Responsive Scrollable Menu

Hero Vida V1: Hero का प्रीमियम, फीचर्स, रेंज और परफॉर्मेंस वाला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Vida V1 Hero MotoCorp का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे खासतौर पर शहर में रोज़ाना चलने वालों को ध्यान ...

Continue reading on the app

‘मृतक वोटर’ सबसे ज्यादा जबलपुर में...भोपाल-इंदौर में ज्यादा नाम कटे:8.65 लाख वोटर्स को जारी होंगे नोटिस, बुरहानपुर में एक ही वोटर के कई जगह नाम

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के ड्राफ्ट प्रकाशन के साथ ही मध्य प्रदेश की मतदाता सूची से जुड़ी पूरी तस्वीर साफ हो गई है। ड्राफ्ट के मुताबिक मृत मतदाताओं की संख्या के मामले में जबलपुर सबसे आगे है। यहां 51 हजार 357 वोटर्स के नाम लिस्ट में थे, जिनकी मौत हो चुकी है। जबकि एक से अधिक स्थानों पर नाम दर्ज होने यानी मल्टीपल एंट्री में बुरहानपुर ने बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया है। 23 हजार 594 वोटर्स के नाम एक से अधिक जगह पर दर्ज हैं। वहीं इंदौर और भोपाल में सबसे अधिक मतदाताओं के नाम कटे हैं और वोटर शिफ्टिंग के मामलों में भोपाल प्रदेश में अव्वल रहा। एसआईआर के प्रारंभिक चरण में राज्य में कमजोर या धीमे नेटवर्क वाले क्षेत्रों की पहचान की गई। ऐसे क्षेत्रों के बीएलओ को मजबूत नेटवर्क वाले स्थानों पर जमा होकर गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की सुविधा प्रदान की गई, जिससे काम समय पर पूरा किया जा सके। चुनाव आयोग के मुताबिक, ड्राफ्ट में प्रदेश के 42.74 लाख वोटर्स बाहर हो गए हैं। प्रदेश में 8 लाख 65 हजार 832 ऐसे मतदाता हैं, जिनसे आयोग संपर्क नहीं कर पाया। इनका डेटा 2003 की एसआईआर सूची से मिलान नहीं हुआ। आज बुधवार से प्रदेश के 8.65 लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस जारी होंगे। उन्हें चुनाव आयोग के तय 11 दस्तावेजों को बीएलओ के समक्ष पेश करना होगा। इसके आधार पर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ सकेगा। सबसे अधिक वोटर भोपाल में हुए शिफ्ट प्रदेश में सबसे अधिक 2 लाख 86 हजार 661 वोटर भोपाल में शिफ्ट हुए हैं। इसके बाद इंदौर में 1 लाख 97 हजार 898, ग्वालियर में 1 लाख 48 हजार 273, जबलपुर में 1 लाख 15 हजार 437 और सागर में 80 हजार 901 वोटर शिफ्ट होना पाए गए हैं। सभी जिलों को मिलाकर कुल शिफ्टेड वोटर्स की संख्या 22 लाख 78 हजार 393 है। दूसरी ओर एबसेंट वोटर्स की रिपोर्ट से पता चलता है कि इंदौर में सबसे अधिक 1 लाख 75 हजार 424 मतदाता अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद भोपाल में 1 लाख 1 हजार 503, जबलपुर में 66 हजार 678, ग्वालियर में 61 हजार 520 मतदाता एबसेंट मिले हैं। सभी जिलों में एबसेंट वोटर्स का आंकड़ा 8 लाख 42 हजार 677 है। मृत वोटर्स की लिस्ट में जबलपुर सबसे ऊपर प्रदेश के जबलपुर जिले ​​​​​​में ​सबसे ज्यादा 51 हजार 357 वोटर्स मिले हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। इंदौर में 43 हजार 741, सागर में 36 हजार 467, भोपाल में 33 हजार 791, धार में 27हजार 943 वोटर्स की मृत्यु होना पाया गया है। ग्वालियर में 27 हजार 852 और उज्जैन में 27 हजार 851 वोटर की मृत्यु हो गई है। सभी जिलों को मिलाकर डेड कैटेगरी वाले वोटर्स की संख्या 8 लाख 46 हजार 184 है। दूसरी ओर इंदौर जिला नो मैपिंग वाले मतदाताओं में 1 लाख 33 हजार 696 वोटर्स के साथ आगे है। भोपाल में 1 लाख 16 हजार 925, जबलपुर में 69 हजार 394, ग्वालियर में 68 हजार 540 और उज्जैन में 48 हजार 35 मतदाताओं के नाम नो मैपिंग कैटेगरी में शामिल किए गए हैं। सभी जिलों में यह संख्या 8 लाख 65 हजार 832 है। मल्टीपल एंट्री में बुरहानपुर ने बड़े शहरों को पीछे छोड़ा एक से अधिक स्थानों पर वोटर के नाम एंट्री होने के मामले में छोटे जिले बुरहानपुर ने बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया है। यहां 23 हजार 594 वोटर्स के नाम एक से अधिक स्थान पर दर्ज मिले हैं। वहीं इंदौर में 22 हजार 808, धार में 14 हजार 198, भोपाल में 14 हजार 171, उज्जैन में 14 हजार 100, जबलपुर में 13 हजार 869, सागर में 10 हजार 160 और ग्वालियर में 8 हजार 893 वोटर्स के नाम मल्टीपल एंट्री में पाए गए हैं। नाम जुड़वाने और दावे आपत्ति की प्रक्रिया भी शुरू मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने बताया कि जो युवा मतदाता 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे ऑफलाइन या ऑनलाइन अपना नाम जुड़वा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट Voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म- 6 भरना होगा। इसके साथ ही ऑफलाइन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। इधर, एसआईआर ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति की प्रक्रिया चलेगी। इस अवधि में वास्तविक मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं या आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। SIR में 5.31 मतदाताओं के गणना पत्रक मिले कुल 5 करोड़ 74 लाख 6 हजार 143 मतदाताओं में से 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार 983 मतदाताओं के गणना पत्रक आयोग को मिले। इस कारण से काटे नाम, अभी भी जोड़ने का है मौका संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएस जादौन ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, उसके पीछे प्रमुख कारण हैं, लेकिन अगर कोई आयोग के तय दस्तावेज दे देता है तो उनके नाम जोड़े भी जा सकेंगे। वास्तविक और योग्य मतदाताओं के नाम दावा एवं आपत्ति अवधि 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026 के दौरान फिर मतदाता सूची में जोड़े जा सकते हैं। मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर जिनके नाम पाए जाएंगे उन मतदाताओं का नाम केवल एक स्थान पर ही रखा जाएगा। नाम काटे जाने के ये ये हैं प्रमुख कारण दो आसान तरीकों से जांचिए अपना नाम 23 दिसंबर को लिस्ट जारी होने के बाद आप दो आसान तरीकों से अपना नाम जांच सकते हैं। नाम 2003 की लिस्ट में था, पर 2025 की ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है- आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ड्राफ्ट लिस्ट फाइनल नहीं होती। यदि आपका नाम पुरानी सूची में था, लेकिन अब नहीं है तो इसका मतलब है कि सत्यापन के दौरान किसी कारण (जैसे पते पर न मिलना, डुप्लीकेसी या तकनीकी गलती) से आपका नाम हटा दिया है। अपना नाम दोबारा जुड़वाने के लिए दावा कर सकते हैं। इसके लिए फॉर्म-6 भरना होगा। यह फॉर्म ऑनलाइन Voter Helpline App के माध्यम से या ऑफलाइन अबीएलओ को जमा कर सकते हैं। यह खबर भी पढ़ें... एमपी की वोटर लिस्ट से कटे 42.74 लाख नाम मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) की ड्राफ्ट लिस्ट जारी हो चुकी है। मंगलवार दोपहर 1:30 बजे पॉलिटिकल पार्टियों की बैठक के बाद इलेक्शन कमीशन ने इसे जारी किया। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

  Sports

ईशान किशन का 'तूफानी' शतक, 33 गेंदों में ठोके 100 रन, रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने बुधवार को अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में कर्नाटक के खिलाफ झारखंड की ओर से 33 गेंदों में शतक जड़ा। किशन का तूफानी शतक लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है, जो बिहार के कप्तान साकिबुल गनी के अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाए गए 32 गेंदों के रिकॉर्ड शतक से सिर्फ एक गेंद पीछे है। साकिबुल गनी ने भी बुधवार को ही यह शतक बनाया था।
 

इसे भी पढ़ें: BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!


पिछले हफ्ते ही, झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलाने के कुछ ही दिनों बाद, किशन को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापस बुलाया गया था। किशन का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 517 रन बनाए हैं, जिसमें हरियाणा के खिलाफ फाइनल में मैच जिताने वाला शतक भी शामिल है। कर्नाटक के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने मात्र 39 गेंदों में 125 रन बनाए, जिसमें सात चौके और 14 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 320.51 रहा।

कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। झारखंड की पारी की शुरुआत लड़खड़ा गई, सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह मात्र आठ रन बनाकर आउट हो गए। शुभ शर्मा भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए, श्रेयस गोपाल ने उन्हें 15 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। शिखर मोहन ने 44 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन अभिलाष शेट्टी ने उन्हें 24वें ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद विराट सिंह और कुमार कुशाग्रा ने झारखंड की पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। कुशाग्रा 63 रन बनाकर गोपाल के हाथों आउट हो गए।
 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप


सिंह भी जल्द ही पवेलियन लौट गए, उन्होंने सिर्फ 68 गेंदों में 88 रन बनाए थे। किशन ने 33 गेंदों में शतक लगाकर झारखंड की पारी को अंतिम रूप दिया, जिससे झारखंड ने अपने 50 ओवरों में 412-9 का स्कोर बनाया।
Wed, 24 Dec 2025 14:52:45 +0530

  Videos
See all

Bulldozer Action in Bareilly: जहां प्लानिंग वहां चला बुलडोजर | Bareilly | Tauqeer Raza #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T09:20:00+00:00

Navneet Rana Statement: '4 बीवियां-19 बच्चे' - किस मौलाना पर भड़क उठीं नवनीत राणा ? | Bangladesh #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T09:19:20+00:00

Unnao Rape Case: Kuldeep Singh Sengar की जमानत पर भड़क उठीं Yogita Bhayana | Delhi High Court #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T09:15:05+00:00

Navneet Rana Statement:नवनीत राणा का मौलानाओं पर बड़ा हमला| Bangladesh #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T09:22:13+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers