus | Pakistan Terrorism | Bangladesh Violence #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T09:15:16+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers