पंजाब की बहू नेहा कक्कड़ डांस से विवादों में:बॉलीवुड सिंगर के लॉलीपॉप सॉन्ग की ट्रोलिंग; पंजाबी सिंगर बोले- ऐसे ही गानों की मार्केट
पंजाब के पटियाला की बहू और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का लॉलीपॉप सांग विवादों में घिर गया है। गीत ट्रोलर के निशाने पर है। गीत को लेकर लोग नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ पर अश्लीलता फैलाने के कमेंट कर रहे हैं। शास्त्रीय संगीत में बड़ा नाम मालिनी अवस्थी भी गीत के भद्दे डांस स्टेप्स को लेकर आपत्ति जता चुकी हैं। अब काला रंग सांग फेम पंजाबी सिंगर काका ने भी इस गीत को लेकर इंस्टा पर वीडियो जारी किया है। काका ने ट्रोलर को जवाब देकर नेहा कक्कड़ का समर्थन किया है। पंजाबी सिंगर काका ने कहा कि आजकल इसी तरह के गीतों की मार्केट है। ऐसे गीत कुछ समय में ही मिलियन व्यू पार कर जाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अच्छे और सीरियस गीतों को कोई नहीं सुनता। बता दें कि इस गीत को 10 दिन में 12 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। इस गीत को न्यूज ईयर पार्टी थीम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हैं। वह मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली हैं। उन्होंने पटियाला के रोहनप्रीत के साथ शादी की है। जानें आई लॉलीपॉप गीत को लेकर विवाद क्यों गीत के वीडियो में अश्लीलता फैलाने का आरोप 15 दिसंबर, 2025 को रिलीज कैंडी शॉप टाइटल से आया गीत आई लॉलीपॉप रातों-रात लोगों की जुबान पर चढ़ गया। धुरंधर फिल्म के गीत के बाद इसकी चर्चा होने लगी। इससे ये ट्रोलर की नजर में आ गया। सोशल मीडिया पर ट्रोलर सहित सीरियस म्यूजिक सुनने वालों ने इस गीत के डांस को अश्लील बताया। गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके डांस स्टेप्स और हुक स्टेप्स को बेहद भद्दा' बताया। कई लोगों ने इसे बी-ग्रेड कंटेंट तक कह दिया और तर्क दिया कि इसे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता। शास्त्रीय और लोक गायिका मालिनी अवस्थी की आलोचना उत्तर प्रदेश की मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने इस गाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स को घटिया और निंदनीय बताया। उन्होंने इस गीत को लेकर कहा कि नेहा कक्कड़ के ऐसे डांस स्टैप करने से इंडियन आइडल के मेकर्स पर भी सवाल उठते हैं। उन्होंने पूछा कि जो लोग टीवी पर बच्चों के सामने जज और रोल मॉडल बनकर बैठते हैं, वे इस तरह के अश्लील वीडियो कैसे बना सकते हैं। K-पॉप की सस्ती नकल करने का भी लगा आरोप सोशल मीडिया पर नेहा को इस बात के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने इस गाने के विजुअल्स और अपने लुक में K-Pop (कोरियन पॉप) स्टार्स की नकल करने की कोशिश की है। यूजर्स ने इसे एक विफल प्रयास बताया और उनके पहनावे व अंदाज को शर्मनाक करार दिया। इसके साथ ही टोनी कक्कड़ द्वारा लिखे गए बोलों को भी निशाने पर लिया गया। लोगों का कहना है कि गाने में लॉलीपॉप शब्द का बार-बार इस्तेमाल किया गया है जिसका कोई खास अर्थ नहीं निकलता। टोनी और नेहा ने कहा- सांग ट्रेंड कर रहा, उनको किसी की परवाह नहीं विवादों के बीच टोनी कक्कड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें ट्रोलिंग की परवाह नहीं है, क्योंकि गाना ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे देख रहे हैं। उन्होंने एक तरह से संदेश दिया कि चाहे प्यार मिले या गाली, व्यूज बढ़ रहे हैं जो उनके लिए काफी है। वहीं नेहा ने भी इंस्टाग्राम पर चिल करते हुए रील शेयर की, जिसे उनके आलोचकों को एक मौन जवाब माना गया। जानें पंजाबी सिंगर काका ने सांग पर क्या कहा अच्छा म्यूजिक, मुझे इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती पंजाबी सिंगर काका ने कहा कि वैसे लॉलीपॉप गीत के म्यूजिक में उनको कोई बुराई नजर नहीं आती। टोनी कक्कड़ ने इसका अच्छा म्यूजिक बनाया है। अच्छी मार्केटिंग के दम पर गीत सुना जा रहा है। काका ने कहा कि टोनी कक्कड़ ने 4 दिन पहले बहुत अच्छे लिरिक्स वाला 4 दिन सांग भी रिलीज किया है, लेकिन इसे बहुत कम लोगों ने ही सुना। म्यूजिक इंडस्ट्री में पहले भी ऐसे गीत आए हैं, ये कोई पहली बार नहीं है। वैसे ट्रोलर कुछ भी कर लें टोनी कक्कड़ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। टोनी तारीफ-बेइज्जती की चिंता नहीं करते काका ने कहा- टोनी में एक खूबी बहुत अच्छी है कि वो न तो तारीफ की चिंता करता है और न ही बेइज्जती की। काका ने इस कैटेगरी के सांग ताकी-ताकी का भी जिक्र किया। इसके साथ ही इंस्टा स्टोरी पर नेहा कक्कड़ के गीत की तर्ज पर बने अन्य गीत की स्टोरी भी लगाई। बता दें कि टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने कैंडी शॉप टाइटल से कोलेबोरेशन की है।
'जल्द ही अंकिता भंडारी के परिवार से मिलूंगी':उर्मिला सनावर बोलीं- उत्तराखंड सरकार ने मुझे मैसेज भेजा, भट्ट की वजह से विवाद हुआ
उत्तराखंड के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला राठौर ने दैनिक भास्कर एप से की गई बातचीत में कई बड़े दावे और खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही गुप्त तरीके से अंकिता भंडारी के माता-पिता से मिलेंगी और जरूरत पड़ने पर कोर्ट में भी उनके साथ खड़ी होंगी। इसके साथ ही उर्मिला ने बताया कि जिस ऑडियो के आधार पर उन्होंने भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम का नाम लिया। वो ऑडियो सोशल मीडिया पर डालने से कई पहले वो दुष्यंत को भेज चुकीं थीं। यानि की इस ऑडियो के बारे में दुष्यंत पहले से ही जानते थे। इसके अलावा बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को पति पत्नी के बीच उपजे विवाद का कारण बताया। सबसे बड़ा दावा करते हुए उन्होंने कहा- मुझे सरकार की तरफ से भी मैसेज आया है, मुझसे कहा गया है कि मैं एक वीडियो बनाकर अपनी टर्म एंड कंडीशन बता दूं कि आखिर मैं सरकार से क्या चाहती हूं। अब सवाल जवाब में पढ़िए उर्मिला सनावर से पूरी बातचीत रिपोर्टर: अंकिता मर्डर केस को तीन साल हो गए हैं, लेकिन अब इसपर खुलासे क्यों, जब आपको पहले से ही पता था तो पहले क्यों नहीं बताया ये सबकुछ? उर्मिला: मैं 10 साल से मुंबई में रह रही हूं और 4 साल पहले ही मेरी शादी सुरेश राठौर के साथ हुई, लेकिन अंकिता भंडारी हत्याकांड के बारे में मुझे ये नई चीजें इस करवाचौथ पर ही पता चलीं। मेरी अपने पति सुरेश राठौर के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था। इसी बीच भाजपा राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत गौतम के बारे में बात होने लगी। तब राठौर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र किया और उन्होंने कहा की "तुझे पता है कि वो गट्टू तेरा भाई"। रिपोर्टर: आप जिस ऑडियो की बात कर रही हैं वो अगर सही है तो क्या आप परिवार के साथ कोर्ट में उसे रखेंगी और परिवार को न्याय दिलाने में मदद करेंगी? उर्मिला: इस समय तो मैं काफी व्यस्त हूं, लेकिन हां सबसे पहली बात ऑडियो की मैंने फोरेंसिक जांच भी करवा ली है। रिपोर्ट एकदम सही आई है। बाकी रही बात परिवार के साथ खड़े होने की तो, देखिए मेरे आगे पीछे है ही कौन? जरूरत पड़ी तो मैं परिवार के साथ कोर्ट में खड़ी मिलूंगी। मुझे समय मिलेगा तो मैं गुप्त तरीके से परिवार से भी मिलूंगी। रिपोर्टर: ऑडियो वायरल करने के बाद आपसे किसी ने संपर्क करने की कोशिश की? या कोई धमकी वगैरह मिली? उर्मिला: जब सबसे पहले लाइव आकर मैंने पहली बार गट्टू का जिक्र किया था तो उसके बाद सुरेश ने किसी के माध्यम से मुझे वीडियो कॉल किया था, जो करीब 1 घंटे की थी। उसमें सुरेश ने कहा था कि वो आज भी मुझे चाहते हैं, जो हो गया सो हो गया, अब सब कुछ खत्म कर दूं, लेकिन मैं रुकी नहीं। मैं इस बार उनकी बातों में नहीं आई। रिपोर्टर: क्या लगता है आपको कि उन्होंने आपसे क्यों संपर्क किया होगा? उर्मिला: ये फोन इसलिए आया होगा, क्योंकि दुष्यंत गौतम और सुरेश राठौर दोनों एक हो गए होंगे। इनकी आपस में बात हुई होगी, लेकिन जब मैंने नाम का खुलासा कर दिया तो फिर वो समझ गए कि ये अब चुप बैठने वाली नहीं है, इसीलिए अब मुझे कांग्रेसी कह रहे हैं। रिपोर्टर: सुरेश राठौर और आपके बीच विवाद हुआ क्यों, इसकी शुरुआत कहां से हुई? उर्मिला: हमारे बीच विवाद महेंद्र भट्ट के एक प्रपोजल के कारण हुआ था। दरअसल, भट्ट ने मुझे हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने की बात कही थी। जबकि मेरा एक भी दस्तावेज उत्तराखंड का नहीं है क्योंकि, मैं तो उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूं। लेकिन सुरेश को लगा की मैं तो मंत्री भी रह चुका हूं ऐसे में इससे ऐसा कैसे कहा जा सकता है। इसी बात को लेकर हमारे बीच विवाद शुरू हुआ था। रिपोर्टर: आप वैसे अभी हैं कहां? उर्मिला: देखिए इस वक्त मैं अंगारों पर चल रही हूं। 4 दिन पहले ही पुलिस मेरे उत्तरप्रदेश के सहारनपुर वाले घर में आई थी वो भी रात को। जिसके बाद में मैं किसी को नहीं बता रही हूं की मैं कहा हूं, और कहां शूटिंग कर रही हूं। हालांकि सरकार की तरफ से मुझे एक मैसेज जरूर मिला है। मुझसे कहा गया है कि मैं एक वीडियो बनाकर ये बता दूं कि आखिर में सरकार से चाहती क्या हूं। इसपर में कुछ लोगों से बात करके काम कर रही हूं। ------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... अंकिता हत्याकांड में BJP के पूर्व सांसद का नाम आया:कांग्रेस बोली- सबूत छिपा रही सरकार, दिल्ली में दिखाया सनावर का VIDEO उत्तराखंड का चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी और टीवी एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने फेसबुक पर लाइव आकर इस केस में भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम और यमकेश्वर ब्लॉक से पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ के शामिल होने का दावा किया है।(पढ़ें पूरी खबर)
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 




















