बांग्लादेश में गैर-मुसलमानों पर हो रहा अत्याचार, शेख हसीना ने फिर युनूस सरकार को घेरा
पंजाब की बहू नेहा कक्कड़ डांस से विवादों में:बॉलीवुड सिंगर के लॉलीपॉप सॉन्ग की ट्रोलिंग; पंजाबी सिंगर बोले- ऐसे ही गानों की मार्केट
पंजाब के पटियाला की बहू और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का लॉलीपॉप सांग विवादों में घिर गया है। गीत ट्रोलर के निशाने पर है। गीत को लेकर लोग नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ पर अश्लीलता फैलाने के कमेंट कर रहे हैं। शास्त्रीय संगीत में बड़ा नाम मालिनी अवस्थी भी गीत के भद्दे डांस स्टेप्स को लेकर आपत्ति जता चुकी हैं। अब काला रंग सांग फेम पंजाबी सिंगर काका ने भी इस गीत को लेकर इंस्टा पर वीडियो जारी किया है। काका ने ट्रोलर को जवाब देकर नेहा कक्कड़ का समर्थन किया है। पंजाबी सिंगर काका ने कहा कि आजकल इसी तरह के गीतों की मार्केट है। ऐसे गीत कुछ समय में ही मिलियन व्यू पार कर जाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अच्छे और सीरियस गीतों को कोई नहीं सुनता। बता दें कि इस गीत को 10 दिन में 12 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। इस गीत को न्यूज ईयर पार्टी थीम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हैं। वह मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली हैं। उन्होंने पटियाला के रोहनप्रीत के साथ शादी की है। जानें आई लॉलीपॉप गीत को लेकर विवाद क्यों गीत के वीडियो में अश्लीलता फैलाने का आरोप 15 दिसंबर, 2025 को रिलीज कैंडी शॉप टाइटल से आया गीत आई लॉलीपॉप रातों-रात लोगों की जुबान पर चढ़ गया। धुरंधर फिल्म के गीत के बाद इसकी चर्चा होने लगी। इससे ये ट्रोलर की नजर में आ गया। सोशल मीडिया पर ट्रोलर सहित सीरियस म्यूजिक सुनने वालों ने इस गीत के डांस को अश्लील बताया। गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके डांस स्टेप्स और हुक स्टेप्स को बेहद भद्दा' बताया। कई लोगों ने इसे बी-ग्रेड कंटेंट तक कह दिया और तर्क दिया कि इसे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता। शास्त्रीय और लोक गायिका मालिनी अवस्थी की आलोचना उत्तर प्रदेश की मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने इस गाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स को घटिया और निंदनीय बताया। उन्होंने इस गीत को लेकर कहा कि नेहा कक्कड़ के ऐसे डांस स्टैप करने से इंडियन आइडल के मेकर्स पर भी सवाल उठते हैं। उन्होंने पूछा कि जो लोग टीवी पर बच्चों के सामने जज और रोल मॉडल बनकर बैठते हैं, वे इस तरह के अश्लील वीडियो कैसे बना सकते हैं। K-पॉप की सस्ती नकल करने का भी लगा आरोप सोशल मीडिया पर नेहा को इस बात के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने इस गाने के विजुअल्स और अपने लुक में K-Pop (कोरियन पॉप) स्टार्स की नकल करने की कोशिश की है। यूजर्स ने इसे एक विफल प्रयास बताया और उनके पहनावे व अंदाज को शर्मनाक करार दिया। इसके साथ ही टोनी कक्कड़ द्वारा लिखे गए बोलों को भी निशाने पर लिया गया। लोगों का कहना है कि गाने में लॉलीपॉप शब्द का बार-बार इस्तेमाल किया गया है जिसका कोई खास अर्थ नहीं निकलता। टोनी और नेहा ने कहा- सांग ट्रेंड कर रहा, उनको किसी की परवाह नहीं विवादों के बीच टोनी कक्कड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें ट्रोलिंग की परवाह नहीं है, क्योंकि गाना ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे देख रहे हैं। उन्होंने एक तरह से संदेश दिया कि चाहे प्यार मिले या गाली, व्यूज बढ़ रहे हैं जो उनके लिए काफी है। वहीं नेहा ने भी इंस्टाग्राम पर चिल करते हुए रील शेयर की, जिसे उनके आलोचकों को एक मौन जवाब माना गया। जानें पंजाबी सिंगर काका ने सांग पर क्या कहा अच्छा म्यूजिक, मुझे इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती पंजाबी सिंगर काका ने कहा कि वैसे लॉलीपॉप गीत के म्यूजिक में उनको कोई बुराई नजर नहीं आती। टोनी कक्कड़ ने इसका अच्छा म्यूजिक बनाया है। अच्छी मार्केटिंग के दम पर गीत सुना जा रहा है। काका ने कहा कि टोनी कक्कड़ ने 4 दिन पहले बहुत अच्छे लिरिक्स वाला 4 दिन सांग भी रिलीज किया है, लेकिन इसे बहुत कम लोगों ने ही सुना। म्यूजिक इंडस्ट्री में पहले भी ऐसे गीत आए हैं, ये कोई पहली बार नहीं है। वैसे ट्रोलर कुछ भी कर लें टोनी कक्कड़ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। टोनी तारीफ-बेइज्जती की चिंता नहीं करते काका ने कहा- टोनी में एक खूबी बहुत अच्छी है कि वो न तो तारीफ की चिंता करता है और न ही बेइज्जती की। काका ने इस कैटेगरी के सांग ताकी-ताकी का भी जिक्र किया। इसके साथ ही इंस्टा स्टोरी पर नेहा कक्कड़ के गीत की तर्ज पर बने अन्य गीत की स्टोरी भी लगाई। बता दें कि टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने कैंडी शॉप टाइटल से कोलेबोरेशन की है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 

















.jpg)



