जेफरी एपस्टीन की फाइलों से सामने आए एक नए पत्र ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है। इस पत्र में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का परोक्ष रूप से जिक्र किया गया है, जिसे अब अमेरिकी न्याय विभाग ने पूरी तरह से फर्जी करार दिया है।
क्या है पूरा विवाद?
सामने आए एक हस्तलिखित पत्र में दावा किया गया था कि एपस्टीन ने साल 2019 में यौन अपराधी लैरी नासर को एक संदेश लिखा था। इस पत्र में एपस्टीन ने 'युवा लड़कियों के प्रति प्यार' की बात की थी और लिखा था कि हमारे राष्ट्रपति भी युवा, आकर्षक लड़कियों के प्रति हमारे प्यार को साझा करते हैं। चूंकि यह पत्र अगस्त 2019 का बताया जा रहा है जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति थे, इसलिए विपक्ष और सोशल मीडिया पर इसे लेकर ट्रंप की आलोचना शुरू हो गई।
न्याय विभाग की सफाई
विवाद बढ़ता देख अमेरिकी न्याय विभाग और एफबीआई ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि यह पत्र पूरी तरह नकली है। विभाग ने इसके पीछे कई कारण बताते हुए एक्स पर लिखा, 'पत्र पर पोस्ट ऑफिस की मुहर एपस्टीन की मौत के तीन दिन बाद की है। पत्र वर्जीनिया से मेल किया गया था, जबकि एपस्टीन उस समय न्यूयॉर्क की जेल में बंद था। पत्र पर वापसी का पता और कैदी नंबर जैसी जरूरी जानकारी गायब है।'
न्याय विभाग ने आगे लिखा, 'सिर्फ इसलिए कि कोई दस्तावेज विभाग द्वारा जारी फाइलों में शामिल है, इसका मतलब यह नहीं है कि उसके अंदर किए गए दावे सच हैं।'
डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप ने इन फाइलों के सार्वजनिक होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वे इन दस्तावेजों को जारी करने के पक्ष में नहीं थे, क्योंकि इससे उन निर्दोष लोगों की साख खराब होने का डर है जो सालों पहले सामान्य तौर पर एपस्टीन से मिले थे।
कौन था जेफरी एपस्टीन?
जेफरी एपस्टीन एक अमेरिकी अरबपति था जिस पर नाबालिग लड़कियों की सेक्स ट्रैफिकिंग का गंभीर आरोप था। अगस्त 2019 में जेल के अंदर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या माना गया।
Continue reading on the app
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जो 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में पूरी तरह से तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहेगा। कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ, जो नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह तीसरे एडिलेड टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, ने कहा कि मेजबान टीम ने अभी तक चौथे एशेज टेस्ट के लिए अपनी अंतिम प्लेइंग इलेवन तय नहीं की है।
स्मिथ ने कहा कि चयनकर्ता कल सुबह एमसीजी की पिच पर एक बार फिर से नजर डालना चाहते हैं, ताकि वे अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण की अंतिम संरचना तय कर सकें। ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर और वापसी करने वाले तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन अंतिम दो स्थानों के लिए दावेदार हैं। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ की कान की अंदरूनी समस्या से उबरकर टीम की कप्तानी संभालने से जोश इंग्लिस को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एडिलेड में मिले आखिरी क्षणों में जीवनदान मिलने के बाद 82 और 40 रन बनाकर अपनी जगह पक्की कर ली है।
यह इस सीरीज में दूसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने सभी तेज गेंदबाजों को चुना है। डॉगेट और नेसर दोनों ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे डे-नाइट टेस्ट में हिस्सा लिया था, जिसमें नेसर ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे।
अगर बॉक्सिंग डे पर नेसर को चुना जाता है, तो यह उनका पहला रेड-बॉल टेस्ट मैच होगा, इससे पहले उन्होंने तीनों टेस्ट पिंक-बॉल फॉर्मेट में खेले हैं। कमिंस को मेलबर्न टेस्ट के लिए आराम दिया गया है, क्योंकि वे हाल ही में पीठ की चोट से उबरकर लौटे हैं। कप्तान के 4 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट में खेलने की संभावना है।ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज में 82 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन
Continue reading on the app