Responsive Scrollable Menu

Rajasthan Violence | जयपुर के चोमू में मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने को लेकर हिंसा भड़की, इंटरनेट सस्पेंड

जयपुर के चोमू कस्बे में शुक्रवार तड़के एक मस्जिद के बाहर से कुछ पत्थर हटाने को लेकर हिंसा भड़क गई, जिसके बाद अधिकारियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। अधिकारियों के मुताबिक, वे कलांदरी मस्जिद के बाहर से कुछ पत्थर हटाने की कोशिश कर रहे थे, तभी भीड़ जमा हो गई और उन पर पत्थर फेंकने लगी।

यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक बयान में पुलिस ने कहा कि वे स्थानीय लोगों की सहमति के बाद ही पत्थर हटाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अचानक एक भीड़ ने उन पर हमला कर दिया और पत्थर फेंकने लगे। हालांकि, स्थिति अब नियंत्रण में है।

इसे भी पढ़ें: यदि आप पुरानी कार बेच या खरीद रहे हैं तो फिर ऐसे करें ओनरशिप ट्रांसफर

 

पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए हैं और 27 दिसंबर को सुबह 7 बजे तक 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाओं को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। इस बीच, सुबह हुई झड़पों के बाद इलाके में दुकानें बंद रही हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभावित इलाके का दौरा किया

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. राजीव पचार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा और अतिरिक्त DCP राजेश गुप्ता सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि पुलिस पर पत्थर फेंकने वालों और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Protests Live Updates | बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में Puri Jagannath Temple के बाहर प्रदर्शन

 
न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए मीणा ने कहा, "यहां एक कलांदरी मस्जिद है, जहां काफी समय से अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया था, लेकिन कुछ लोगों ने लोहे के एंगल लगाकर इसे स्थायी रूप से फिर से स्थापित करने की कोशिश की।"

उन्होंने आगे कहा, "जब हम इन ढांचों को हटा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। हम इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल इलाके में शांति है।"

Continue reading on the app

Ballia में विवाद के बाद दुकानदार की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया

बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर गांव में कथित रूप से सामान खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना के सात घंटे के भीतर एक मुठभेड़ में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि पड़ोसी जिले गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसडी गांव के निवासी संतोष सिंह उर्फ बागी (48) की रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर गांव में शराब की दुकान के बगल में चाय की दुकान थी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे जब वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तभी कुछ लोगों से सामान खरीदने को लेकर विवाद हो गया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। उसने बताया कि संतोष सिंह के सिर और पेट पर गोली लगी थी।

रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के बेटे आदित्य सिंह की तहरीर पर गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के शेखनपुर गांव के निवासी प्रवीण सिंह और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

सीओ ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे रसड़ा पुलिस की टीम कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा रोड, कटुहरा में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच का प्रयास किया गया, तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मडहीं गांव के निवासी मंजीत सिंह उर्फ ओम सिंह (27), खजुरगांव के निवासी संदीप सिंह उर्फ गोलू सिंह (23), अतुल सिंह उर्फ बब्बू सिंह (21), प्रभात सिंह उर्फ बंटी (22) और प्रवीण सिंह उर्फ गोलू (27) को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मंजीत सिंह और संदीप सिंह के बाएं पैर में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Continue reading on the app

  Sports

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में 18 रन देकर तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन से महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की मेगान शट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।

इससे उनके नाम 151 हो गए हैं। दीप्ति ने 131 मैचों में 18.73 के औसत और 18.43 के स्ट्राइक रेट से 151 विकेट पूरे किए। वहीं मेगान शट ने यह आंकड़ा आठ मैच कम खेलकर हासिल किया था जिसमें उनका औसत 17.70 और स्ट्राइक रेट 16.57 है। दीप्ति ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने अंतिम ओवर में माल्शा शेहानी को आउट करके हासिल की।

इस सफलता के साथ दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गईं। अब उनके नाम कुल 333 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं। इस सूची में झूलन गोस्वामी 355 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि कैथरीन साइवर ब्रंट 335 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं।

Sat, 27 Dec 2025 10:24:36 +0530

  Videos
See all

Iran America War Update: रूस का कार्गो प्लेन ईरान पहुंचा, क्या है रहस्य? | Latest | Trump | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T06:04:11+00:00

Ank Jyotish 2026: मूलांक 7 वाले के लिए कैसा रहेगा 2026? Numerology 2026 | Year Prediction | #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T06:00:08+00:00

Baba Bageshwar Vs Bhupesh Baghel : भूपेश बघेल ने बाबा बागेश्वर को शास्त्रार्थ की चुनौती दे दी | #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T06:00:52+00:00

Delhi Smog : अक्षरधाम इलाके में स्मॉग की परत छाई, खतरनाक स्तर पर AQI | Top News | Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T06:11:50+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers