Responsive Scrollable Menu

सिंगापुर फर्जी नौकरी घोटाला: ओडिशा का एक व्यक्ति 500 लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार

सिंगापुर में नौकरी दिलाने के बहाने लगभग 500 लोगों को ठगने के आरोप में ओडिशा के गंजम जिले से 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान हिलपटना निवासी सुब्रत कुमार पालो के रूप में हुई है, जिसे ब्रह्मपुर सदर पुलिस थाने में उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में गरीबों को 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट खाना मिलेगा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 45 'अटल कैंटीन' का किया उद्घाटन

पुलिस ने बताया कि सुब्रत के पास से दो मोबाइल फोन, हवाई टिकट की फोटोकॉपी, सिंगापुर के लिए कंप्यूटर द्वारा तैयार किए गए वर्क परमिट, चेन्नई के एक डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा जारी स्वास्थ्य जांच प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी और एक शिपिंग कंपनी के कंप्यूटर द्वारा तैयार किए गए फर्जी नियुक्ति पत्र जब्त किए गए।

इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार जनवरी से 10 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराएगी

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर लगभग 500 लोगों को धोखा दिया और प्रत्येक व्यक्ति से 30,000 रुपये वसूले।

Continue reading on the app

बांग्लादेश में जबरन वसूली के आरोप में हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

बांग्लादेश में जबरन वसूली के आरोप को लेकर एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मीडिया की खबरों से बृहस्पतिवार को यह जानकारी मिली। देश में पिछले हफ्ते भी अल्पसंख्यक समुदाय के एक अन्य व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। ‘द डेली स्टार’ अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि नयी घटना बुधवार को राजबाड़ी शहर के पांग्शा उपजिला में हुई। अखबार के मुताबिक, मृतक की पहचान अमृत मंडल के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर एक आपराधिक गिरोह बनाया था और जबरन वसूली व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल था।

इसे भी पढ़ें: Migrant Worker Lynched in Odisha | ओडिशा में 'बांग्लादेशी' के शक में बंगाली मजदूर की निर्मम हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश में राजनीति गरमाई

मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने मंडल की हत्या की “कड़ी निंदा” की और कहा कि यह कोई सांप्रदायिक हमला नहीं था। अखबार के अनुसार, घटना के दिन स्थानीय लोगों ने उस समय मंडल की पिटाई कर दी, जब उसने अपने समूह के सदस्यों के साथ एक निवासी के घर से वसूली की कोशिश की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मंडल को बचाया। सहायक पुलिस अधीक्षक (पांग्शा सर्कल) देब्रत सरकार ने कहा कि मंडल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे दोपहर दो बजे मृत घोषित कर दिया।

सरकार के मुताबिक, मंडल के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजबाड़ी सदर अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मंडल के अधिकांश सहयोगी भाग गए, लेकिन पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से आग्नेयास्त्र बरामद किए। पुलिस के अनुसार, मंडल के खिलाफ कम से कम दो मामले दर्ज थे, जिसमें हत्या का एक मामला भी शामिल था। हत्या की निंदा करते हुए, अंतरिम सरकार ने एक बयान में कहा कि वह “किसी भी तरह के अवैध कृत्यों, भीड़ द्वारा पिटाई या हिंसा का समर्थन नहीं करती है।”

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

अंतरिम सरकार ने कहा कि यह घटना कोई सांप्रदायिक हमला नहीं है, बल्कि जबरन वसूली और अवैध गतिविधियों के कारण बने हालात में यह घटना हुई। उसने कहा कि घटना में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना मैमनसिंह में ईशनिंदा के आरोप में हिंदू समुदाय के दीपू दास की पीट-पीटकर हत्या किए जाने और उसके शव को जलाए जाने के एक हफ्ते बाद सामने आई है।

पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मामले में अब तक 12 गिरफ्तारियां की हैं। दास की हत्या के बाद ढाका और बांग्लादेश में अन्य जगहों पर कारखानों के श्रमिकों, छात्रों और अधिकार समूहों ने व्यापक विरोध-प्रदर्शन किया और भारत ने भी अपनी चिंता जाहिर की।

Continue reading on the app

  Sports

Delhi Metro में लगेगा लग्जरी कोच, बढ़ेगी सुविधाएं, प्रदूषण कम करने के लिए नई पहल

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब धनी तबके के लोगों को मेट्रो की सवारी करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी ताकि वह आसानी से यात्रा कर सकें। अब 6 बोगियों वाली … Fri, 26 Dec 2025 08:48:31 GMT

  Videos
See all

Bangladesh Violence:बांग्लादेश में सियासी भूचाल!, रहमान ने यूनुस का पत्ता काटा?Tarique Rahman |Yunus #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-26T03:15:02+00:00

Lucknow KGMU में HoD वाहिद अली पर डॉक्टर्स के आरोप, पैथोलॉजी लैब में मुस्लिम तकरीरें कराने के आरोप #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-26T03:12:52+00:00

Gen-Z Protest On Aravalli Hills News Live : यूथ ने ठाना...अरावली को है बचाना! | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-26T03:16:33+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: भारत के Nuclear Power के विरोध में थी Congress! Sonia Gandhi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-26T03:13:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers