'ये यमराज के मौसा का बेटा है!' खेत में लगे टॉवर के ऊपर चढ़ गया लड़का, भोजपुरी गाने पर लगा नाचने
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. नाच-गाने के वीडियोज पोस्ट कर वायरल होना चाहते हैं. डांस करने के वीडियोज काफी लोकप्रिय हो जाते हैं. कोई रोड पर नाचता दिख जाता है तो कोई ट्रेन के अंदर. पर एक लड़के ने तो हद ही कर दी. वो खेत में लगे बिजली के टॉवर के ऊपर चढ़ गया और वहां पर भोजपुरी गाने पर डांस करने लगा. उसकी इस हरकत को देखकर कई लोग चौंके, कई ने उसे ऐसा न करने से रोका मगर अधिकतर लोगों ने उसे ट्रोल किया. एक शख्स ने मौत से टक्कर लेने के उसके जज्बे को देखते हुए कहा- 'ये यमराज के मौसा का बेटा है!'इंस्टाग्राम अकाउंट @ejaj9873 एजाज़ अहमद नाम के एक यूजर का अकाउंट है. वो अक्सर खंबों और टॉवरों पर चढ़कर वीडियोज बनाते हैं जिसे अपने अकाउंट पर पोस्ट करते हैं. उनके वीडियोज काफी वायरल होते हैं. हालांकि, उनके ये स्टंट्स बेहद खतरनाक होते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक खेत में लगे बिजली के टॉवर पर चढ़े दिख रहे हैं. ऐसा लगता है कि वो एक लाइन मैन या इलेक्ट्रीशियन हैं, क्योंकि वो हार्नेस पहनकर ऊपर चढ़ते दिखाई पड़ते हैं. जो आमतौर पर बिजली मिस्त्रियों के पास ही होता है.इस वीडियो में एजाज़ भोजपुरी गाने- ये राजा बरा घाम लागता पर नाचते नजर आ रहे हैं. लोग इस ख्याल में भी हैं कि आखिर कैमरामैन कहां खड़ा होगा जो उसने इस वीडियो को शूट किया. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- इसे कोई कॉपी नहीं कर पाएगा. एक ने कहा कि ये है असली आदमी!
कभी सोचा है, School Bus का रंग पीला ही क्यों होता है? देखें वीडियो...
School Bus का रंग पीला ही क्यों होता है? कभी सोचा है,, well हमारी जिंदगी में रंगों का काफी महत्व होता है. रंगों से हम चीजों को पहचानते हैं. लेकिन जब बात स्कूल बसों के पीले रंग की होती है तो इसके पीछे कई साइंटिफिक कारण भी हैं.दरअसल, पीला रंग दूर से ही रोड पर दिखाई देता है. इससे दूसरा ड्राइवर भी एलर्ट हो जाता है. पीला रंग एक चमकीला रंग है. इसे दूर से आसानी से देखा जा सकता है.पीले रंग की एक खास बात यह भी होती है कि यह खराब मौसम या कम रोशनी में भी विज़िबल होता है. आप पीले रंग की बसों को दूर से देख सकते हैं. सर्दियों में जब घना कोहरा होता है तो पीला रंग बाकी रंगों की तुलना में काफी विज़िबल होता है. इसलिए ही बच्चों की स्कूल बस का रंग पीला होता है.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18

















