Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे टक्कर में मारे गए 11 लोगों की डीएनए से पहचान हुई
इस महीने की शुरुआत में मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहनों की आपस में हुई टक्कर में मारे गए 16 अज्ञात व्यक्तियों में से 11 की डीएनए जांच के जरिए पहचान कर ली गई है और उनके शव, परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
महावन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, 16 दिसंबर को कई बसों और कारों की टक्कर तथा आग लगने की घटना में मारे गए लोगों की पहचान के लिए रिश्तेदारों के रक्त के नमूने लिए गए थे।
जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी ने कहा कि सभी 16 अज्ञात पीड़ितों के रिश्तेदारों ने स्वास्थ्य विभाग को अपने रक्त के नमूने दिए थे जिसके बाद डीएनए का मिलान किया गया। अभी तक 11 पीड़ितों की पहचान की पुष्टि हुई है और इनके शव परिजनों को सौंपे गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि जहां कई परिवार इन शवों को अंतिम संस्कार के लिए अपने गृह जनपद ले गए, कुछ लोगों ने मथुरा में यमुना नदी के घाट पर ही अंतिम संस्कार कर दिया। पांच बस यात्रियों की पहचान अभी की जानी बाकी है।
इस भयावह आग में 19 यात्रियों की मृत्यु हो गई थी। शुरुआत में केवल तीन पीड़ितों की पहचान की जा सकी, जबकि अन्य गंभीर रूप से जले यात्रियों की आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
Delhi Airport पर कोहरे के कारण 16 उड़ानें रद्द
कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को कम से कम 16 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि कई अन्य उड़ानें विलंबित हुईं।
एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 11 आगमन और पांच प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर कई अन्य उड़ानों के आगमन एवं प्रस्थान में विलंब हुआ।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi























